गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

बालोतरा। मरूगंगा लूणी नदी को प्रदुषण से राहत दिलाने की मांग।



बालोतरा। मरूगंगा लूणी नदी को प्रदुषण से राहत दिलाने की मांग।



ओम प्रकाश सोनी बालोतरा। प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने उपखंड अधिकारी व् प्रदुषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन देकर मरूगंगा लूणी नदी में बढ़ रहे रासायनिक प्रदुषण को बंद करवाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी ने बताया कि समिति द्वारा पिछले सात दिनों से आर पी सी बी बालोतरा के अधिकारियो को ज्ञापन देकर टेक्सटाइल यूनिट्स द्वारा एन जी टी के आदेश को ताक पर रखकर फैलाये जा रहे रासायनिक प्रदुषण के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। समिति टेक्सटाइल उद्योग में प्रदुषण के मानको की पालना करवाने की मांग भी प्रदुषण नियंत्रण मंडल के स्थानीय अधिकारियो से कर रही है पर आर पी सी बी के स्थानीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। विभाग द्वारा किसानो की समस्याओ पर ध्यान नहीं दिए जाने से किसान आहत है।

समिति ने ज्ञापन में बताया की समय रहते प्रदुषण नियंत्रण मंडल ने प्रदुषण को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो किसानो को आंदोलन पर उतरना पड़ेगा।

चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा,खारोडिया,बिठूजा,गांधीपुरा आदि में अवैध रूप से धुपाई इकाइयों का सञ्चालन हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें