गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

जैसलमेर बोलेरों लूट की वारदात का पर्दाफास,02 लूटरे गिरफतार कर बोलेरों गाडी की बरामद



जैसलमेर बोलेरों लूट की वारदात का पर्दाफास,02 लूटरे गिरफतार कर बोलेरों गाडी की बरामद



जैसलमेर  पोकरराम पुत्र नैणाराम जाति प्रजापत निवासी गोमोणियो की ढाणी (फलसुण्ड)ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोट इस आषय कि पेष कि की दिनाक 11.12.15 को दो अज्ञात लोगो द्वारा मेरी बोलेरो गाडी के किराये पर ले जाने का कहकर थोडी दुरी पर ले जाकर मुझे नीचे गिराकर मेरी बोलेरो केम्पर को लुट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसुण्ड में लूट का प्रकरण दर्ज कर माल मुलिजमान की तलाश शुरू की गई तथा घटना की सुचना उच्चाधिकारियों को दी गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत पोकरण नानकसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड गिरधरसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में एक विषेष टीम हैड कानि. सुरेश विश्नोई कानि. किशन कुमार, तुलछाराम, रणजीतसिंह, सत्यनारायण, मानाराम, आईदानराम एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर मुकेश बीरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गठित की जाकर लूटरों की तलाश पुुलिस थाना फलसुण्ड एवं अन्य थाना क्षेत्र व जोधपुर क्षेत्र में की गई। दौराने तलाशी थानाधिकारी गिरधरसिह उनि को मिली मुखबीर इतलानुसार विभिन्न जगहों की तलाशी की गई तथा अनुसंधान में आधुनिक तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए विभिन्न पहलूओं का विषलेषण कर कडी से कडी मिलाते हुए संदिग्धों की पहचान की गई तथा थानाधिकारी के मुखबीर इतलानुसार रेवन्ताराम पु भैराराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी सेवरला (चादसमा) थाना देचु व रामप्रकाश पुत्र मेहाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी साथीन थाना पीपाडशहर जिला जोधपुर को दस्तयाब कर गुप्त रूप से पुछताछ करने पर जूर्म दोनों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। रेवन्ताराम की इतला पर बोलेरो गाडी चादसमा गोचर भुमि से बरामद की तथा प्रार्थी का मोबाईल मुल्जिम रामप्रकाश की इतला से उसके ही कृषि बेरा से बरामद किया गया। इनकी गिरफतार से अन्य बारदातो के बारे मे तथा गाडी की स्टेपनी टायर बफर के बारे मे पुछताछ की जा रही है।




’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’





















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें