शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

भटनेर दुर्ग दरगाह को पहुंचाया नुकसान

भटनेर दुर्ग दरगाह को पहुंचाया नुकसान

हनुमानगढ़ हनुमानगढ़. भटनेर दुर्ग स्थित मामा-भांजा की दरगाह में तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई है। इस संबंध में दरगाह सेवादार की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ टाउन थाने में परिवाद दिया गया है। घटना के विरोध में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को दरगाह के समक्ष आंशिक प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। टाउन थाने के एसआई सुरेश कुमार सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तथा पड़ताल की।

पुलिस के अनुसार सेवादार जाकिर ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे वह दरगाह में साफ-सफाई कर रहा था। तभी वहां एक युवक आया तथा पत्थर मारने लगा। इससे मजार को नुकसान पहुंचा। विरोध करने पर युवक ने मारपीट की। इसी बीच सोरगर मोहल्ले के कुछ युवकों ने आकर बीच-बचाव किया तथा उत्पात मचा रहे युवक को काबू किया। उसने अपना नाम कृष्ण बताते हुए जंक्शन के राजू कपड़े वाले के कहने पर तोडफ़ोड़ की बात कही। इसके बाद युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें