गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता न मिलना कष्टदायक।।रवि किशन।



राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता न मिलना कष्टदायक।।रवि किशन।



जैसलमेर सिने जगत के उम्दा अभिनेता और भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन ने राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की पुरजोर बात कही।उन्होंने कहा की अब तक राजस्थानी भाषा को मान्यता नही मिलने से चिंतित हूँ।वर्तमान सरकार बहुमत में हे इन्हें अब राजस्थानी और भोजपुरी को मान्यता दे देनी चहोए जब करोडो लोग मांग कर रहे हैं। भाषाओ के हित में सरकार को फैसला ले लेना चाहिए।।B

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें