गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

झुंझुनू| हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के पम्प हाऊस में विस्फोट

झुंझुनू| हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के पम्प हाऊस में विस्फोट


झुंझुनू| हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के पम्प हाऊस में विस्फोट होने से हादसा हो गया| हादसे में डयुटी करते दो कर्मचारी घायल हो गए| घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे केसीसी अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया|

explosion-in-hindustan-copper-ltd-pump-house-61554

केसीसी पंप हाऊस में काम करने वाले दो कर्मचारी श्रीनाथ और जयवीर जब पंप नं 5 पर काम कर रहे थे ..तो अचानक वहां बिजली लाईन में फाल्ट होने से धमाका हुआ, जिससे दोनों कर्मचारी झुलस गए| जिनमें श्रीनाथ ज्यादा जलने से गंभीर रूप से घायल हो गया|घायलों को केसीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने श्रीनाथ की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें