शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2015

कोटा जेल में बंदी की दबंगाई, प्रहरी से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

कोटा जेल में बंदी की दबंगाई, प्रहरी से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

कोटा. केन्द्रीय कारागार में शुक्रवार सुबह प्रहरी ने एक सजायाफ्ता बंदी को खाना लेने के लिए लाइन में खड़ा होने को कहा तो गुस्साए बंदी ने प्रहरी से मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। उसकी रिपोर्ट पर नयापुरा थाने में बंदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जेलर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि छोटे चौक में प्रहरी मोहनलाल विश्नोई की ड्यूटी थी। सुबह करीब 9 बजे खाने के लिए बंदियों की लाइन लगी हुई थी। हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी लाखेरी थाना क्षेत्र के जालता निवासी हंसराज मीणा लाइन से बाहर खड़ा था।

प्रहरी ने उसे लाइन में खड़ा होने को कहा तो वह झगड़ा करने लगा। उसने प्रहरी को थप्पड़ मारा और फिर खींचतान कर वर्दी फाड़ दी। इस दौरान दूसरे प्रहरी आए और बीचबचाव कर उन्हें छुड़ाया।

इसके बाद घटना की जानकारी जेल अधीक्षक सतीश प्रकाश पूनिया को दी गई। उनके निर्देश पर प्रहरी मोहनलाल ने हंसराज के खिलाफ नयापुरा थाने में रिपोर्ट दी। नयापुरा पुलिस ने बताया कि बंदी हंसराज के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें