शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2015

जोधपुर एम्स के बाहर नर्सिंगकर्मियों का प्रदर्शन



जोधपुर एम्स के बाहर नर्सिंगकर्मियों का प्रदर्शन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर के बाहर शुक्रवार को अखिल भारतीय जीएनएम बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सिंगकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जीएनएम नर्सिंगकर्मियों ने एम्स को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

उधर बीएसएसी नर्सिंगकर्मियों ने जीएनएम नर्सिंगकर्मियों की मांगों के विरोध में अपना ज्ञापन दिया। एम्स जोधपुर ने कुछ दिनों पहले ही नर्सिंग ग्रेड-2 के 550 पदों के लिए भर्ती निकाली। भर्ती की अंतिम योग्यता बीएससी (नर्सिंग) रखी गई है। जीएनएम डिप्लोमाधारी इस भर्ती में जीएनएम डिप्लोमा की योग्यता नहीं रखने पर विरोध जता रहे हैं।

समिति अध्यक्ष संदीप गोदारा ने बताया कि पूरे देश में जीएनएम डिप्लोमा मान्य है। एेसे में एम्स में जीएनएम नर्सिंगकर्मियों को मौका नहीं देने पर एेसे डिप्लोमाधारियों की योग्यता बारहवीं के समकक्ष ही रह जाएगी। उधर बीएससी नर्सिंगकर्मियों का तर्क है कि भर्ती में उच्च योग्यता रखने से योग्य नर्सिंगकर्मी आएंगे।नर्सिंग छात्र अशोक सिंघल और प्रदीप मांजू ने बताया कि एम्स पटना ने जून 2015 में नर्सिंगकर्मियों की भर्ती निकाली, जिसे हाल ही में रद्द कर उसकी योग्यता बीएससी नर्सिंग की गई है। एेसे में एम्स जोधपुर के द्वारा भर्ती की योग्यता मापदण्डों के अनुसार ही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें