शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

पाटन(सीकर).सीकर का कांस्टेबल शहीद, बदमाशों ने कोटपूतली में पिकअप से कुचला



पाटन(सीकर).सीकर का कांस्टेबल शहीद, बदमाशों ने कोटपूतली में पिकअप से कुचला


जयपुर जिले के कोटपूतली इलाके में गोरधनपुरा गांव के निकट शुक्रवार तड़के चार बजे पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग रही एक पिकअप ने राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल को कुचल दिया। हादसे में कांस्टेबल मौके पर ही शहीद हो गया। शहीद कांस्टेबल पाटन इलाके के शिमली तन बिहार गांव निवासी रामपत यादव (45) था।

शहीद के पार्थिव शव को उसके गांव लाकर राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि कर दी गई। अंत्येष्टि में जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. नितिनदीप, एएसपी पुष्पेंद्र ङ्क्षसह राठौड़, कोटपूतली के पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस आदर्श सिंह सिद्धु, एएसपी मुख्यालय ज्ञानचंद यादव, कोटपूतली सीआई दीपक खंडेलवाल, नीमकाथाना डीएसपी राजेंद्र बेनीवाल ने पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर व दो राउंड फायर कर श्रद्धांजलि दी।

ऐसे हुए शहीद

सीआई दीपक खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार तड़के 4 बजे करीब थाने के कांस्टेबल रामपत यादव व आरएसी के जवान गोरधनपुरा के निकट नाकाबंदी में ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप को कांस्टेबल रामपत ने हाथ दिखाकर रुकवाया। रामपत पिकअप के कंडक्टर साइड में खड़ा था। रामपत जैसे ही कंडक्डर साइड से पिकअप के सामने से होते हुए चालक साइड में आने लगा।

police constable

चालक जीप को रामपत के ऊपर चढ़ाते हुए भगा ले गया। अंधेरा होने की वजह से रामपत के साथी आरएसी जवान पिकअप को नहीं पकड़ पाए। साथी जवानों ने रामपत को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने रामपत को मृत घोषित कर दिया। खंडेलवाल ने बताया कि जीप के नंबर ट्रेस कर लिए गए हैं।

नहीं थम रहे आंसू

शहीद रामपत के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा संगम सीकर में 11वीं कक्षा में जबकि छोटा बेटा अभिषेक दसवीं में कोटपूतली में पढ़ता है। पति की शहादत के बाद पत्नी सरोज देवी सहित पूरे परिवार की आंख से आंसू नहीं थम रहे। रामपत की एक बूढ़ी मां मनफूल देवी है। पिता का देहांत हो चुका है। रामपत 1989 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें