शनिवार, 24 अक्टूबर 2015

बाड़मेर मुख्यमंत्री पहुंची डिस्कॉम कार्यालय अघोषित कटौती पर नाराज ,लताड़ा अफसरों को

बाड़मेर मुख्यमंत्री पहुंची डिस्कॉम कार्यालय अघोषित कटौती पर नाराज ,लताड़ा अफसरों को 


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर यात्रा के दूसरे दिन सरकारी विभागों के आक्ष्मीक निरिक्षण करने में जुट गयी ,पहले जलदाय विभाग फिर बिजली विभाग के कार्यालय पहुँच गयी ,उन्होंने कार्यालय पहुँच अधिकारियो को अघोषित बिजली कटौती पर जम कर लताड़ा ,वसुंधरा ने कहा की व्यवस्थाए सुधार लो ,जनता को राहत दो उन्होंने कहा की आम जनता तकलीफ में आप लोगो को कोई परवाह नही 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें