शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को मिल सकती है भारतीय नागरिकता

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को मिल सकती है भारतीय नागरिकता

नई दिल्ली। मशहूर पाकिस्तानी गायक और संगीतकार अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिल सकती है। बताया जाता है कि सरकार ने भी उन्हें नागरिकता देने का मन बना लिया है।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक अगस्त माह में पाकिस्तान द्वारा सामी के पासपोर्ट का नवीनीकरण करने से मना करने के बाद से वह भारत में रह रहे हैं।
गौैरतलब है कि अदनान को भारत की नागरिकता दिए जाने से जुड़ी खबर ऐसे समय में आई है कि जब हाल ही में शिवसेना ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
इससे पहले सामी ने भारतीय नागरिकता के लिए इस आधार पर आवेदन किया है कि वह पाकिस्तान की नागरिकता को छोड़ रहे हैं। करीब डेढ़ दशक तक भारत में रह चुके अदनान ने भारत को अपना घर बताया है। उनके आवेदन का समर्थन भारत के अटॉर्नी जनरल ने भी किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान के मद्देनजर उन्हें नागरिकता प्रदान का पूरा मन बना लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें