गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

जयपुर। ममेरे भाई ने किया युवती से दुष्कर्म

जयपुर। ममेरे भाई ने किया युवती से दुष्कर्म


जयपुर| राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है| पुलिस के मुताबिक गलता गेट इलाके की एक युवती से पहले तो उसके रिश्ते में चाचा लगने वाले सुनील सारसर ने भाई को जान से मारने की धमकी से हवस का शिकार बनाया|

cousin-brother-raped-his-sister-in-jaipur-15454

सुनील युवती के पिता का ममेरा भाई है और युवती को फ़ोन कर अश्लील बातें किया करता था| आरोपी पेशे एक वेटेनरी डॉक्टर है| युवती इस वारदात से डरी सहमी रहने लगी| इसी बात का फायदा उठाते हुए एक लो फ्लोर बस के कंडक्टर ने भी उससे दोस्ती की और अश्लील क्लिपिंग का हवाला देते हुए अपने फ्लैट पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें