नई दिल्ली।मोदी 18 लाख पुलिसकर्मियों को करेंगे एसएमएस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर केे सभी डीजीपी से कांस्टेबल तक सीधे संवाद करना चाहते हैं। इसके लिए वह गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर के 18 लाख पुलिसकर्मियों को एसएमएस करेंगे और बधाई देंगे।
हाल ही में गुजरात के कच्छ में हुई सभी राज्यों के डीजीपी के साथ हुई कॉन्फ्रेंस में मोदी ने यह इच्छा जताई थी। मोदी ने कहा था कि देशभर के सभी पुलिसकर्मियों के नंबर की लिस्ट जरूरी है।
उन्होंने सभी डीजीपी से 26 जनवरी से पहले लिस्ट भेजने को कहा था। मोदी का कहना है कि अगर किसी थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करती है तो वे उस थाने में फोन कर या मैसेज कर बधाई देना चाहते हैं।
मोदी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए सभी थानों का नंबर पीएमओ भेजने की कवायद शुरू हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें