गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

जैसलमेर 18 से 20 तक अटल सेवा केन्द्रों पर लगेंगे आधार कैम्प,प्लास्टिक एवं पोलीथिन मुक्त महारैली का आयोजन षुक्रवार को



जैसलमेर 18 से 20 तक अटल सेवा केन्द्रों पर लगेंगे आधार कैम्प,प्लास्टिक एवं पोलीथिन मुक्त महारैली का आयोजन षुक्रवार को
जैसलमेर 17 दिसम्बर/ जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा के निर्देशानुसार पंचायत समिति जैसलमेर के अमर सागर, जवाहरनगर, पारेवर, मोहनगढ़, नाचना ग्राम पंचायतों, सम पंचायत समिति के कोटडी, हरनाऊ, झिंनझिनयाली ग्राम पंचायतों तथा सांकड़ा पंचायत समिति के पनासर, राजगढ़, ऊंजला ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आधार कैम्प लगवाये जा रहे है। सम्बंधित ग्रामवासियों से अनुरोध है कि पेंशनधारी, नरेगा मजदूर तथा राशन कार्डधारक जिनके आधार कार्ड नहीं बने है वे इस कैम्प का लाभ उठावें ताकि उनको भामाशाह योजना के तहत भुगतान उठाने में परेशानी नहीं हो।

इन कैम्पों की व्यवस्था विकास अधिकारी की देखरेख में ग्राम सेवक करंेगे। श्री मनोज बिश्नोई, प्रोग्रामर पंचायत समिति जैसलमेर/सम ने बताया कि जिन ग्रामवासियों ने आधार नामांकन नहीं करवाया है वे अपने सम्बंधित दस्तावेज लेकर अटल सेवा केन्द्र से आधार नामांकन बनवा सकता है।

---000---

प्लास्टिक एवं पोलीथिन मुक्त महारैली का आयोजन षुक्रवार को

आमजन से इस रैली में अधिकाधिक भाग लेने की की गई अपील

जैसलमेर 17 दिसम्बर/माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देषाुसार स्वर्णनगरी जैसलमेर को बेहतर ढग से प्लास्टिक एवं पोलिथिन मुक्त किये जाने की दिषा में जनजागृति लाने के लिए जिला पर्यावरण समिति जैसलमेर के तत्वाधान मे 18 दिसंबर षुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे एक महारैली का आयोजन रखा गया है।

उपवन संरक्षक एवं सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति जैसलमेर डाॅ ख्याति माथुर ने बताया कि यह महारैली हनुमान सर्किल से गांधी चैक से गोपा चैक होते हुए आसनी रोड होते हुए गडीसर चैराहा तक जाएगी। उन्होने नगर क समस्त नागरिकों/विद्यालय छात्र छात्राओं , स्काउट गाईड, एनजीओ विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारीगण तथा सरकारी विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारियों से अधिकाधिक अपील की गई है िकवे इस रैली मे अपनी भागीदारी निभाकर इस महारैली को सफल बनावें।

---000---

जैसलमेर नगर को पोलिथिन मुक्त करने के संबंध मे अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक
जैसलमेर 17 दिसम्बर/स्वर्णनगरी जैसलमेर मे 18 दिसंबर षुक्रवार को आयोजित की जाने वाली महारैली के सफल आयोजन के संबंध मे जिला अधिकारीगण के मध्य एडीएम कार्यालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ ष्षर्मा की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन रखा गया।

इस बैठक के दौरान उपवन संरक्षक एवं सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति जैसलमेर डाॅ ख्याति माथुर , तहसीलदार धरमराज गुर्जर, आयुक्त नगर परिषद इन्द्र सिंह राठोड, जिला षिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कसवा, उपनिदेषक एवं महिला एवं बाल विकास, पर्वतन निरिक्षक उम्मेदाराम चैधरी, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, डाॅ बुनकर, आई लव जैसलमेर के मनीष गज्जा, विमल गोपा, गिरिल भाटीया,गाजी, कूंप सिंह लाॅयन्स कलब के रिषी तेजवानी, उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस रैली मे बडे बच्चो, एनसीसी, स्काउट, आंगनवाडी कार्यकर्ता, नगर परिषद के सफाई कर्मी पर्यावरण समिति के समस्त अधिकारीगण आई लव जैसलमेर के सदस्य एवं सम्पूर्ण टीम को बढ चढकर भाग लेने के लिए विषेष बल दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर षर्मा ने नगर के सौन्दर्यकरण को लेकर उसे साफ सूथरा बनाये रखने के लिए प्लास्टिक एवं पालिथिन मुक्त बनाने के दिषा मे सभी के सहयोग की अपेक्षा की। बैठक मे एडीएम ने बताया कि पोलिथिन के कारण गौ धन की मृत्यु तक हो जाती है व षहर मे इसके कारण नाले नालिया मे गंदगी एकत्र हो जाती है। उन्होने सम्पूर्ण नगर को 25 दिसंबर तक आवष्यक रुप से पोेलिथिन मुक्त करवाने का संकल्प दिलाया।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें