शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

भीलवाड़ा: युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण, लगाई धारा 144



भीलवाड़ा: युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण, लगाई धारा 144



भीलवाड़ा। सांगानेरी गेट बगता बाबा रोड पर शौचालय में हुई युवक की हत्या के बाद शनिवार को शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सांगानेरी गेट पर कुछ जगहों पर तोडफ़ोड़ हुई है। एक बाइक व ऑटो में तोडफ़ोड़ की गई।

इससे बड़ा मंदिर में क्षेत्र में दुकानें बंद हो गई है। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है। माहौल के देखते हुए जिला कलक्टर ने पूरे जिले में एक दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है।इधर, घटना के विरोध में अब तक ताजिए नहीं उठे। समाज के लोग हत्या व मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। ताजिए सुबह दस बजे तक उठने थे। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। अफवाहों पर दौर को रोकने के लिए इंटरनेट, वाट्सएप व सोश्यल मीडिय़ा पर रोक के कलक्टर ने आदेश दिए। शहरवासी केवल लैंडलाइन व मोबाइल फोन पर बातचीत कर सकेंगे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि नाले किनारे महिला शौचालय में शनिवार को युवक की हत्या कर दी गई। युवके के गर्दन पर पीछे किसी धारदार हथियार से 3 से 4 वार किए गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। खुन अधिक बहने से युवकी की मौत हुई है। मृतक युवकी की उम्र 20 से 22 साल की बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बाड़मेर मुख्यमंत्री पहुंची डिस्कॉम कार्यालय अघोषित कटौती पर नाराज ,लताड़ा अफसरों को

बाड़मेर मुख्यमंत्री पहुंची डिस्कॉम कार्यालय अघोषित कटौती पर नाराज ,लताड़ा अफसरों को 


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर यात्रा के दूसरे दिन सरकारी विभागों के आक्ष्मीक निरिक्षण करने में जुट गयी ,पहले जलदाय विभाग फिर बिजली विभाग के कार्यालय पहुँच गयी ,उन्होंने कार्यालय पहुँच अधिकारियो को अघोषित बिजली कटौती पर जम कर लताड़ा ,वसुंधरा ने कहा की व्यवस्थाए सुधार लो ,जनता को राहत दो उन्होंने कहा की आम जनता तकलीफ में आप लोगो को कोई परवाह नही 

बाड़मेर मुख्यमंत्री निकली आकाशमिक निरीक्षण में जलदाय विभाग और हाई वे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

बाड़मेर मुख्यमंत्री निकली आकाशमिक निरीक्षण में जलदाय विभाग और हाई वे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण 


बाड़मेर तीन दिवसीय दौरे पर आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को बिना किसी तामझाम और करगेट के जालीपा आर्मी रेस्ट हाउस से निकल पड़ी ,उन्होंने बाड़मेर आते बीच रस्ते गाडी रोक नेशनल हाई वे ११२ पर चल रहे सड़क निर्माण के कार्य की गुणवत्ता को परखा। सड़क निर्माण की गुणवत्ता से नाराज मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को तत्काल तलब किया मगर अधिकारी आढगे घंटे तक मोके पर नही पहुँच पाये जिससे मुख्यमंत्री और नाराज हो कर आगे निकल गयी ,उन्होंने अपना वाहन सीधे जलदाय विभाग कार्यालय के आगे जाकर रोक ,उन्होंने आक्ष्मीक निरीक्षण किया विभाग का अव्यव्स्थाए देख मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियो को जम कर लताड़ पिलाई ,अधिकारियो को स्पस्ट कहा की बाड़मेर में पेयजल व्यवस्था में सुधर करो वार्ना कुछ भी हो सकता हैं ,उन्होंने विभागीय व्यवस्थाओ के साथ साफ़ सफाई पर भी नाराजगी जताई ,उनके साथ जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा सहित कई अधिकारी पीछे पहुंचे। मुख्यमंत्री से पानी   टेस्ट किया बाद में ओवर हेड टेंक को भी देखा ,अव्यवस्थाए देख बिफर गए मुख्यमंत्री ,

पुष्कर।वसुंधरा राजे करेंगी पुष्कर में दीपदान और महाआरती

पुष्कर।वसुंधरा राजे करेंगी पुष्कर में दीपदान और महाआरती

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरोवर घाटों पर दीपदान व महाआरती में शामिल होंगी। इसी के साथ पुष्कर मेले का आगाज होगा। तीन दिवसीय भक्ति फेस्टीवल के दौरान भारतीय शास्त्रीय, गीत संगीत की सरिता बहेगी। यह विशेष फेस्टीवल 22 से 24 नवम्बर तक चलेगा।
इस दौरान पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर शोभा मुद्गल शास्त्रीय संगीत के स्वरलहरियां बिखेरेंगी। गायक कैलाश खैर के तराने गूजेंगे। वहीं सेंड ड्यूंस पर विश्व मोहन भट्ट की वीणा से तरंगे निकलेंगी। देशी व विदेशी पर्यटक योगाभ्यास करेंगे।
इसकी तैयारियों के लिए दिल्ली की टीम वर्क नामक कम्पनी को जिम्मा सौंपा गया है। शुक्रवार को टीम वर्क के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय ने पुष्कर आकर आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी हीरालाल मीणा, पालिका ईओ सीता वर्मा सहित नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी, पुराने रंगनाथ मंदिर के न्यासी अनन्त प्रसाद गनेरीवाल से आयोजनों की रूपरेखा की जानकारी ली गई।


घाटों पर बरसेगा आध्यात्म समरसता का रस
अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार तीन दिवसीय भक्ति फेस्टीवल की शुरुआत कार्तिक माह की प्रबोधिनी एकादशी 22 नवम्बर की शाम 6 बजे होगी। पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाथूलाल सोलंकी नगाड़ावादन करेंगे। इसमें 6 नोपत तथा 11 शंखों से शंखनाद होगा। वेदपाठी पंडित वेद मंत्रों का उच्चारण करेंगे। इसी के साथ सरोवर के घाट सामूहिक दीपदान से जगमगा उठेंगे। बावरी घाट (चौड़ी पेड़ी घाट) पर रात 8 से 9 बजे तक दिल्ली के शरत चंद्र श्रीवास्तव का कार्यक्रम होगा। रात्रि 9 से 10 बजे तक प्रसिद्ध गायिका शोभा मुद्गल गीतों की प्रस्तुतियां देंगे। दस बजे बाद हाई लेबिल ब्रिज पर आतिशबाजी होगी।
23 नवम्बर को प्रात: 7 से 8 बजे तक पर्यटन विकास निगम की होटल में दिल्ली के कुलवीर सिंह की ओर सें सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम तय किया गया है। इसमें देशी व विदेशी पर्यटक भाग लेंगे। 8 से 9 बजे तक वायु योगा होगा। इसके बाद हेरिटेज-वॉक का कार्यक्रम है। 10 से 11 बजे तक भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित निर्बान भट्टाचार्य कार्यक्रम पेश करेंगे। शाम को 4 से 5 बजे तक स्पेन के संगीत समूह की ओर से बावरी घाट पर सांस्कृतिक आयोजन होगा।
सेंडड्य़ूंस पर गूजेंगे गीत-संगीत के तराने-
23 नवम्बर को शाम तहसील कार्यालय के पीछे नए बस स्टैण्ड के पास स्थित सेंडड्य़ूंस प्वाइन्ट पर शाम 6 से 7 बजे तक जैसलमेर के कलाकार राजस्थानी गीत संगीत का कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके बाद रात 7 से 8 बजे तक बेस क्लेयरेंन्ट एवं ज्वयू हार्प की विदेशी कलाकारों की टीम संगीत कार्यक्रम पेश करेगी। रात 8 से 8.45 बजे तक प्रसिद्ध संगीतज्ञ विश्व मोहन भट्ट वीण वादन करेंगे। भारतीय फिल्मों व टेलीविजन सीरियलों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले गायक कैलाश खैर के तरानों से रेतीले धोरे गूंज उठेंगे।
फेस्टीवल आयोजन की शृंखला के तीसरे दिन 24 नवम्बर को प्रात: 7 बजे पर्यटन निगम की हट्स विलेज में गेशे लोकदर बौद्धिक मेडीटेशन की जानकारी देंगे। इसके बाद प्रात: 8 से 9 बजे तक विनोद कक्कड़ जैन मेडीटेशन पर कार्यक्रम पेश करेंगे। प्रात: 9 से 10 बजे तक पुष्कर सरोवर के बावरी घाट पर विद्या शाह नामक कलाकार भारतीय शास्त्रीय संंगीत का कार्यक्रम पेश करेगी। 11 से 12 बजे तक स्पेन के समूह ला ग्रांडे पैचले की ओर सेे संगीत का कार्यक्रम होगा। दोपहर 12 बजे हेरिटेज वॉक तय किया गया है।

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को मिल सकती है भारतीय नागरिकता

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को मिल सकती है भारतीय नागरिकता

नई दिल्ली। मशहूर पाकिस्तानी गायक और संगीतकार अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिल सकती है। बताया जाता है कि सरकार ने भी उन्हें नागरिकता देने का मन बना लिया है।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक अगस्त माह में पाकिस्तान द्वारा सामी के पासपोर्ट का नवीनीकरण करने से मना करने के बाद से वह भारत में रह रहे हैं।
गौैरतलब है कि अदनान को भारत की नागरिकता दिए जाने से जुड़ी खबर ऐसे समय में आई है कि जब हाल ही में शिवसेना ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
इससे पहले सामी ने भारतीय नागरिकता के लिए इस आधार पर आवेदन किया है कि वह पाकिस्तान की नागरिकता को छोड़ रहे हैं। करीब डेढ़ दशक तक भारत में रह चुके अदनान ने भारत को अपना घर बताया है। उनके आवेदन का समर्थन भारत के अटॉर्नी जनरल ने भी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान के मद्देनजर उन्हें नागरिकता प्रदान का पूरा मन बना लिया है।

नई दिल्ली।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिए वी के सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश



नई दिल्ली।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिए वी के सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग(NCSC) ने वीके सिंह के कुत्ते वाले बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आयोग ने 10 दिन के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश यूपी के डीजीपी और गाजियाबाद के एसएसपी को दिए हैं।

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह की कुत्ते वाली टिप्पणी पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रमुख पी.एल. पुनिया ने कहा कि यूपी के डीजीपी और गाजियाबाद के एसएसपी को नोटिस जारी करके वीके सिंह पर एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है। साथ ही 2 नवंबर तक कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी आयोग को सिंह की विवादित टिप्पणी के खिलाफ आयोग से शिकायत की थी।
आयोग के उपाध्यक्ष राजकुमार वेरका ने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी हमारे पास आवेदन लेकर आया और उन्होंने कहा कि यह दलितों के खिलाफ अत्याचार का मामला है। इसलिए हमने दिल्ली पुलिस आयुक्त से अनुसूचित जाति अत्याचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज करने के लिए कहा है।
गौरतल है कि हाल ही में दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में दलितों को जिंदा जलाने की घटना में दो बच्चों की मौत के बाद विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने यह टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया था कि यदि कोई व्यक्ति किसी कुत्ते को पत्थर मारता है तो उसके लिए केंद्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। विपक्षी दलों ने असंवेदनशील टिप्पणियों केे लिए सिंह की निंदा की और उन्हें तत्काल हटाने की मांग
 की।

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

बाड़मेर, हर जिले में लेंगे मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से फीडबैक-मुख्यमंत्री



बाड़मेर, हर जिले में लेंगे मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से फीडबैक-मुख्यमंत्री
बाड़मेर, 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि वे हर जिले में जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगी, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ता हमारी आंख, नाक और कान है। यही वो कार्यकर्ता है जो हमें यहां तक पहुंचाता है। इसलिए अब ’आपका जिला-आपकी सरकार’ कार्यक्रम के तहत वे जिलों में सबसे पहले कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से उनके हालचाल पूछेंगी तथा जिले में कहां क्या हो रहा है और क्या करने की आवश्यकता है इस बारे में उनसे बातचीत करेंगी।

मुख्यमंत्री बाड़मेर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सम्बोधित कर रही थीं। इस बैठक में भाजपा के सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, सभी मोर्चाें के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी सहित प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

सीएम ने सबको नाम से पुकारा

बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के परिचय की बात आई तो श्रीमती राजे ने कहा मैं करीब-करीब सभी कार्यकर्ताओं को जानती हूं। इसलिये परिचय की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं को उनके नाम से पुकारा तो सब कार्यकर्ता न केवल अचम्भित हुए, बल्कि उन्होंने खुश होकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

मंडलवार लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री ने बाड़मेर जिले के सभी 19 मंडल अध्यक्षों से अपने-अपने मंडल से संबंधित फीडबैक लिया। उन्होंने मंडल अध्यक्षों से पूछा कि उनके मंडलों में प्रदेश भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ या नहीं? नियमित बैठकें हुई या नहीं? इसके अलावा मुख्यमंत्री ने संबंधित मंडल क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मोर्चा के अध्यक्षों से भी प्रगति रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा सांसद, विधायकों और प्रधानों से भी फीडबैक लिया।

कार्यकर्ताओं को महत्व दें

मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि भाजपा कार्यकर्ताओं का ही संगठन है। इसलिए आप कार्यकर्ताओं को महत्व दें। उनकी राय, उनके सुझाव और उनकी सलाह से काम करें। क्योंकि वही कार्यकर्ता आपको यहां तक पहुंचाता है। सही मायने में कार्यकर्ताओं का मनोबल ही आपकी ताकत है। इसलिये उनका मनोबल बनाए रखें।

उपलब्धियां टिप्स पर याद रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को विरासत में जिस तरह का राजस्थान मिला है, वह किसी से छिपा नहीं है। आर्थिक संकट से जूझ रहे राजस्थान को आगे बढ़ाना कम चुनौतीपूर्ण नहीं था। इसके बावजूद हमारी सरकार ने जो काम किए हैं वह राजस्थान को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हंै। सभी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य अपने टिप्स पर याद होना चाहिए।

पार्टी फस्र्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए एक ही मंत्र होना चाहिए - पार्टी फस्र्ट। हम एक जुट रहेंगे तो हमारा संगठन मजबूत रहेगा। संगठन मजबूत रहेगा तो हम भी मजबूत रहेंगे। संगठन में ही शक्ति है।

मुख्यमंत्री का जताया सबने आभार

बैठक में बाड़मेर जिले के सब कार्यकर्ताओं ने मुक्तकंठ से मुख्यमंत्री द्वारा करवाये गये कार्याें की प्रशंसा की। सबने कहा बाड़मेर में मेडिकल काॅलेज, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, पचपदरा में नवीन सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट न्यायालय, बाड़मेर में 100 बेड का शिशु एवं मातृ चिकित्सा यूनिट, सिवाना एवं बायतु में नये सरकारी काॅलेज, बाड़मेर में मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण, गुढामलानी में बीज उत्पादन एवं विपणन को बढ़ाने के लिए एक्सटेंशन सेंटर, श्री नागणेच्चिया माता मंदिर में नवीनीकरण एवं विकास कार्य, झड़पा एवं चैहटन में पीएचसी के लिए भवन निर्माण, सेडवा व चैहटन में आईटीआई भवन का निर्माण, सिणधरी में उपखण्ड कार्यालय भवन, सिणधरी और धोरीमन्ना में तहसील भवन, पचपदरा में पुलिस थाना भवन जैसे विकास कार्य बाड़मेर जिले को सौगात में दिए हैं।

बैठक में जयपुर सांसद एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी श्री रामचरण बोहरा, मंत्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम, भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, विधायक कैलाश चैधरी, हमीर सिंह भायल, लादूराम विश्नोई, तरूण राय कागा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. प्रियंका चैधरी एवं पूर्व विधायक जालिम सिंह भी मौजूद थे।

-----

कोटा जेल में बंदी की दबंगाई, प्रहरी से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

कोटा जेल में बंदी की दबंगाई, प्रहरी से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

कोटा. केन्द्रीय कारागार में शुक्रवार सुबह प्रहरी ने एक सजायाफ्ता बंदी को खाना लेने के लिए लाइन में खड़ा होने को कहा तो गुस्साए बंदी ने प्रहरी से मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। उसकी रिपोर्ट पर नयापुरा थाने में बंदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जेलर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि छोटे चौक में प्रहरी मोहनलाल विश्नोई की ड्यूटी थी। सुबह करीब 9 बजे खाने के लिए बंदियों की लाइन लगी हुई थी। हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी लाखेरी थाना क्षेत्र के जालता निवासी हंसराज मीणा लाइन से बाहर खड़ा था।

प्रहरी ने उसे लाइन में खड़ा होने को कहा तो वह झगड़ा करने लगा। उसने प्रहरी को थप्पड़ मारा और फिर खींचतान कर वर्दी फाड़ दी। इस दौरान दूसरे प्रहरी आए और बीचबचाव कर उन्हें छुड़ाया।

इसके बाद घटना की जानकारी जेल अधीक्षक सतीश प्रकाश पूनिया को दी गई। उनके निर्देश पर प्रहरी मोहनलाल ने हंसराज के खिलाफ नयापुरा थाने में रिपोर्ट दी। नयापुरा पुलिस ने बताया कि बंदी हंसराज के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

जहरीला पदार्थ खाने से बीमार की मौत

जहरीला पदार्थ खाने से बीमार की मौत


बीकानेर नागौर जिले के पांचूड़ी थाना क्षेत्र के गांव टांटवास में जहरीला पदार्थ खाने से बीमार हुए व्यक्ति की यहां पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार मृतक का नाम बुधाराम 45 पुत्र भींयाराम है। उसे गुरुवार को पीबीएम लाया गया था। वहां देर रात उसका दम टूट गया।

पांचूड़ी एसएचओ भागीरथ सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोइ कार्रवाई से मना किया है।

इसवजह से शव बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों को सौंपने के लिए कहा गया है।

जयपुर।कंपनी के एचआर प्रबंधक ने ही निकाले 38 कर्मचारियों के 12 लाख रुपए



जयपुर।कंपनी के एचआर प्रबंधक ने ही निकाले 38 कर्मचारियों के 12 लाख रुपए


कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई के भविष्य निधि का पैसा फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षरों से निकालने वाले एक कंपनी के एचआर प्रबंधक को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। आरोपी प्रबंधक ने 38 कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट से करीब 12 लाख रुपए निकाले थे।

जांच अधिकारी एएसआई रोहिताश्व ने बताया कि आरोपी रोहित जैन पुत्र कमल चंद जैन प्रताप नगर इलाके का निवासी है और यहां थाना इलाके में स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एचआर मैनेजर है। रोहित जैन के पास ही कर्मचारियों के भविष्य निधि का लेखा-जोखा रहता है।

आरोपी जैन जब भी कोई कर्मचारी कंपनी छोड़कर जाता तो उसके पीएफ अकाउंट से फर्जी तरीके से रुपए अपने और रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता। पिछले दिनों भविष्य निधि विभाग की ऑडिट में अधिकारियों ने जैन की कंपनी को पत्र लिखकर बताया कि उनके कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा ट्रांसफर हो चुका है। इसके बाद कंपनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

भटनेर दुर्ग दरगाह को पहुंचाया नुकसान

भटनेर दुर्ग दरगाह को पहुंचाया नुकसान

हनुमानगढ़ हनुमानगढ़. भटनेर दुर्ग स्थित मामा-भांजा की दरगाह में तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई है। इस संबंध में दरगाह सेवादार की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ टाउन थाने में परिवाद दिया गया है। घटना के विरोध में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को दरगाह के समक्ष आंशिक प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। टाउन थाने के एसआई सुरेश कुमार सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तथा पड़ताल की।

पुलिस के अनुसार सेवादार जाकिर ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे वह दरगाह में साफ-सफाई कर रहा था। तभी वहां एक युवक आया तथा पत्थर मारने लगा। इससे मजार को नुकसान पहुंचा। विरोध करने पर युवक ने मारपीट की। इसी बीच सोरगर मोहल्ले के कुछ युवकों ने आकर बीच-बचाव किया तथा उत्पात मचा रहे युवक को काबू किया। उसने अपना नाम कृष्ण बताते हुए जंक्शन के राजू कपड़े वाले के कहने पर तोडफ़ोड़ की बात कही। इसके बाद युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

जोधपुर एम्स के बाहर नर्सिंगकर्मियों का प्रदर्शन



जोधपुर एम्स के बाहर नर्सिंगकर्मियों का प्रदर्शन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर के बाहर शुक्रवार को अखिल भारतीय जीएनएम बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सिंगकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जीएनएम नर्सिंगकर्मियों ने एम्स को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

उधर बीएसएसी नर्सिंगकर्मियों ने जीएनएम नर्सिंगकर्मियों की मांगों के विरोध में अपना ज्ञापन दिया। एम्स जोधपुर ने कुछ दिनों पहले ही नर्सिंग ग्रेड-2 के 550 पदों के लिए भर्ती निकाली। भर्ती की अंतिम योग्यता बीएससी (नर्सिंग) रखी गई है। जीएनएम डिप्लोमाधारी इस भर्ती में जीएनएम डिप्लोमा की योग्यता नहीं रखने पर विरोध जता रहे हैं।

समिति अध्यक्ष संदीप गोदारा ने बताया कि पूरे देश में जीएनएम डिप्लोमा मान्य है। एेसे में एम्स में जीएनएम नर्सिंगकर्मियों को मौका नहीं देने पर एेसे डिप्लोमाधारियों की योग्यता बारहवीं के समकक्ष ही रह जाएगी। उधर बीएससी नर्सिंगकर्मियों का तर्क है कि भर्ती में उच्च योग्यता रखने से योग्य नर्सिंगकर्मी आएंगे।नर्सिंग छात्र अशोक सिंघल और प्रदीप मांजू ने बताया कि एम्स पटना ने जून 2015 में नर्सिंगकर्मियों की भर्ती निकाली, जिसे हाल ही में रद्द कर उसकी योग्यता बीएससी नर्सिंग की गई है। एेसे में एम्स जोधपुर के द्वारा भर्ती की योग्यता मापदण्डों के अनुसार ही है।

पाटन(सीकर).सीकर का कांस्टेबल शहीद, बदमाशों ने कोटपूतली में पिकअप से कुचला



पाटन(सीकर).सीकर का कांस्टेबल शहीद, बदमाशों ने कोटपूतली में पिकअप से कुचला


जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके में गोरधनपुरा गांव के निकट शुक्रवार तड़के चार बजे पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग रही एक पिकअप ने राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल को कुचल दिया। हादसे में कांस्टेबल मौके पर ही शहीद हो गया। शहीद कांस्टेबल पाटन इलाके के शिमली तन बिहार गांव निवासी रामपत यादव (45) था।

शहीद के पार्थिव शव को उसके गांव लाकर राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि कर दी गई। अंत्येष्टि में जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. नितिनदीप, एएसपी पुष्पेंद्र ङ्क्षसह राठौड़, कोटपूतली के पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस आदर्श सिंह सिद्धु, एएसपी मुख्यालय ज्ञानचंद यादव, कोटपूतली सीआई दीपक खंडेलवाल, नीमकाथाना डीएसपी राजेंद्र बेनीवाल ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर व दो राउंड फायर कर श्रद्धांजलि दी।

ऐसे हुए शहीद

सीआई दीपक खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार तड़के 4 बजे करीब थाने के कांस्टेबल रामपत यादव व आरएसी के जवान गोरधनपुरा के निकट नाकाबंदी में ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप को कांस्टेबल रामपत ने हाथ दिखाकर रुकवाया। रामपत पिकअप के कंडक्टर साइड में खड़ा था। रामपत जैसे ही कंडक्डर साइड से पिकअप के सामने से होते हुए चालक साइड में आने लगा।

police constable

चालक जीप को रामपत के ऊपर चढ़ाते हुए भगा ले गया। अंधेरा होने की वजह से रामपत के साथी आरएसी जवान पिकअप को नहीं पकड़ पाए। साथी जवानों ने रामपत को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने रामपत को मृत घोषित कर दिया। खंडेलवाल ने बताया कि जीप के नंबर ट्रेस कर लिए गए हैं।

नहीं थम रहे आंसू

शहीद रामपत के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा संगम सीकर में 11वीं कक्षा में जबकि छोटा बेटा अभिषेक दसवीं में कोटपूतली में पढ़ता है। पति की शहादत के बाद पत्नी सरोज देवी सहित पूरे परिवार की आंख से आंसू नहीं थम रहे। रामपत की एक बूढ़ी मां मनफूल देवी है। पिता का देहांत हो चुका है। रामपत 1989 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

बाड़मेर विपक्ष को मिलने का समय नहीं देकर लोकतंत्र का गला घोट रही है राजे-कांग्रेस

बाड़मेर विपक्ष को मिलने का समय नहीं देकर लोकतंत्र का गला घोट रही है राजे-कांग्रेस

ज़िले के इतिहास में पहली बार धारा 144 लागू की जब प्रदेश की मुखिया ज़िले में हो।
बाड़मेर 23 octomber
ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेहखां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनावो के बाद पहली बार बाड़मेर आ रही है,चुनावो में किये वादों को याद दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने छःसूत्री मांगे जो मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहते थे इस हेतु एक दिन के धरना की अनुमति चाही,लेकिन अनुमति नहीं दी हमने ज्ञापन देने का समय माँगा लेकिन वो भी नहीं दिया यह लोकतंत्र का अपमान है।जिले के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब मुख्यमंत्री जिले के दौरे पर हो और धारा 144 लागु करें आखिर सरकार क्या चाहती है।आज बाड़मेर का आम जन ,बेरोजगार युवा,शिक्षक,किसान,मजदुर ,पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलकर ग्यापन देना चाहते है लेकिन सरकार नहीं चाहती कि ये लोग अपनी समस्या रखे।
विपक्ष में होने के नाते कांग्रेस पार्टी जिले की समस्याओ
को मुख्यमंत्री के सामने रखना चाहती है लेकिन जान बूझकर समय नहीं दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नहीं चाहती कि जिले में रिफाइनरी का कार्य शुरू होने की बात हो,वो नहीं चाहती कि जिले में पूर्व की स्वीकृत पेयजल योजनाओ जिनको इन्होंने बन्द कर दिया है उसकी बात हो,गरीबो के खाद्य सुरक्षा योजना में नाम काट दिए उन पर बात हो,बालोतरा का वस्त्र उद्योग शुरू हो,मेडिकल कॉलेज के लिए बजट आवंटन हो,बाड़मेर शहर में सीवरेज का तीसरा चरण स्वीकृत हो इसलिए विपक्ष को समय नहीं दे रही है।
जिला कांग्रेस मुख्यमंत्री जी के इस तानाशाही रवैये की निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप पुरे प्रदेश की मुख्यमंत्री है केवल भाजपा की नहीं ।जिस प्रकार से आप आम जन की समस्याओ को नजरअंदाज कर रही हो इसके लिए जनता आपको माफ़ नहीं करेगी।

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश फूटा ,जगह जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूंके

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश फूटा ,जगह जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूंके 


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे के खिलाफ आज जसवंत समर्थको का आक्रोश जबरदस्त तरीके से फूटा ,जिले में कई स्थानो पर जसवंत समर्थको ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुतले फूंके ,पुतले फूंकने से पहले गाजे बाजे के साथ शव यात्रा भी निकली ,बाड़मेर शहर में राजकीय महाविद्यालय के आगे सेकड़ो समर्थको ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका तथा जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये ,स्वाभिमान अमर रहे के नारे भी लगाये ,बायतु क्षेत्र के परेउ ,रामसर ,गडरा शिव सहित कई स्थानो पर पुतले फूंके