गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

बाड़मेर, शहीद धर्माराम की वीरांगना को 19 लाख की सहायता सौंपी



बाड़मेर, शहीद धर्माराम की वीरांगना को 19 लाख की सहायता सौंपी
बाड़मेर, 17 दिसंबर। शहीद धर्माराम की पत्नी श्रीमती टिमू देवी को राज्य सरकार की ओर से शहीद के आश्रितांे को देय भूमि, फ्लैट के एवज मंे दी जाने वाले सहायता के रूप मंे 19 लाख रूपए का डिमांड ड्राफ्ट गुरूवार को जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सौंपा। इससे पहले तत्काल सहायता के रूप मंे एक लाख रूपए का डीडी सौंपा गया था।

राज्य सरकार के 1 अप्रैल 2015 से शहीद के आश्रितांे को देय पैकेज के रूप मंे भूमि, फ्लैट के एवज मंे 20 लाख रूपए नकद सहायता देने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत मुख्य मंत्री कार्यालय से भूमि के एवज मंे नकद सहायता राशि 19 लाख का डीडी जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ। इसके बाद गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने शहीद धर्माराम की वीरांगना श्रीमती टिमु देवी को सहायता राशि का डीडी सुपुर्द किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें