भीलवाड़ा: युवक की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण, लगाई धारा 144
भीलवाड़ा। सांगानेरी गेट बगता बाबा रोड पर शौचालय में हुई युवक की हत्या के बाद शनिवार को शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सांगानेरी गेट पर कुछ जगहों पर तोडफ़ोड़ हुई है। एक बाइक व ऑटो में तोडफ़ोड़ की गई।
इससे बड़ा मंदिर में क्षेत्र में दुकानें बंद हो गई है। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है। माहौल के देखते हुए जिला कलक्टर ने पूरे जिले में एक दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी है।इधर, घटना के विरोध में अब तक ताजिए नहीं उठे। समाज के लोग हत्या व मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। ताजिए सुबह दस बजे तक उठने थे। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है। अफवाहों पर दौर को रोकने के लिए इंटरनेट, वाट्सएप व सोश्यल मीडिय़ा पर रोक के कलक्टर ने आदेश दिए। शहरवासी केवल लैंडलाइन व मोबाइल फोन पर बातचीत कर सकेंगे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि नाले किनारे महिला शौचालय में शनिवार को युवक की हत्या कर दी गई। युवके के गर्दन पर पीछे किसी धारदार हथियार से 3 से 4 वार किए गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। खुन अधिक बहने से युवकी की मौत हुई है। मृतक युवकी की उम्र 20 से 22 साल की बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।