गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

जैसलमेर प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने रीवड़ी गांव में ली ग्रामसभा

जैसलमेर प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने रीवड़ी गांव में ली ग्रामसभा
जैसलमेर 17 दिसम्बर/ जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री माननीय अमराराम चैधरी ने अपनी जैसलमेर एक दिवसीय यात्रा के दौरान रीवड़ी गांव में ग्रामसभा ली। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी , स्वरुपसिंह हमीरा तथा जिला कलक्टर जैसलमेर विष्वमोहन शर्मा तथा जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ जयसिंह तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

राजस्व मंत्री ने ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने को कहा। उन्होंने जिले को स्वच्छ भारत मिषन के तहत ग्रामपंचायत को शत प्रतिषत शौचमुक्त करने की आवष्यकता प्रतिपादित की।

प्रभारी मंत्री ने ग्राम सभा के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए आह्वान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने इस अवसर पर ग्रामीणजनों से इस योजना के शीघ्र क्रियान्वयन पर विषेष जोर दिया। मुख्य मंत्री जल स्वावलम्बन के नोडल अधिकारी भागीरथ विष्नोई ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस योजनान्तर्गत दो तालाबों का चयन किया गया हैं जिसमें से एक तालाब के पानी का उपयोग मानव पेयजल के लिए और दूसरे तालाब का सदुपयोग पषुधन के लिए किया जाएगा। इसके लिए पंचायत की सुदूर ढांणियों में ढ़ाई लाख लीटर पानी क्षमता के दस टांके बनाए जाएगें। ग्रामसभा के अंत में विकास अधिकारी पंचायत समिति लादूराम विष्नोई ने सभी का आभार प्रकट किया। ग्राम सभा में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

जैसलमेर बोलेरों लूट की वारदात का पर्दाफास,02 लूटरे गिरफतार कर बोलेरों गाडी की बरामद



जैसलमेर बोलेरों लूट की वारदात का पर्दाफास,02 लूटरे गिरफतार कर बोलेरों गाडी की बरामद



जैसलमेर  पोकरराम पुत्र नैणाराम जाति प्रजापत निवासी गोमोणियो की ढाणी (फलसुण्ड)ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोट इस आषय कि पेष कि की दिनाक 11.12.15 को दो अज्ञात लोगो द्वारा मेरी बोलेरो गाडी के किराये पर ले जाने का कहकर थोडी दुरी पर ले जाकर मुझे नीचे गिराकर मेरी बोलेरो केम्पर को लुट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसुण्ड में लूट का प्रकरण दर्ज कर माल मुलिजमान की तलाश शुरू की गई तथा घटना की सुचना उच्चाधिकारियों को दी गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत पोकरण नानकसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड गिरधरसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक विषेष टीम हैड कानि. सुरेश विश्नोई कानि. किशन कुमार, तुलछाराम, रणजीतसिंह, सत्यनारायण, मानाराम, आईदानराम एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर मुकेश बीरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गठित की जाकर लूटरों की तलाश पुुलिस थाना फलसुण्ड एवं अन्य थाना क्षेत्र व जोधपुर क्षेत्र में की गई। दौराने तलाशी थानाधिकारी गिरधरसिह उनि को मिली मुखबीर इतलानुसार विभिन्न जगहों की तलाशी की गई तथा अनुसंधान में आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए विभिन्न पहलूओं का विषलेषण कर कडी से कडी मिलाते हुए संदिग्धों की पहचान की गई तथा थानाधिकारी के मुखबीर इतलानुसार रेवन्ताराम पु भैराराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी सेवरला (चादसमा) थाना देचु व रामप्रकाश पुत्र मेहाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी साथीन थाना पीपाडशहर जिला जोधपुर को दस्तयाब कर गुप्त रूप से पुछताछ करने पर जूर्म दोनों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। रेवन्ताराम की इतला पर बोलेरो गाडी चादसमा गोचर भुमि से बरामद की तथा प्रार्थी का मोबाईल मुल्जिम रामप्रकाश की इतला से उसके ही कृषि बेरा से बरामद किया गया। इनकी गिरफतार से अन्य बारदातो के बारे मे तथा गाडी की स्टेपनी टायर बफर के बारे मे पुछताछ की जा रही है।




’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’





















बालोतरा। मरूगंगा लूणी नदी को प्रदुषण से राहत दिलाने की मांग।



बालोतरा। मरूगंगा लूणी नदी को प्रदुषण से राहत दिलाने की मांग।



ओम प्रकाश सोनी बालोतरा। प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने उपखंड अधिकारी व् प्रदुषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन देकर मरूगंगा लूणी नदी में बढ़ रहे रासायनिक प्रदुषण को बंद करवाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी ने बताया कि समिति द्वारा पिछले सात दिनों से आर पी सी बी बालोतरा के अधिकारियो को ज्ञापन देकर टेक्सटाइल यूनिट्स द्वारा एन जी टी के आदेश को ताक पर रखकर फैलाये जा रहे रासायनिक प्रदुषण के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। समिति टेक्सटाइल उद्योग में प्रदुषण के मानको की पालना करवाने की मांग भी प्रदुषण नियंत्रण मंडल के स्थानीय अधिकारियो से कर रही है पर आर पी सी बी के स्थानीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। विभाग द्वारा किसानो की समस्याओ पर ध्यान नहीं दिए जाने से किसान आहत है।

समिति ने ज्ञापन में बताया की समय रहते प्रदुषण नियंत्रण मंडल ने प्रदुषण को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो किसानो को आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।

चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा,खारोडिया,बिठूजा,गांधीपुरा आदि में अवैध रूप से धुपाई इकाइयों का सञ्चालन हो रहा है।

जैसलमेर 18 से 20 तक अटल सेवा केन्द्रों पर लगेंगे आधार कैम्प,प्लास्टिक एवं पोलीथिन मुक्त महारैली का आयोजन षुक्रवार को



जैसलमेर 18 से 20 तक अटल सेवा केन्द्रों पर लगेंगे आधार कैम्प,प्लास्टिक एवं पोलीथिन मुक्त महारैली का आयोजन षुक्रवार को
जैसलमेर 17 दिसम्बर/ जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा के निर्देशानुसार पंचायत समिति जैसलमेर के अमर सागर, जवाहरनगर, पारेवर, मोहनगढ़, नाचना ग्राम पंचायतों, सम पंचायत समिति के कोटडी, हरनाऊ, झिंनझिनयाली ग्राम पंचायतों तथा सांकड़ा पंचायत समिति के पनासर, राजगढ़, ऊंजला ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आधार कैम्प लगवाये जा रहे है। सम्बंधित ग्रामवासियों से अनुरोध है कि पेंशनधारी, नरेगा मजदूर तथा राशन कार्डधारक जिनके आधार कार्ड नहीं बने है वे इस कैम्प का लाभ उठावें ताकि उनको भामाशाह योजना के तहत भुगतान उठाने में परेशानी नहीं हो।

इन कैम्पों की व्यवस्था विकास अधिकारी की देखरेख में ग्राम सेवक करंेगे। श्री मनोज बिश्नोई, प्रोग्रामर पंचायत समिति जैसलमेर/सम ने बताया कि जिन ग्रामवासियों ने आधार नामांकन नहीं करवाया है वे अपने सम्बंधित दस्तावेज लेकर अटल सेवा केन्द्र से आधार नामांकन बनवा सकता है।

---000---

प्लास्टिक एवं पोलीथिन मुक्त महारैली का आयोजन षुक्रवार को

आमजन से इस रैली में अधिकाधिक भाग लेने की की गई अपील

जैसलमेर 17 दिसम्बर/माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देषाुसार स्वर्णनगरी जैसलमेर को बेहतर ढग से प्लास्टिक एवं पोलिथिन मुक्त किये जाने की दिषा में जनजागृति लाने के लिए जिला पर्यावरण समिति जैसलमेर के तत्वाधान मे 18 दिसंबर षुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे एक महारैली का आयोजन रखा गया है।

उपवन संरक्षक एवं सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति जैसलमेर डाॅ ख्याति माथुर ने बताया कि यह महारैली हनुमान सर्किल से गांधी चैक से गोपा चैक होते हुए आसनी रोड होते हुए गडीसर चैराहा तक जाएगी। उन्होने नगर क समस्त नागरिकों/विद्यालय छात्र छात्राओं , स्काउट गाईड, एनजीओ विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारीगण तथा सरकारी विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारियों से अधिकाधिक अपील की गई है िकवे इस रैली मे अपनी भागीदारी निभाकर इस महारैली को सफल बनावें।

---000---

जैसलमेर नगर को पोलिथिन मुक्त करने के संबंध मे अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक
जैसलमेर 17 दिसम्बर/स्वर्णनगरी जैसलमेर मे 18 दिसंबर षुक्रवार को आयोजित की जाने वाली महारैली के सफल आयोजन के संबंध मे जिला अधिकारीगण के मध्य एडीएम कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन रखा गया।

इस बैठक के दौरान उपवन संरक्षक एवं सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति जैसलमेर डाॅ ख्याति माथुर , तहसीलदार धरमराज गुर्जर, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड, जिला षिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कसवा, उपनिदेषक एवं महिला एवं बाल विकास, पर्वतन निरिक्षक उम्मेदाराम चैधरी, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, डाॅ बुनकर, आई लव जैसलमेर के मनीष गज्जा, विमल गोपा, गिरिल भाटीया,गाजी, कूंप सिंह लाॅयन्स कलब के रिषी तेजवानी, उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस रैली मे बडे बच्चो, एनसीसी, स्काउट, आंगनवाडी कार्यकर्ता, नगर परिषद के सफाई कर्मी पर्यावरण समिति के समस्त अधिकारीगण आई लव जैसलमेर के सदस्य एवं सम्पूर्ण टीम को बढ चढकर भाग लेने के लिए विषेष बल दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने नगर के सौन्दर्यकरण को लेकर उसे साफ सूथरा बनाये रखने के लिए प्लास्टिक एवं पालिथिन मुक्त बनाने के दिषा मे सभी के सहयोग की अपेक्षा की। बैठक मे एडीएम ने बताया कि पोलिथिन के कारण गौ धन की मृत्यु तक हो जाती है व षहर मे इसके कारण नाले नालिया मे गंदगी एकत्र हो जाती है। उन्होने सम्पूर्ण नगर को 25 दिसंबर तक आवष्यक रुप से पोेलिथिन मुक्त करवाने का संकल्प दिलाया।

---000---

जैसलमेर, राजस्व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्य मंत्री श्री चैधरी ने गुरुवार को किया प्रर्दषनी का लोकार्पण

जैसलमेर, राजस्व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्य मंत्री श्री चैधरी ने
गुरुवार को किया प्रर्दषनी का लोकार्पण

जैसलमेर, 17 दिसम्बर/जिला प्रभारी मंत्री राजस्व उपनिवेषन पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्य मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने को वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को जैलसमेर पंचायत समिति सभागार में ‘‘सच होते सपने पूरे होते वादे’’ विकास प्रर्दषनी का लोकार्पण किया। विधायक छोटूसिंह भाटी, विधायक षैतान सिंह राठोड, नगर परिषद कविता खत्री, जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार की उपस्थिति में विकास प्रर्दषनी का लोकार्पण किया गया।
प्रभारी मंत्री और अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्जलन कर प्रर्दषनी का षुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य के कैनवास पर विकास के बहुआयाम और जैसलमेर जिले का विकास के पथ पर प्रभावी रुप से अग्रसर होने की अभिव्यक्ति को इस प्रर्दषनी में आकर्षक तरीक से किया गया है। सभी विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रर्दषनी एक अनुठी पहल है एवं नूतन-अभिनव आयामों के साथ अपनी अमिट छाप छोडने में सक्षम है। प्रर्दषनी मे राज्य की विकास की मोड पर रिसर्जेण्ट राजस्थान, मेक इन राजस्थान, राजस्व षिविरों की सफलता, कौषल विकास और यातायात तब और अब, सैनिकों के प्रति समर्पण, विकास का चिंतन, चिकित्सा, षिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के विकास को बखुबी दर्षाया गया है। प्रर्दषनी के दौरान रिसर्जेण्ट 3 मिनिट की फिल्म का एलईडी पर प्रर्दषन किया गया।
प्रर्दषनी मे जैसलमेर जिले के कैनवास पर भारत स्वच्छता मिषन/उजलो जैसाणों, पोलीथिन मुक्ति अभियान, जन सुनवाई, रात्रि चैपाल, आस्था की अभिव्यक्ति, राजस्व षिविर और पर्यटन विकास के विविध पहलुओ को प्रभावी तरीके से प्रदर्षित किया गया है। लोक कलाकारांे द्वारा ढोल थाली के साथ ही अतिथियों के आगमन पर स्वागत किया तथा हर्षिता बल्लाणी एवं हिमानी व्यास ने मंगल तिलक करके अभिनंदन किया। प्रदर्षनी मे विकास के साथ-साथ ही जल स्वालम्बन अभियान की भी विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी की पोस्टर्स एवं वीडियों के माध्यम से भी लाभदायी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विषेष रुप से मिस्टर डेजर्ट भगवान दास माली उपस्थित थें। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, सीईओ जिला परिषद नारायण सिंह चारण, सहित विभिन्न विकास अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारियों सहित विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारी, समाजसेवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस प्रर्दषनी के सफल आयोजन में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद सिंघल, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा, वरिष्ठ लिपिक ओम पंवार, वरिष्ठ सहायककर्मी षिवलाल सेवक, के साथ ही चन्दन गिरि का विषेष योगदान रहा।
प्रभारी मंत्री चैधरी ने आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय भवन का किया लोकार्पण
जिला प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रट परिसर स्थित हाल ही में यहां निर्मित आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय भवन जैसलमेर का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी और पोकरण विधायक षैतान सिंह राठोड विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थें।
लोकार्पण समारोह के अवसर पर पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा, उपखण्ड अधिकारी जय सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह, सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय डाॅ बृजलाल मीणा, समाजसेवी पे्रम सिहं परिहार और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थें। इसके पष्चात राजस्व मंत्री श्री चैधरी ने रामगढ रोड स्थित अमर षहीद सागरमल गोपा आवासीय योजना का भी षिलान्यास किया। इस अवसर पर भी दोनो विधायक, जन प्रतिनिधिगण, एवं यूआईटी के पदाधिकारीगण मौझूद थे।
---000---
आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन षुक्रवार को
जैसलमेर, 17 दिसम्बर/जिले मे आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर षुक्रवार को दोपहर 12 बजे से राजस्थान संपर्क पोर्टल के बारे मे एक प्रषिक्षिण का आयोजन जिला कलक्टर सभागार में रखा गया है।
संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे स्वयं ही इस बैठक में आवष्यक रुप से पूर्ण रिकार्ड सहित नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
---000---


मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान एक संकल्पना के संबंध में जिला स्तरीय बैठक संपन्नजैसलमेर, 17 दिसम्बर/जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री अमराराम चैधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रट सभागार मे ‘‘ मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान एक संकल्पना’’ के संबंध मे जिला स्तरीयगण की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक के अवसर पर भागीरथ विष्नोई अधीक्षक अभियंता जलग्रहण द्वारा पावर पर्जेण्टस के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा इस मंहत्वाकांक्षी योजना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में चयनित गांवों मे इस योजना से संबंधित कार्य समयबद्ध पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये कि इस संबंध मे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य सूचारु रुप से संपादित करें।
इस बैठक के अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी और जनप्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा, पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार, अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ षर्मा, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह तथा सहायक निदेषक डाॅ बृजलाल मीणा के साथ ही इस योजना सें संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचगण जलग्रहण विकास एवं जलदाय विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उपस्थिति अधिकारियों को राज्य सरकार कें निर्देषानुसार सफल क्रियान्वयन एवं बेहतर ढंग से माॅनेटरिंग निर्देष प्रदान किये। उन्होने जैसलमेर को ष्षत प्रतिषत पाॅलिथित मुक्त किये जाने पर विषेष बल दिया तथा इस संबंध मे प्रषिक्षण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियो एव अधिकारियों को पाॅवर आॅफ पर्जेण्टस के माध्यम से जानकारी दी तो इस पर प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने जिला कलक्टर ष्षर्मा के इस अभिनव प्रयास की सराहना की।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से दीनदयाल उपाध्याय ग्रंाम ज्योति योजना में पचास करोड़ पचास लाख की राशि स्वीकृत

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से दीनदयाल उपाध्याय ग्रंाम ज्योति योजना में पचास करोड़ पचास लाख की राशि स्वीकृत 
बाड़मेरः-18 दिसम्बर 

           शिव  विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुशंषा पर सीमावर्ती क्षैत्र के वंचित गांव/ढाणियों के विधुतिकरण से जोड़ने के कार्य हेतु माननीया मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षैत्र के विकास हेतु पचास करोड़ पचास लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है ।

           शिव  विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक शिव के अनुशंषा पर  शिव विधानसभा क्षैत्र के सीमावर्ती क्षैत्र के गांव/ढाणियों जो विधुतिकरण से वंचित है उनकों विधुतिकरण से जोड़ने के लिये दीनदयाल उपाध्याय ग्रंाम ज्योति योजना के अन्तर्गत विधुतिकरण के कार्य के लिये पचास करोड़ पचास लाख रू0 की राशि माननीया मुख्यमंत्री के निर्देश पर उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने जारी की है। उक्त राशि से क्षैत्र के विधुतिकरण से वंचित गांव/ढाणियों के विकास हेतु ढाणियो को विधुतिकरण से जोड़ा जावेगा साथ ही क्षैत्र में नवीन विधुत तंत्र की स्थापना एंव सुदृढीकरण का कार्य सम्पन्न हो सकेगा । इसके लिये विधायक ने माननीय मंत्री महोदय का आभार प्रकट किया है। 

बाड़मेर,जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता देंः नेहरा, अभियान मंे होंगे 174 करोड़ के कार्य



बाड़मेर,जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता देंः नेहरा, अभियान मंे होंगे 174 करोड़ के कार्य
बाड़मेर, 17 दिसंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे जल संरक्षण के कार्याें को प्राथमिकता दें। यह राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसके तहत जलग्रहण क्षेत्र, कलस्टर को इकाई मानते हुए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन क्रियान्वयन की योजना तैयार की जा रही है। जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफे्रस हाल मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की वार्षिक कार्य योजना अनुमोदन संबंधित बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर नेहरा ने कहा कि वार्षिक कार्य योजना मंे इस अभियान के तहत अनुमत कार्याे को ही शामिल किया जाए। इस अभियान मंे संबंधित विभागांे की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समन्वित प्रयासांे से विकास कार्याें का क्रियान्वयन किया जाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 27 जनवरी से कार्य शुरू होंगे। इसके लिए जनवरी माह के प्रथम सप्ताह मंे टेंडर वगैरह की प्रक्रिया संपादित करनी होगी। उन्हांेने कहा कि इस अभियान के तहत गांवांे को जल आत्मनिर्भर बनाते हुए पेयजल का स्थाई समाधान करने की दिशा मंे प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही ग्रामीणांे एवं लाभांवितांे को जल के समुचित उपयोग के बारे मंे जागृत करते हुए जन सहभागिता से कार्य संपादित करवाए जाए।

इस दौरान अधीक्षण अभियंता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक वाटरशेड हीरालाल अहीर ने बताया कि बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियांे के 142 गांवांे मंे 174 करोड़ 6 लाख 48 हजार के जल संग्रहण कार्याें की कार्य योजना तैयार की गई है। उन्हांेने पंचायत समितिवार किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे जिला स्तरीय योजना का अनुमोदन किया गया। इस दौरान उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा योजना सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागांे के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्या-क्या होंगे कार्यः मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जल संग्रहण के कार्य एनीकट, खड़ीन, टांका, पाइप लाइन, जोहड़, मिटटी के चैकडेम, जल संग्रहण ढांचा, फील्ड बंड, अनार के बगीचे, खेत तलाई मय प्लास्टिक शीट के साथ कृषि एवं चारागाह विकास के कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा लघु सिंचाई योजना के कार्य, जल संग्रहण ढांचांे की क्षमता बढाने, पेयजल स्त्रोतांे के सृदृढीकरण, कृत्रिम भू जल पुर्नभरण कार्य, पौधारोपण के साथ फसल एवं उद्यानिकी की उन्नत विधियांे को बढावा देकर व्यवसायिक खेती अथवा आधुनिक खेती को बढावा देने के प्रयास किए जाएंगे।

ग्रामीणांे एवं स्वयंसेवी संस्थाआंे की भागीदारीः मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सीएसआर के तहत स्वयंसेवी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं, गैर आवासी ग्रामीण, आमजन अपनी भागीदारी निभा सकते है। वहीं ग्रामीण अभियान मंे ट्रेक्टर, जेसीबी, सीमेंट, गिटटी, धन एवं श्रम आदि का दान देकर अपना योगदान दे सकते है।

चार वर्ष तक चलेगा अभियानः मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान आगामी चार वर्ष तक चलेगा। इससे प्रदेश के 21 हजार गांव लाभांवित होंगे। इसके तहत चयनित गांव मंे जल की मांग का आंकलन करने के बाद पानी की कमी दूर करने के लिए नए जलसंग्रहण ढ़ाचों के निर्माण के साथ अन्य गतिविधियांे का चयन करते हुए उनको क्रियान्वित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान मंे होंगे 174 करोड़ के कार्य
बाड़मेर, 17 दिसंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियांे की 53 ग्राम पंचायतांे के 142 गांवांे मंे 174 करोड़ 6 लाख 48 हजार रूपए के जल संग्रहण आधारित विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस परियोजना प्रतिवेदन का गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तर पर विचार-विमर्श के बाद अनुमोदन किया गया।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रस्तावित प्रतिवेदन के अनुसार बाड़मेर जिले की बायतू पंचायत समिति के 11 गांवांे मंे 552.83 लाख, बाड़मेर पंचायत समिति के 13 गांवांे मंे 692.52 लाख, रामसर के 4 गांवांे मंे 345.99, चैहटन के 9 गांवांे मंे 822.22 लाख, गडरारोड़ पंचायत समिति के 19 गांवांे मंे 1046.53, धोरीमन्ना के 17 गांवांे मंे 1134.13, धनाउ के 15 गांवांे मंे 1272.43 लाख, सिवाना के 8 गांवांे मंे 1787.92 लाख, कल्याणपुर के 4 गांवांे मंे 880.38 लाख, पाटोदी के 4 गांवांे मंे 1188.27 लाख, बालोतरा के 5 गांवांे मंे 1464.95 लाख, सिणधरी के 7 गांवांे मंे 1611.36 लाख, गिडा के 9 गांवांे मंे 866.75 लाख, गुड़ामालानी के 8 गांवांे मंे 999.21 लाख, सेड़वा के 3 गांवांे मंे 631.01 लाख, शिव के 2 गांवांे मंे 1495.33 लाख, समदड़ी के 4 गांवांे मंे 614.59 लाख के जल संग्रहण कार्य प्रस्तावित किए गए है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत बाड़मेर जिले के 103411.9 हैक्टेयर मंे जल संग्रहण कार्य करवाए जाएंगे।

बाड़मेर, शहीद धर्माराम की वीरांगना को 19 लाख की सहायता सौंपी



बाड़मेर, शहीद धर्माराम की वीरांगना को 19 लाख की सहायता सौंपी
बाड़मेर, 17 दिसंबर। शहीद धर्माराम की पत्नी श्रीमती टिमू देवी को राज्य सरकार की ओर से शहीद के आश्रितांे को देय भूमि, फ्लैट के एवज मंे दी जाने वाले सहायता के रूप मंे 19 लाख रूपए का डिमांड ड्राफ्ट गुरूवार को जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सौंपा। इससे पहले तत्काल सहायता के रूप मंे एक लाख रूपए का डीडी सौंपा गया था।

राज्य सरकार के 1 अप्रैल 2015 से शहीद के आश्रितांे को देय पैकेज के रूप मंे भूमि, फ्लैट के एवज मंे 20 लाख रूपए नकद सहायता देने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत मुख्य मंत्री कार्यालय से भूमि के एवज मंे नकद सहायता राशि 19 लाख का डीडी जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ। इसके बाद गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने शहीद धर्माराम की वीरांगना श्रीमती टिमु देवी को सहायता राशि का डीडी सुपुर्द किया।

उदयपुर| बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए कमरे में जला दी अंगीठी,तीनों बच्चों की दम घुटने से मौत

उदयपुर| बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए कमरे में जला दी अंगीठी,तीनों बच्चों की दम घुटने से मौत



उदयपुर| उदयपुर के भुपालपुरा थाना इलाके के अलीपुरा में दम घुटने से तीन मासुम बच्चों की मौत हो गई। दरअसल तेज सर्दी के चलते परिवार के सदस्यों ने कमरे में तीन बच्चों को सुला कर अंगीठी लगाई और घर को पुरी तरह से बंद कर दिया। अंगिठी को एक स्टूल पर रखा गया| वहीं अंगीठी के गर्म होने के बाद स्टूल ने भी आग पकड़ ली।

3-children-of-the-same-family-died-because-of-suffocation-in-udaipur-54147

रात भर अंगीठी से धुआं निकला और धुएं से दम घुटने के कारण तीन बच्चों की घर में ही मौत हो गई। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो कमरे में धुआं निकलता देखा ऐसे में जब बच्चों को देखा गया तो बच्चे अचेत अवस्था में मिले। परिवार के सदस्यों इसकी सुचना पड़ोस में रहने वाले लोगों को दी| वहीं भुपालपुरा थाना पुलिस भी सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची।



पुलिस बच्चों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीनों बच्चे 12,10 और 8 साल के है। बच्चों की मौत की सुचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया| वहीं पुलिस अब बच्चों के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बडी तादाद में क्षेत्रवासी मौके पर जमा हो गए।

सर्दी हवाओं ने छुड़ाई धूजणी, चौथे दिन भी फतेहपुर में माइनस में पारा

सर्दी हवाओं ने छुड़ाई धूजणी, चौथे दिन भी फतेहपुर में माइनस में पारा


जयपुर| राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। कश्मीर में बर्फबारी से प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है। जहां एक ओर लगातार चौथे दिन भी फतेहपुर में पारा माइनस 0.2 रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वहीं, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पारा गिरने से नक्की झील सहित कई स्थानों पर बर्फ की परतें जम गई।
temperature-recorded-in-minus-since-4-days-in-fatehpur-56444


चूरु में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं जयपुर में भी सर्दी के तेवर तीखे नजर आऩे ले लगे है। जयपुर जिले के जोबनेर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेश के कई इलाकों में अल सुबह से ही कोहरा नजर आ रहा है और कोहरे का सीधा असर हवाई और रेलवे यातायात पर भी पड़ रहा है।



लम्बी दूरी की ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट चल रही है। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों के अलाव तापने का दौर भी जारी है। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि 24 घंटे में प्रदेश के फतेहपुर, माउंटआबू सहित कुछ स्थानों पर तेज सर्दी बढ़ने की संभावना है।

झुंझुनू| हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के पम्प हाऊस में विस्फोट

झुंझुनू| हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के पम्प हाऊस में विस्फोट


झुंझुनू| हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के पम्प हाऊस में विस्फोट होने से हादसा हो गया| हादसे में डयुटी करते दो कर्मचारी घायल हो गए| घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे केसीसी अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया|

explosion-in-hindustan-copper-ltd-pump-house-61554

केसीसी पंप हाऊस में काम करने वाले दो कर्मचारी श्रीनाथ और जयवीर जब पंप नं 5 पर काम कर रहे थे ..तो अचानक वहां बिजली लाईन में फाल्ट होने से धमाका हुआ, जिससे दोनों कर्मचारी झुलस गए| जिनमें श्रीनाथ ज्यादा जलने से गंभीर रूप से घायल हो गया|घायलों को केसीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने श्रीनाथ की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया|

जयपुर। ममेरे भाई ने किया युवती से दुष्कर्म

जयपुर। ममेरे भाई ने किया युवती से दुष्कर्म


जयपुर| राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है| पुलिस के मुताबिक गलता गेट इलाके की एक युवती से पहले तो उसके रिश्ते में चाचा लगने वाले सुनील सारसर ने भाई को जान से मारने की धमकी से हवस का शिकार बनाया|

cousin-brother-raped-his-sister-in-jaipur-15454

सुनील युवती के पिता का ममेरा भाई है और युवती को फ़ोन कर अश्लील बातें किया करता था| आरोपी पेशे एक वेटेनरी डॉक्टर है| युवती इस वारदात से डरी सहमी रहने लगी| इसी बात का फायदा उठाते हुए एक लो फ्लोर बस के कंडक्टर ने भी उससे दोस्ती की और अश्लील क्लिपिंग का हवाला देते हुए अपने फ्लैट पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया|

समदड़ी। नीम हकीम चिकित्सक बन कर रहे लोगों का उपचार

समदड़ी। नीम हकीम चिकित्सक बन कर रहे लोगों का उपचार


रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मूंद रखी हैं आंखें, ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ का खेल चल रहा है लंबे समय से, प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से छोला झाप डॉक्टरों के हौंसले बुलंद

समदड़ी। समदड़ी में झोलाछाप चिकित्सकों का कारोबार बडे पैमाने पर जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे पनप रहा है। झोलाछाप चिकित्सक सभी सरकारी मापदंडों को दरकिनार कर लोगों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा वाकिफ होने के बावजूद इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। विभाग ने चिह्नित करने के बाद गहरी नींद ली और नीम हकीमों को लोगों की जान से खिलवाड़ करने के लिए खुला छोड़ दिया। समदड़ी में एक दर्जन के करीब अवैध प्रक्टिसनर है जो चिकित्सा देने का काम कर रहे है । समदड़ी में अवैध रूप से चिकित्सा का काम करने वाले लोग भोले भाल ग्रामीणों को सभी प्रकार की बीमारियो का इलाज करने का कहकर बरगलाते है और अपनी दुकानदारी चलाते है। कस्बे में काम कर रहे इन नीम हकीमो के हाथो से करीब आधा दर्जन लोग जिंदगी गँवा चुके है। नीम हकीमो के खिलाफ लंबे समय से चिकित्सा प्रसाशन, जिला प्रसासन सहित पुलिस को जानकारी दी जा चुकी है पर जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़कर नीम हकीमो को लोगों की जान से खिलवाड़ करने में मूकदर्शक सहयोगी बने हुए है। बस स्टैंड पर काम करने वाले नीम हाकिम के हाथो से 2 से 3 जाने जा चुकी है जिनके मुकदमे भी समदड़ी पुलिस थाने में दर्ज हे।अगर किसी मरीज की इलाज के दौरान तबियत खराब हो जाती हे तो यहा के कुछ स्थानिये नेताओ की मिली भगत से चंद रुपयो से देकर मामला दबा दिया जाता हे। दूसरी और समदड़ी क्षेत्र में सरकारी स्तर पर चिकित्सकीय सुविधाए उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगो को मज़बूरी में नीम हकीमो के पास जाना पड़ता है।






cap0001.bmp दिखाया जा रहा है

राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता न मिलना कष्टदायक।।रवि किशन।



राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता न मिलना कष्टदायक।।रवि किशन।



जैसलमेर सिने जगत के उम्दा अभिनेता और भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन ने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की पुरजोर बात कही।उन्होंने कहा की अब तक राजस्थानी भाषा को मान्यता नही मिलने से चिंतित हूँ।वर्तमान सरकार बहुमत में हे इन्हें अब राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता दे देनी चहोए जब करोडो लोग मांग कर रहे हैं। भाषाओ के हित में सरकार को फैसला ले लेना चाहिए।।B

बुधवार, 16 दिसंबर 2015

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सरगना विक्रम बिश्नोई गिरफ्तार

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सरगना विक्रम बिश्नोई गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. आखिर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना विक्रम बिश्नोई को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। उससे चुराए गए 104 वाहन बरामद किए गए हैं। वाहन बरामदगी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

पुलिस इस गिरोह से जुड़े कई अन्य छुपे चेहरे भी सामने लाएगी। फिलहाल आरोपी को अदालत के आदेश से 7 दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। बीकानेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. गिर्राज मीणा ने बुधवार सुबह पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी पंजाब के गुमजाल निवासी विक्रम बिश्नोई ने आत्मसमर्पण कर दिया था। उसकी निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने 18 वाहन बरामद किए हैं। इसी गैंग के चुराए गए 12 वाहन भिरानी पुलिस बरामद कर चुकी है। पंजाब पुलिस ने भी आरोपी के चुराए गए 68 वाहनों को बरामद किया था। ये सभी वाहन कोतवाली पुलिस अदालत के आदेश से पंजाब पुलिस के पास से श्रीगंगानगर लाएगी। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह और कोतवाल विष्णु खत्री भी मौजूद थे।

टैक्सी चलाते चलाते घूम गया दिमाग

आरोपी विक्रम से हुई पूछताछ के आधार पर आईजी मीणा ने बताया कि वह जिला मुख्यालय पर ही टैक्सी स्टैंड पर गाड़ी की ड्राइविंग करता था। इसी दौरान उसके संपर्क में अलवर जिले के स्वरूप सहाय और हाल बापूनगर निवासी महेंद्र मीणा आया। उसने गाड़ी चुराकर बेचने का आइडिया दिया। दोनों आरोपियों ने मिलकर गाड़ी चुराई और उसे कबाड़ी को बेच दिया। इस तरह से मुनाफा अच्छा आने के बाद नियत बदल गई और यही धंधा शुरू कर दिया। आरोपी विक्रम बिश्नोई का संपर्क पंजाब में डेरा व्यास स्थित परिवहन कार्यालय में एजेंट सुखा गुर्जर से हुए। सुक्खा गुर्जर पहले ही पंजाब नंबरी वाहनों के वन टाइम टैक्स और फर्जी आरसी बनाने का काम कर रहा था। उसके संपर्क में आने के बाद वाहन चुराकर उसके चेसिज और इंजन नंबर अल्ट्रेशनकर फुल रेट में बेचने का आइडिया पर काम किया। विक्रम और उसकी गैंग के सदस्य वाहन चुराते और इन गाडि़यों के अल्ट्रेशन के बाद उसी नंबर की चेसिज और इंजन नंबर की आरसी सुक्खा गुर्जर तैयार कर देता था। यह गिरोह सैकड़ों वाहन चुराकर बेच चुका है।

संदेह के घेरे में आया और अब गिरफ्त में

हालांकि गैंग सात साल से वाहन चोरी कर रहा है। 29 जून को बस स्टैंड चौकी पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ा था। इस गाड़ी को 15 जेड निवासी ताराचंद स्वामी ने आठ ए निवासी तेजवंत सिंह जटसिख को विक्रम से दिलवाई थी। ताराचंद उसी गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने गाड़ी के चेसिज और इंजन नंबर का मिलान किया तब वे अल्ट्रेशन किए हुए पाए गए। इस पर दोनों के साथ ही विक्रम बिश्नोई पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उसी दिन पहली बार विक्रम का नाम पुलिस के पास दर्ज हुआ। इस गिरोह में आरोपी महेंद्र मीणा मास्टर की तैयार करने का काम करता था। आरोपी अबोहर के सुखचैन निवासी रामदास उर्फ आरडी,नागौर जिले के भैड़ गांव निवासी शक्तिसिंह बिश्नोई, और श्रीगंगानगर की डाल कॉलोनी निवासी सुखवीरसिंह सोनी के नाम सामने आए। इनमें से महेंद्र मीणा को पुलिस पहले ही प्रोडक्शन वारंट पर गिर$फतार कर चुकी है।