शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से दीनदयाल उपाध्याय ग्रंाम ज्योति योजना में पचास करोड़ पचास लाख की राशि स्वीकृत
बाड़मेरः-18 दिसम्बर
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुशंषा पर सीमावर्ती क्षैत्र के वंचित गांव/ढाणियों के विधुतिकरण से जोड़ने के कार्य हेतु माननीया मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षैत्र के विकास हेतु पचास करोड़ पचास लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है ।
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक शिव के अनुशंषा पर शिव विधानसभा क्षैत्र के सीमावर्ती क्षैत्र के गांव/ढाणियों जो विधुतिकरण से वंचित है उनकों विधुतिकरण से जोड़ने के लिये दीनदयाल उपाध्याय ग्रंाम ज्योति योजना के अन्तर्गत विधुतिकरण के कार्य के लिये पचास करोड़ पचास लाख रू0 की राशि माननीया मुख्यमंत्री के निर्देश पर उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने जारी की है। उक्त राशि से क्षैत्र के विधुतिकरण से वंचित गांव/ढाणियों के विकास हेतु ढाणियो को विधुतिकरण से जोड़ा जावेगा साथ ही क्षैत्र में नवीन विधुत तंत्र की स्थापना एंव सुदृढीकरण का कार्य सम्पन्न हो सकेगा । इसके लिये विधायक ने माननीय मंत्री महोदय का आभार प्रकट किया है।
बाड़मेरः-18 दिसम्बर
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुशंषा पर सीमावर्ती क्षैत्र के वंचित गांव/ढाणियों के विधुतिकरण से जोड़ने के कार्य हेतु माननीया मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षैत्र के विकास हेतु पचास करोड़ पचास लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है ।
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक शिव के अनुशंषा पर शिव विधानसभा क्षैत्र के सीमावर्ती क्षैत्र के गांव/ढाणियों जो विधुतिकरण से वंचित है उनकों विधुतिकरण से जोड़ने के लिये दीनदयाल उपाध्याय ग्रंाम ज्योति योजना के अन्तर्गत विधुतिकरण के कार्य के लिये पचास करोड़ पचास लाख रू0 की राशि माननीया मुख्यमंत्री के निर्देश पर उर्जा मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने जारी की है। उक्त राशि से क्षैत्र के विधुतिकरण से वंचित गांव/ढाणियों के विकास हेतु ढाणियो को विधुतिकरण से जोड़ा जावेगा साथ ही क्षैत्र में नवीन विधुत तंत्र की स्थापना एंव सुदृढीकरण का कार्य सम्पन्न हो सकेगा । इसके लिये विधायक ने माननीय मंत्री महोदय का आभार प्रकट किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें