गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

जैसलमेर प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने रीवड़ी गांव में ली ग्रामसभा

जैसलमेर प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने रीवड़ी गांव में ली ग्रामसभा
जैसलमेर 17 दिसम्बर/ जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री माननीय अमराराम चैधरी ने अपनी जैसलमेर एक दिवसीय यात्रा के दौरान रीवड़ी गांव में ग्रामसभा ली। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी , स्वरुपसिंह हमीरा तथा जिला कलक्टर जैसलमेर विष्वमोहन शर्मा तथा जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार , उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ जयसिंह तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

राजस्व मंत्री ने ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणजनों को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने को कहा। उन्होंने जिले को स्वच्छ भारत मिषन के तहत ग्रामपंचायत को शत प्रतिषत शौचमुक्त करने की आवष्यकता प्रतिपादित की।

प्रभारी मंत्री ने ग्राम सभा के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए आह्वान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने इस अवसर पर ग्रामीणजनों से इस योजना के शीघ्र क्रियान्वयन पर विषेष जोर दिया। मुख्य मंत्री जल स्वावलम्बन के नोडल अधिकारी भागीरथ विष्नोई ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस योजनान्तर्गत दो तालाबों का चयन किया गया हैं जिसमें से एक तालाब के पानी का उपयोग मानव पेयजल के लिए और दूसरे तालाब का सदुपयोग पषुधन के लिए किया जाएगा। इसके लिए पंचायत की सुदूर ढांणियों में ढ़ाई लाख लीटर पानी क्षमता के दस टांके बनाए जाएगें। ग्रामसभा के अंत में विकास अधिकारी पंचायत समिति लादूराम विष्नोई ने सभी का आभार प्रकट किया। ग्राम सभा में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें