मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में कृषि आधारित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की रखी मांग



सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में कृषि आधारित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की रखी मांग
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान क्षेत्र में कृषि आधारित प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग रखी।

सांसद पटेल ने वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से प्रश्न करते हुए कहा कि देश का सर्वाधिक इसबगोल एवं जीरे का उत्पादन लोकसभा क्षेत्र जालोर-सिरोही में होता हैं, जहां इसबगोल की भूसी और जीरे सहित विभिन्न मसालों के उत्पादकों के संवर्धन एवं प्रतिनिधित्व हेतु किसी अन्तर्राष्ट्रीय एजेन्सी की सहायता लेना का प्रस्ताव हैं। सरकार इसबगोल एवं जीरे सहित विभिन्न उत्पादकों को सीधे बाजार में लाने के उपाय खोजने हेतु कोई प्रयास किया जा रहा हैं।

सांसद पटेल के सवाल का जबाब देते हुए राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बताया कि उत्पादकों के सफाई, ग्रेडिंग, छंटाई, पिसाई, पैकिंग एवं भण्डारण आदि के लिए सामान्य प्रसंस्करण सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किसान समुदाय के हित के लिए देश में प्रमुख मासाला उत्पादन एवं बाजार केन्द्रों में मसाला पार्क स्थापित किये गए हैं। मसाला बोर्ड पार्क में सामान्य बुनियादी सुविधाओं का विकास करता हैं तथा पंजिकृत मसाला निर्यातकों को उनकी प्रसंस्करण ईकाईयों की स्थापना करने के लिए उपलब्ध भूमि को पट्टे पर देता हैं। ऐसी सुविधाएं निर्यातकों एवं व्यापारियों का किसानों से सीधा संपर्क स्थापित करती हैं तथा कच्ची सामग्री की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहयोग करती हैं।

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण ने सांसद पटेल की मांग पर संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में इसबगोल, जीरा, सरसों, मिर्च, टमाटर, आलू आदि से संबंधित प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें