गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

सर्दी हवाओं ने छुड़ाई धूजणी, चौथे दिन भी फतेहपुर में माइनस में पारा

सर्दी हवाओं ने छुड़ाई धूजणी, चौथे दिन भी फतेहपुर में माइनस में पारा


जयपुर| राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। कश्मीर में बर्फबारी से प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है। जहां एक ओर लगातार चौथे दिन भी फतेहपुर में पारा माइनस 0.2 रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। वहीं, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पारा गिरने से नक्की झील सहित कई स्थानों पर बर्फ की परतें जम गई।
temperature-recorded-in-minus-since-4-days-in-fatehpur-56444


चूरु में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं जयपुर में भी सर्दी के तेवर तीखे नजर आऩे ले लगे है। जयपुर जिले के जोबनेर में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेश के कई इलाकों में अल सुबह से ही कोहरा नजर आ रहा है और कोहरे का सीधा असर हवाई और रेलवे यातायात पर भी पड़ रहा है।



लम्बी दूरी की ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट चल रही है। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों के अलाव तापने का दौर भी जारी है। वहीं मौसम विभाग का मानना है कि 24 घंटे में प्रदेश के फतेहपुर, माउंटआबू सहित कुछ स्थानों पर तेज सर्दी बढ़ने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें