मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

स्वर्णनगरी में वंडर सीमेंट ने सरपंच अभिनंदन समारोह का किया आयोजन



वंडर सीमेंट की बिजनेस पार्टनर बनी सुंधा माता मोटर्स

स्वर्णनगरी में वंडर सीमेंट ने सरपंच अभिनंदन समारोह का किया आयोजन


जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर में सुंधा माता मोटर्स प्राईवेट लिमिटेड अब वंडर सीमेंट का बिजनेस पार्टनर बन गया है और अब जिलेभर में वंडर सीमेंट और अधिक सुविधा से उपलब्ध हो पाएगी। इसी उपलक्ष में स्वर्णनगरी के गांधी कालोनी स्थित एसकेएसएस प्लाजा में सरपंच अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वंडर कंपनी के उप महाप्रबंधक राकेष धारीवाल, टेक्नीकल इंजीनियर मनीष चैधरी, मार्केटिंग मैनेजर अमित विष्नोई, सुंधा माता मोटर्स के दिनेषपालसिंह, रामचन्द्रसिंह सहित जिलेभर से आए गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सरपंच अभिनंदन समारोह के अवसर पर वंडर सीमेंट से आए प्रतिनिधियों ने सीमेंट की गुणवत्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रदेष की प्रतिष्ठित फर्म आर के मार्बल के उत्पादन वंडर सीमेंट को लगातार मिल रही सफलता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि करीबन चार से बाजार में आने के बाद वंडर सीमेंट की बिक्री का ग्राफ लगातार बढता ही जा रहा है। चित्तौडगढ के निम्बाहेडा में बनी फैक्ट्री में उच्च स्तर की सीमेंट का निर्माण किया जाता है। प्रतिदिन 1.8 लाख बेग व प्रतिवर्ष 6.5 करोड बैग का उत्पादन कर वंडर सीमेंट ने सीमेंट उधोग में उंची छलांग लगाई है। वंडर सीमेंट के निर्माण के दौरान रोबोटिक प्रणाली का प्रयोग कर क्वालिटी कंट्रोल किया जाता है। इस अवसर पर सुंधा माता मोटर्स के रामचन्द्रसिंह ने भी वंडर सीमेंट की उपयोगिता के बारे में बताया और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता को देखते हुए वंडर सीमेंट का प्रयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर सुंधा माता मोटर्स के दिनेषपालसिंह ने जिले भर से आए सरपंचों का आभार जताया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य मालमसिंह, युवा समाजसेवी शेषपालसिंह, भूरसिंह, खटन खां, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष आम्बसिंह, गेमरसिंह गोगादे, मंडाई सरपंच कमलसिंह, खेतसिंह, जुगतसिंह सोढा, करम अली खान डेढा, टीकमसिंह राजपुरोहित, हुकमसिंह, चुतराराम प्रजापत, डा. अषोक, लीलाधर दैया, विकास व्यास, मूलषंकर पुरोहित, कुम्पसिंह सोढा, फूषे खां, नरपतसिंह सलखा, तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली, सावन खां, सवाईलाल सेन, बाबूराम सियाम्बर, भरतसिंह मोकला, दलपतसिंह सत्तो सहित जिले भर से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें