उदयपुर| बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए कमरे में जला दी अंगीठी,तीनों बच्चों की दम घुटने से मौत
उदयपुर| उदयपुर के भुपालपुरा थाना इलाके के अलीपुरा में दम घुटने से तीन मासुम बच्चों की मौत हो गई। दरअसल तेज सर्दी के चलते परिवार के सदस्यों ने कमरे में तीन बच्चों को सुला कर अंगीठी लगाई और घर को पुरी तरह से बंद कर दिया। अंगिठी को एक स्टूल पर रखा गया| वहीं अंगीठी के गर्म होने के बाद स्टूल ने भी आग पकड़ ली।
रात भर अंगीठी से धुआं निकला और धुएं से दम घुटने के कारण तीन बच्चों की घर में ही मौत हो गई। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो कमरे में धुआं निकलता देखा ऐसे में जब बच्चों को देखा गया तो बच्चे अचेत अवस्था में मिले। परिवार के सदस्यों इसकी सुचना पड़ोस में रहने वाले लोगों को दी| वहीं भुपालपुरा थाना पुलिस भी सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची।
पुलिस बच्चों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीनों बच्चे 12,10 और 8 साल के है। बच्चों की मौत की सुचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया| वहीं पुलिस अब बच्चों के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बडी तादाद में क्षेत्रवासी मौके पर जमा हो गए।
उदयपुर| उदयपुर के भुपालपुरा थाना इलाके के अलीपुरा में दम घुटने से तीन मासुम बच्चों की मौत हो गई। दरअसल तेज सर्दी के चलते परिवार के सदस्यों ने कमरे में तीन बच्चों को सुला कर अंगीठी लगाई और घर को पुरी तरह से बंद कर दिया। अंगिठी को एक स्टूल पर रखा गया| वहीं अंगीठी के गर्म होने के बाद स्टूल ने भी आग पकड़ ली।
रात भर अंगीठी से धुआं निकला और धुएं से दम घुटने के कारण तीन बच्चों की घर में ही मौत हो गई। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो कमरे में धुआं निकलता देखा ऐसे में जब बच्चों को देखा गया तो बच्चे अचेत अवस्था में मिले। परिवार के सदस्यों इसकी सुचना पड़ोस में रहने वाले लोगों को दी| वहीं भुपालपुरा थाना पुलिस भी सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची।
पुलिस बच्चों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीनों बच्चे 12,10 और 8 साल के है। बच्चों की मौत की सुचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया| वहीं पुलिस अब बच्चों के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बडी तादाद में क्षेत्रवासी मौके पर जमा हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें