शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

जयपुर।कंपनी के एचआर प्रबंधक ने ही निकाले 38 कर्मचारियों के 12 लाख रुपए



जयपुर।कंपनी के एचआर प्रबंधक ने ही निकाले 38 कर्मचारियों के 12 लाख रुपए


कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई के भविष्य निधि का पैसा फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षरों से निकालने वाले एक कंपनी के एचआर प्रबंधक को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है। आरोपी प्रबंधक ने 38 कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट से करीब 12 लाख रुपए निकाले थे।

जांच अधिकारी एएसआई रोहिताश्व ने बताया कि आरोपी रोहित जैन पुत्र कमल चंद जैन प्रताप नगर इलाके का निवासी है और यहां थाना इलाके में स्थित एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एचआर मैनेजर है। रोहित जैन के पास ही कर्मचारियों के भविष्य निधि का लेखा-जोखा रहता है।

आरोपी जैन जब भी कोई कर्मचारी कंपनी छोड़कर जाता तो उसके पीएफ अकाउंट से फर्जी तरीके से रुपए अपने और रिश्तेदारों के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता। पिछले दिनों भविष्य निधि विभाग की ऑडिट में अधिकारियों ने जैन की कंपनी को पत्र लिखकर बताया कि उनके कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा ट्रांसफर हो चुका है। इसके बाद कंपनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें