जयपुर। ममेरे भाई ने किया युवती से दुष्कर्म
जयपुर| राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है| पुलिस के मुताबिक गलता गेट इलाके की एक युवती से पहले तो उसके रिश्ते में चाचा लगने वाले सुनील सारसर ने भाई को जान से मारने की धमकी से हवस का शिकार बनाया|
सुनील युवती के पिता का ममेरा भाई है और युवती को फ़ोन कर अश्लील बातें किया करता था| आरोपी पेशे एक वेटेनरी डॉक्टर है| युवती इस वारदात से डरी सहमी रहने लगी| इसी बात का फायदा उठाते हुए एक लो फ्लोर बस के कंडक्टर ने भी उससे दोस्ती की और अश्लील क्लिपिंग का हवाला देते हुए अपने फ्लैट पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया|
जयपुर| राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है| पुलिस के मुताबिक गलता गेट इलाके की एक युवती से पहले तो उसके रिश्ते में चाचा लगने वाले सुनील सारसर ने भाई को जान से मारने की धमकी से हवस का शिकार बनाया|
सुनील युवती के पिता का ममेरा भाई है और युवती को फ़ोन कर अश्लील बातें किया करता था| आरोपी पेशे एक वेटेनरी डॉक्टर है| युवती इस वारदात से डरी सहमी रहने लगी| इसी बात का फायदा उठाते हुए एक लो फ्लोर बस के कंडक्टर ने भी उससे दोस्ती की और अश्लील क्लिपिंग का हवाला देते हुए अपने फ्लैट पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें