मंगलवार, 20 अक्टूबर 2015

जालोर| देश में पुष्पा को मिला था नेशनल अवॉर्ड



जालोर| देश में पुष्पा को मिला था नेशनल अवॉर्ड
जालोर| जालोरजिले के आहोर तहसील के रामा गांव की बेटी पुष्पा सागर सोमवार को अमेरिका के टेक्सास सिटी में होने वाली आई वोलियंटर कांफ्रेंस में कांफ्रेंस में भारत के गांवों में बालिका शिक्षा पर किए जाने वाले प्रयासों पर संबोधन देकर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। 2500 की आबादी वाले छोटे से गांव रामा में रहने वाली पुष्पा के घर के हालात कोई खास ठीक नहीं। दो कमरे के मकान में रहने वाली पुष्पा के मां बाप अनपढ़ होने के साथ खेती दिहाड़ी मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं तथा खाना भी लकड़ी वाले चूल्हे में बनता हैं। कुल छह भाई बहनों में पुष्पा दूसरे नंबर पर होने के साथ मां बाप से जिद कर पढ़ाई ही शुरु नहीं की बल्कि पूरे गांव के बच्चों को स्कूल भेजने की ठान ली। उसी की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय एजुकेट गर्ल्स परियोजना के तहत पुष्पा का देश में आई वोलियंटर अवार्ड के लिए चयन किया गया था। भारत में दिए अवॉर्ड में पुष्पा सहित देशभर से कुल 1500 प्रतिभागी आए थे, जिसमें से टॉप टेन के सलेक्शन के बाद विनर के रुप में ऑल इंडिया स्तर पर पुष्पा का चयन हुआ। सफलता की सीढिय़ां यहीं खत्म नहीं हुई पुष्पा का चयन अमेरिका में आयोजित होने वाली कांफ्रेंस के लिए हुआ। जहां पूरे विश्व से 10 लड़कियां भाग ले रही है। जालोर डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर शिवराज गुर्जर एजुकेट गर्ल्स परियोजना के ब्लॉक ऑफिसर हितेंद्र दवे कहा कहना है कि अन्य बेटियों को भी पढ़ाने का जज्बा लिए जब पुष्पा ने हमसे मदद मांगी तो उसे सही राह दिखाई। पुष्पा ने भी उसे साकार कर दिखाया और इसके लिए हमने अवॉर्ड के लिए नोमिनेशन भरवाया इंडिया में फर्स्ट आने के बाद अमेरिका के लिए उसका चयन हुआ।

विज्ञापन









सिरोही सिरोही में जंगली मुर्गे को बनाया जिला पक्षी

सिरोही सिरोही में जंगली मुर्गे को बनाया जिला पक्षी

राज्यसरकार ने वन्यजीवों को बचाने और संरक्षित करने के लिए जिलेवार पशु या पक्षी घोषित किए है। इसके तहत जंगली मुर्गे को सिरोही जिले का जिला पक्षी घोषित किया गया है। इसी साल बुद्ध पूर्णिमा पर हुई वन्यजीव गणना में जिले में जंगली मुर्गे की संख्या 12 है, जबकि पिछले साल यह शून्य थीं। वन्यजीवों का संरक्षण करना आज सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने के लिए हर जिले के लोगों को वन्यजीवों से भावनात्मक तौर पर जोड़ने की नई पहल की जा रही है। हर जिले को एक वन्यजीव के नाम पर एक अलग पहचान मिलेगी। प्रत्येक जिले के लोगों को अपने जिले के वन्यजीव को बचाने की दिशा में काम करना होगा। सरकारी कागजों पर भी उस वन्यजीव को लोगो के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे उस वन्यजीव का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सकें। शनिवार को सीएमओ में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में वन विभाग के इस नए प्रस्ताव की मंजूरी मिल गई है।
राजस्थानदेश का पहला राज्य : राजस्थानऐसा पहला राज्य होगा, जिसने वन्यजीवों के अनुसार जिलों का मस्कट तय किया गया है। यह अपने आप में एक नया प्रयोग है। अभी तक प्रदेश स्तर पर राज्य पशु या पक्षी के नाम तय किए जाते थे। उसे संरक्षण करने की दिशा में सरकारें काम करती थी। नए प्रयोग से सीधे तौर पर प्रदेश की 33 प्रजातियों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। ऐसी सरकार की सोच है।




सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

पाक सीमा पर 50 करोड़ की हेरोईन तथा हथियार बरामद

पाक सीमा पर 50 करोड़ की हेरोईन तथा हथियार बरामद

अबोहर. बीएसएफ जवानों की 87 वीं बटालियन ने सोमवार तड़के फिरोजपुर सैक्टर के धर्मा चेक पोस्ट पर 50 करोड़ रुपए मूल्य की 10 किलो हेरोईन, चार विदेशी पिस्टल, सात मैगजीन, 95 राऊंड, दो पाकिस्तानी मोबाईल तथा दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद करने की सफलता हासिल की है। इस माह बीएसएफ जवानों ने लगभग 57 किलो हेरोईन पंजाब की सीमाओं से पकड़ी है। सोमवार को पकड़ी गई हेरोईन सहित बीएसएफ ने वर्ष 2015 में 258 किलो हेरोईन पकड़ी जा चुकी है। इसका अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में 1290 करोड़ रुपए कीमत बनती है। विशेष बात यह रही है कि इस माह बीएसएफ ने जितनी हेरोईन पकड़ी है, उसमें मात्र एक मामले में पंजाब पुलिस का सहयोग रहा है।

सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटीयर के प्रमुख आईजी अनिल पालीवाल ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से हेरोईन तथा अन्य सामान भारत में फैंके जाने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर पूरे पंजाब की सीमाओं पर हाई-अल्र्ट किया हुआ था। फिरोजपुर सैक्टर के धर्मा पोस्ट पर सोमवार सुबह करीब 2 बजकर 50 मिन्ट पर जवानों को पाकिस्तान की तरफ से सुगबुगाहट महसूस हुई। इस पर जवानों ने ललकारा तो पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग शुरु कर दी। आत्म सुरक्षा के लिए भारतीय जवानों ने फायरिंग शुरु की तो तस्कर फरार हो गए। फायरिंग स्थल की जांच की गई तो वहां से एक-एक किलो के 10 पैकेट हेरोईन, चार विदेशी पिस्टल, सात मैगजीन, 95 राऊंड, दो पाकिस्तानी मोबाईल तथा दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद हुए। हेरोईन की विदेशी बाजार में 50 करोड़ रुपए कीमत है।

बाड़मेर गरबा में हुआ बवाल।।माहौल तनावपूर्ण ।।महिलाओ से बदसलूकी।।

बाड़मेर गरबा में हुआ बवाल।।माहौल तनावपूर्ण ।।महिलाओ से बदसलूकी।।



बाड़मेर बाड़मेर शहर के खतरियो का निचला वास में नारागसर के पास चल रहे गरबा में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब एक मुस्लिम बालक गरबा खेलने आ गया बालक की मोहले वालो ने अनुमति दे दी ।इसी मोहले का निवासी हे बालक।मगर एक युवक ने यह कह कर उसे बाहर निकाल दिया की मुसलमानो को गरबा नही खेलने देंगे।इसी बात पर आपसी माहौल तनावपूर्ण हो गया ।कुछ लीगों ने महिलाओ के साथ बदतमीजी कर ली।।पुलिस को सूचना दे दी गयी हैं।।मोहले के ल9ग आपसी समझाईस में जुटे हे।।शिव सेना के अध्यक्ष बसंत खत्री भी मौके पर हे।।

बाड़मेर सिटी कोतवाली की बड़ी कार्यवाही।एक किलो अफीम और दौ सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद।एक गिरफ्तार।।



बाड़मेर सिटी कोतवाली की बड़ी कार्यवाही।एक किलो अफीम और दौ सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद।एक गिरफ्तार।।




बाड़मेर सिटी कोतवाली को आज बड़ी कामयाबी मिली जब दौरान ए तलाशी चोहटन चोराहे पर तलाशी के दौरान एक जने से एक किलो अफीम और दौ सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद किया।कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया की सघन जाँच के दौरान चोहटन से आ रही एक मोटर सायकिल सवार को रुकवाने का प्रयास किया तो भागने लगा।पुलिस दल ने पीछा कर उसे पकड़ा तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो अफीम और दौ सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ।युवक की पहचान रेखाराम पुत्र नंगारं निवासी रामदेरिया के रूप में हुई।।

वायुसेना के भर्ती कार्यक्रम में बदलाव



वायुसेना के भर्ती कार्यक्रम में बदलाव
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। वायुसेना की भर्ती रैली 5 वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर में 30 नवंबर से 13 दिसंबर तक होगी। अभ्यर्थियों की विशाल संख्या को देखते हुए यह परीक्षा अब चार हिस्सों में ली जाएगी।

वायुसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि 5 वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर पंजीकृत आवेदनों का परीक्षण कर रहा है। शीघ्र ही सभी अभ्यर्थियों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड सिविल पोस्ट आॅफिस के जरिए भेजे जाएंगे जो उन्हें नवंबर माह तक मिल जाएंगे। उनके मुताबिक केवल वही अभ्यर्थी जिनके पास प्रोविजनल एडमिट कार्ड है उन्हें टेस्ट में बैठने दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड नहीं मिलते हैं उन्हें भर्ती रैली में आने की आवश्यकता नहीं है। प्रोविजनल एडमिट कार्ड मात्र डाक के जरिए ही भेजे जाएंगे और सीधे हाथ में देने का कोई प्रावधान नहीं है।

दीवारांे पर प्रदर्शित होगी मनरेगा कार्याें की जानकारी



दीवारांे पर प्रदर्शित होगी मनरेगा कार्याें की जानकारी
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए जारी किए निर्देश

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए विकास कार्याें की जानकारी ग्रामीणांे को उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत भवन एवं अन्य सरकारी कार्यालयांे की दीवारांे पर प्रदर्शित की जाएगी। इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलने के साथ आमजन नियोजित होने वाले श्रमिकांे एवं कार्याें के बारे मंे विस्तार से जान सकेगा। इस संबंध आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पूर्व में दीवारों पर केवल महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले परिवारों के जोब कार्ड नंबर लिखे जाते थे। पंचायत समितियों को भेजे गए नए परिपत्र में ग्राम पंचायतों के बाहर मनरेगा कार्यों की जानकारी लोगों को सहज उपलब्ध कराने के लिए अब पूरी जानकारी पंचायत भवन की दीवार पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत महात्मा गांधी नरेगा कार्यों की जानकारी के साथ ही उसमें उपयोग ली जाने वाली रेत, सीमेंट पत्थर आदि किस भाव से कहां से खरीद की गई है सहित समस्त जानकारी दीवार पर लिखना अनिवार्य होगा। इससे पंचायतों में पारदर्शिता की नई शुरुआत होगी।

श्रमिक भुगतान भी होगा अंकितः महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत किस ग्राम पंचायत में, किस श्रमिक को, कितना भुगतान किया गया है, इसकी जानकारी ग्राम पंचायत की दीवारों पर लिखी जाएगी। श्रमिक को दिए गए भुगतान का ब्यौरा तीन वर्षों का दर्शाया जाएगा।

मध्यप्रदेश के युवाआंे ने देखी पश्चिमी सरहद

मध्यप्रदेश के युवाआंे ने देखी पश्चिमी सरहद

मां तुझे प्रणाम के तहत मध्यप्रदेश के नीमच से युवाआंे का दल ने मुनाबाव मंे रेलवे स्टेशन एवं पश्चिमी सीमा का अवलोकन किया।
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत मध्यप्रदेश से आए युवाआंे के दल ने सोमवार को मुनाबाव स्थित अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, भारत-पाक सीमा, कांफ्रेस हाल का अवलोकन किया। इस दौरान उनको सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारांे के बारे मंे भी प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी गई।
मध्यप्रदेश के नीमच जिले से आए युवाआंे के दल को सीमा सुरक्षा बल 107 वाहिनी के कमाडेंट रोहिताश्व कुमार मीणा, इंस्पेक्टर रणवीरसिंह, बी.एस.राणा ने मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, थार एक्सप्रेस की आवाजाही, सीमा सुरक्षा बल की गतिविधियांे, चैकसी तथा भारत-पाक के मध्य होने वाले फ्लैग मीटिंग के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान युवाआंे ने सरहद एवं सीमा सुरक्षा बल से संबंधित सवाल पूछे। खेल अधिकारी मुकेश पेटवाड़ा की अगुवाई मंे आए युवाआंे के दल ने पश्चिमी सरहद पर तारबंदी, रेलवे फाटक एवं सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकियांे को नजदीक से देखा। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की ओर से युवाआंे को सीमा सुरक्षा बल की कार्य प्रणाली से अवगत कराने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी मंे अत्याधुनिक हथियारांे इंसास, एलएमजी, ब्रेटा, नाइट विजन, बाइनाकूलर, मोर्टार प्रदर्शित करने के साथ इनके बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले की आज की खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले की आज की खबरें 

महानरेगा में मेटों के चयन के लिए 30 अक्टूबर तक आमंत्रित
जैसलमेर 19 अक्टुबर, । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत मेटो के चयन के लिए पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन पत्र 30 अक्टूबर तक आंमत्रित किये गयेे है। विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि पुरूष मेट के लिए योग्यता 10वी उर्तीण एवं महिला मेट के लिए 10वी, 5वी तथा 8वी उतीर्ण होना अनिवार्य है।
--000---
जिला कलक्टर षर्मा नवंबर माह मंे चार रात्रि चैपाले कर जनसुनवाई करेंगे
जैसलमेर 19 अक्टुबर,/ ग्रामीण ़क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं को ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा माह नवंबर में चार ग्राम पंचायतों में रात्रि चैपाल करके ग्रामीणों की जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न राहत गतिविधियों एवं अन्य विकास कार्यो का भी निरिक्षण करेगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 नवंबर को ग्राम पंचायत पूनमनगर में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार 5 नवंबर को ग्राम पंचायत सांकडा, 16 नवंबर को ग्राम पंचायत मण्डाई तथा 20 नवंबर को ग्राम पंचायत सत्याया में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया हैं।
--000---
दीनदयाल उपाध्याय काॅलोनी में सात दिवस में पानी आपूर्ति करावे-जिला कलक्टर षर्मामावे व दूध की सेम्पल जाॅच कराने के दिये निर्देष
पानी-बिजली की बैठक में विविध पहलों पर समीक्षा
जैसलमेर, 19 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले मेें पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करावें एवं जहा़ं पर भी पानी की समस्या हो वहां तत्काल पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होने विषेष रूप से पानी एवं बिजली के जो भी अवैध कनेक्षन है उनको सख्ताई के साथ कटाने की कार्यवाही करावे। जैसलमेर षहर के वासिन्दों द्धारा पानी आपूर्ति नहीं होने का प्रार्थना पत्र बैठक में देने पर उन्होने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे इन्टर कनेक्षन करके सात दिवस मे काॅलोनी पानी आपूर्ति करना सुनिष्चित करें इसके साथ ही पूरे षहर में जितने भी पानी के इन्टर कनेक्षन करने है उनको भी षीघ्र कराने पर जोर दिया।
सब्जी मंडी षिफ्ट कराने की कार्यवाही करें जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं सम सामयिक गतिविधयों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को हटाने की कार्यवाही के लिए जो नई जगह निष्चित की है वहा पर षीध्र ही प्लेटफार्म का कार्य करावें। उन्होने षहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के साथ ही बाडमेर रोड पर दोनो तरफ झाडियों की कटाई कराके वहां जाली की फैंसिंग कराके पौधारोपण लगाने के निर्देष दिये। साथ ही उन्होने श्री जवाहिर चिकित्सालय के गेट के आगे लोहे की चैन लगाने, चिकित्सालय के पीछे की तरफ से जो गन्दा पानी आ रहा है उसको बन्द कराने, आॅपरेषन थियेटर व ब्लड बैंक की छत की मरम्मत कराने, पानी के ओवरहेड टैक में पानी सप्लाई कराने के निर्देष दिये।
मावे व दूध की सैम्पल जाॅच करावें जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए मावे के साथ ही मिठाई व दूध की सेम्पल जाॅच खाद्य निरिक्षक के माध्यम से कराने के निर्देष दिये। उन्होने यह जाॅच सबसे पहले जैसलमेर षहर व पोकरण में कडाई के साथ कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होने प्रमुख चिकित्सा श्री जवाहिर को दवा वितरण कैन्द्र पर अतिरिक्त कार्मिक लगाने, चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देष दिये।
सीवरेज कनेक्षन कार्यवाही करावें
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे सीवरेज कनेक्षन के लिये नगरपरिषद से सहयोग लेकर विषेष अभियान चलावें इसके लिये पूरी कार्य योजना तैयार करके घरो से सीवरेज का कनेक्षन कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिन तीन मैन हाॅल का कार्य करना है उसको षीर्घ प्रारम्भ कराने, दुर्ग में सीवरेज कार्य में गति लाने के निर्देष दिये वहीं नीरज बस स्टेण्ड चैराह को सही कराने के निर्देष दिये।
विद्युत पोल हटावें
उन्होने अधीक्षण अभियन्ता विघुत को निर्देष दिये कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को षीघ्र विद्युत कनेक्षन से जोडने, एसबीबीजे चैराहे पर विद्युत पोल को अगले सप्ताह तक हटाकर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल लगाने की व्यवस्था करावे। उन्होने षिव रोड पर विद्युत विभाग द्धारा जो केबल डाली गई है जो उसको अन्दर की तरफ डालने के निर्देष दिये। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि विद्युत विभाग द्धारा 67 अवैध बिजली के कनेक्षन हटाये गये है एवं उनसे 40 लाख 22 हजार रूपये की राजस्व वसूली भी की गई है।
इन्टर कनेक्टिग सडको पर स्पीड बे्रकर लगावें
जिला कलक्टर ने अधीक्षण पीडब्लयूडी को निर्देष दिये कि मुख्य सडको से जिन गाॅव की इन्टर कनेक्टिग हो रही है उन सभी सडको पर स्पीड ब्रेकर लगाने की कार्यवाही करावें। उन्होने सर्किट हाउस में सभी झाडियों की सफाई कराने के साथ ही मरम्मत कार्य कराने के निर्देष दिये। उन्होने महिला थाने के बाहर जिस ठेकेदार द्धारा मिटी सडक पर डाली है उससे पेनल्टी राषि वसूलने, बीएसएफ के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देष दिये।
बैठक में घोटारू के लोगो ने नलकूप खुदवाने, रणधा के लोगो ने गाॅव में पानी की समस्या का निदान कराने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया। इस सम्बन्ध मे उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसका समाधान कराने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पषु पालन को निर्देष दिये कि वे पषु चिकित्सा केम्पो का पूर्व में ही प्रचार प्रसार करावे एवं साथ ही क्षेत्र के सरपंच एवं वार्डपंचो को भी इसकी सूचना दे ताकि अधिक से अधिक पषुपालक लाभान्वित हो। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राज सम्पर्क पोर्टल में जितने भी बकाया प्रकरण है उनको निस्तारण करने की कार्यवाही करे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने गत बैठक में पालना रिर्पोट प्रस्तुत की। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी सी एस कल्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एन आर नायक, पीएमओ, डाॅ उषा दुग्गड, संयुक्त निदेषक पषुपालन मलखान मीना, आयुक्त के साथ ही के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पेयजल लाइनो से अवैध कनेक्षन लेने वाले 12 लोगो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्जजैसलमेर, 19 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा के निर्देषो के पालना में कनिष्ठ अभियन्ता कलाउ व विजय सिंह तथा राजमथाई राकेष बेरवा, जलदाय उपखण्ड पोकरण द्धारा पेयजल विभाग की पाइप लाइनों से अवैध कनेक्षन हटाने का अभियान 15 से 17 अक्टूबर तक चलाया गया जिसमें 12 अवैध कनेक्षन हटाकर उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
अधिषाषी अभियन्ता जलदाय पोकरण दिनेष चंद पुरोहित ने बताया कि डूंगरे की ढाणी व मेघरिसर पाइप लाईन से अवैध कनेक्षन लेने पर तेजाराम, सांगाराम, श्रीमती ष्षांति देवी व सुखराम डूडियों की ढाणी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसी प्रकार धौलासर-पन्नासर पाईप लाईन से अवैध कनेक्षन लेने पर कान सिंह, सुुजान सिंह, जालम सिंह, हिम्मत सिंह, नरपत सिंह, भवर सिंह व रिनखा राम निवासी धौलासर के खिलाफ पुलिस मंे एफआईआर दर्ज करवाई गई।

---000---
स्ूचित डेंगु रोगियो के क्षेत्र में स्वास्थय विभाग द्धारा निरोधात्मक कार्यवाही की गई
जैसलमेर, 19 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा के निर्देषो के पालना में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्धारा जहाॅ डेंगु के केसेज सूचित हूये है उन क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन आर नायक ने बताया कि सूचित डेंगु रोगी सुहाना ढिब्बा पाडा के क्षेत्र में उनके नजदीक के 25 लोगो के खून की जाॅच ले गयी वहीं टाॅंकों मंे टेमोफो्रस डाली गयी वहीं 54 मकानों मे पैराथम का छिडकाव किया गया तथा 7 नालियों व गडढों मे एमएलओ डाला गया।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 31 अगस्त को सूचित हुये डेंगु रोगी अलादीन निवासी मोहनगढ जिसके नजदीक के 27 लोगो की खून की जाॅच ली गयी वही 10 सितम्बर को सूचित हुये डेंगु रोगी मोंटु निवासी गाॅधी काॅलोनी, 15 सितम्बर को सूचित हुये डेगु रोगी रसूल खान, खान मोहम्मद निवासी धनुवा, मीर मोहम्मद निवासी सियालो की बस्ती, 16 सितम्बर को सूचित हुये डेंगु रोगी फेज मोहम्मद निवासी बासनपीर, जमाल खान बम्बरो की ढाणी, 17 सितम्बर को सूचित हुये रजाक मोहम्मद निवासी कण्डे खान पिथानी की ढाणी खुईयाला, 30 सितम्बर को सूचित हुये भैरूदान निवासी सीएडी काॅलोनी, गणपत सिंह निवासी दर्जी पाडा,दीप निवासी छायण, 1 अक्टूबर को सूचित हूये नूरे खान निवासी निम्बा, सुमन लता निवासी गौडा पाडा तथा 3 अक्टूबर को सूचित हूयी डेगु रोगी निवासी सूहाना ढिब्बा पाडा के क्षे़त्र में उनके परिवार के नजदीकी ही खून की जाॅच ली गयी वही टांको में टेमोफोस डाली गयी, मकानों में पायरेथ्रम का छिडकाव किया गया वहीं पानी के खडडों मं व नालियो मे एमएलओ चिकित्सा विभाग की टीम द्धारा डाला गया।



बाड़मेर डायरी बाड़मेर जिले के आज के सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी बाड़मेर जिले के आज के सरकारी समाचार 

मोहर्रम के मद्देनजर निषेधाज्ञा जारी
बाडमेर, 19 अक्टूबर । जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर मोहर्रम पर्व पर जिले में साम्प्रदायिक सदभाव तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है। उक्त आदेश 22 अक्टूबर को प्रातः 6.00 बजे से लागू होकर 26 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक प्रभावी रहेगा।
जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त अवधि के दौरान जिले की सीमा मे कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं कर सकेंगे तथा ना ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर सकेंगे। लेकिन यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञा पत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने मे जमा कराने हेतु विचरण पर लागू नहीं होगा। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी। निषेधाज्ञा अवधि दौरान कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चल सकेगा न ही इसका प्रयोग करेगा या प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा। बाडमेर जिले के बाजारों एवं सडकों पर कोई व्यक्ति ऐसे कोई नारे बाजी नहीं करेंगे जिसके कारण किसी अन्य समुदाय अथवा वर्ग के व्यक्तियों को ठेस पहुंचे, ना ही कोई व्यक्ति किसी के व्यवसाय मे किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकेंगे।
यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये हो। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जायेगा।
-0-
मोहर्रम के लिए मजिस्टेªट नियुक्त बाडमेर, 19 अक्टूबर। जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा मोहर्रम/ताजिया के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर को बाडमेर शहर में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को बालोतरा शहर में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट पचपदरा को ग्राम पाटोदी में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को ग्राम बडनावा जागीर तहसील पचपदरा में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक, उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को कस्बा सिवाना में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट समदडी को कस्बा समदडी में मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
उक्त मजिस्टेªट को निर्देश दिए गए है कि वे 20 अक्टूबर से पूर्व मोहर्रम निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के रास्ते का भ्रमण करेंगे तथा ताजिया निकलने के रास्ते में यदि कोई विवाद अथवा समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण करेंगे। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस अधिकारी व लाइसेन्सदार आदि के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मोहर्रम/ताजिया के दौरान किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियन्त्रण कक्ष टेलीफोन नम्बर 02982-222226 पर देंगे तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगें। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्टेªट बाडमेर होंगे।
-2-
दशहरा पर्व के मद्देनजर मजिस्टेªट नियुक्तबाडमेर, 19 अक्टूबर। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर 22 अक्टूबर को बाडमेर एवं बालोतरा शहर में दशहरा पर्व पर झांकी एवं रावण दहन कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, रामलीला झांकी के जूलूस के रास्ते एवं रावण दहर स्थल आदर्श स्टेडियम बाडमेर के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट पचपदरा को बालोतरा कस्बा, रामलीला झांकी के जूलूस के रास्ते एवं रावण दहन स्थल शहीद भगतसिंह स्टेडियम/रामलीला मैदान के लिए मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्स को निर्देश दिए गए है कि वे अपने क्षेत्र में उक्त कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
-0-
अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 28 कोबाडमेर, 19 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों तथा महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 28 अक्टूबर को सायं तीन बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 26 को
बाडमेर, 19 अक्टूबर। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह सितम्बर तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को सितम्बर माह तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
बायतु तहसील क्षेत्र में निःशुल्क
आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर आज से

बाडमेर, 19 अक्टूबर। जिले की बायतु तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जन जाति, आदिवासी, आर्थिक दृष्टि से पिछडे व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर को बायतु चिमनजी, 21 को बायतु भोपजी, 22 को भीमडा, 23 को भोजासर तथा 24 अक्टूबर को छीतर का पार में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें 

31 दिसम्बर तक केबल आॅपरेटर को लगाने होंगे सेटअप बाॅक्स

जालोर 19 अक्टूम्बर - जालोर, भीनमाल व सांचैर के शहरी क्षेत्रा में केबल चलाने वाले सभी आॅपरेटर्स को 31 दिसम्बर तक प्रत्येक घर में सेटअप बाॅक्स लगाना अनिवार्य होगा।
केन्द्र सरकार से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि ऐसा न करने वाले केबल आॅपरेटर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस विषय पर जयपुर में आयोजित कार्यशाला को सम्मिलित हुए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि आन्ध्रप्रदेश व महाराष्ट्र में इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया हैं व जिले में केबल आॅपरेटर्स को इसमें आने वाली बाधा में प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद पहुंचाई जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि इस कार्य में प्रगति की समीक्षा बैठक 16 व 30 नवम्बर तथा 15 व 28 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। बैठक में राठौड केबल जालोर, राजगढ केबल भीनमाल व सोनी केबल सांचैर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---000---
12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 से

जालोर 19 अक्टूम्बर - जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अक्टूम्बर सेे जिला उद्योग केन्द्र में आयोजित किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 26 अक्टूम्बर से 12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं का उद्योग स्थापित करने के इच्छुक युवक-युवतियों को उद्यमियों के रूप में तैयार करना हैं। इस कार्यक्रम में उद्यम कैसे स्थापित किया जावे, कौनसा उद्यम स्थापित किया जाये, वित्तीय सहायक कैसे प्राप्त करें और परियोजना रिपोर्ट विभिन्न सहायता सुविधाएंे, मशीनरी एवं संयंत्रा, कार्मिक सरकारी नियम एवं अन्य प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त विषयों के बारे में वस्तुपूरक विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिन युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किये थे वे 26 अक्टूम्बर को जिला उद्योग केन्द्र में दोपहर 12 बजे उपस्थित रहकर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेवे।
---000---
विधायक 20 प्रतिशत राशि राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत पर व्यय कर सकेंगे


जालोर 19 अक्टूम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार विधायक द्वारा विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत वार्षिक आवंटन की 20 प्रतिशत राशि तक के कार्य सामुदायिक उपयोग की राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत व नवीनीकरण करवाने में प्रस्तावित किये जा सकेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम परिपत्रा के अनुसार विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा-निर्देशों में प्रावधान संख्या 25 के तहत विधायक द्वारा उनके वार्षिक आवंटन की 20 प्रतिशत राशि तक के कार्य सामुदायिक उपयोग की राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत व नवीनीकरण करवाने के प्रस्तावित किये जा सकेंगे।
---000---
अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडेंगे

जालोर 19 अक्टूम्बर - जोधपुर संभाग में 22 से 29 अक्टूम्बर तक मुख्यमंत्राी कीे प्रस्तावित यात्रा को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के उनकी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडने के आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जोधपुर संभाग में मुख्यमंत्राी की 22 से 29 अक्टूम्बर तक कीे प्रस्तावित यात्रा को मध्यनजर रखते हुए जिले के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे तथा अधिकारी अधीनस्थ स्टाफ का भी अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे।
---000---
शिविर में अनुपस्थित रहने पर 7 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिसजालोर 19 अक्टूम्बर - राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्ट्रार अपडेशन कार्यक्रम (एनपीआर) के आयोजित प्रशिक्षण में 7 कार्मिकों के अनुपस्थि रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
जिला रजिस्ट्रार (सिविल रजिस्ट्रेशन) एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टाªर अपडेशन कार्यक्रम के तहत गत दिनों स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 7 कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर कार्य के प्रति लापरवाही एव उदासीनता के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
----000----

जालोर 19 अक्टूम्बर - कृषि विभाग द्वारा जिले में पर्याप्त मानसूनी वर्षा की स्थिति एवं रबी सीजन में फसलों की बुवाई को देखते हुए कृषकों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता के प्रयास किये जा रहे हैं।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी ने बताया कि जिले में रबी सीजन के दौरान कुल 34 हजार 500 मैट्रिक टन यूरिया की मांग आंकलित की गई हैं। अक्टूम्बर माह के दौरान 9 हजार मैट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता की जा चुकी हैं। जिला प्रशासन व कृषि विभाग के सकारात्मक प्रयासों व समन्वय से इस बार जालोर जिले में रैक पाॅइन्ट की शुरूआत की गई हैं जिससे यूरिया व अन्य उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में चम्बल फर्टिलाइजर्स कम्पनी द्वारा 1850.60 मैट्रिक टन नीम काॅटेड यूरिया, एन.एफ. एल. द्वारा 1400 मैट्रिक टन यूरिया इफकों को 4350 मैट्रिक टन यूरिया, इन्डियन पोटाश लिमिटेड का 1286 मैट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया प्राप्त हो चुका हैं आगामी माह में भी रेलवे रैक एवं सडक मार्ग से उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के प्रयास जारी हैं। कृषकों को यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आ सकें इसके लिए विभाग प्रयासरत व कटिबद्ध है। उन्होंने कृषकों को सलाह दी हैं कि नीम काॅटेड यूरिया उपयोग में लेवे जिससे यूरिया में उपलब्ध नत्राजन तत्व का क्षरण रोका का सकें।
---000---

जालोर सकारात्मकता से ही सृजन संभव - डाॅ. सोनी

जालोर सकारात्मकता से ही सृजन संभव - डाॅ. सोनी

जालोर 19 अक्टूम्बर - शिकायत व दोषारोपण किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैं सृजन व समाधान तो आगे बढकर सकारात्मकता के साथ कार्य करने से ही संभव हैं व स्काउट-गाइड इस सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। यह एक प्रतीकात्मक आंदोलन न होकर वास्तविक संगठन हैं जिसका कार्य जमीन पर दिखना चाहिए।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की बैठक लेते हुए यह बात कही। उन्होंने जिले में स्काउट व गाइड के काम में तेजी लाने के लिए नवम्बर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार करने के लिए अधिकारी निशु कंवर को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 29 अक्टूम्बर को पूरे जिले के विद्यालयों में स्काउट-गाइड स्व-प्रेरणा से सफाई कार्य कर एक उदाहरण पेश करेंगे। उन्होंने जिले के 250 विद्यालयों में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले 2500 रूपये के उपयोग करने के निर्देश भी दिये जिससे पर्यावरण रक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सकंे। निकट भविष्य में मीठडी, बागरा, आहोर व मालवाडा में होने वाले स्काउट शिविरों में स्वयं के निरीक्षण के लिए आने की बात भी उन्होंने बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक स्काउट-गाइड की नियमानुसार जिम्मेदारी लेने से आनाकानी करेंगे उनके खिलाफ प्रशासन भविष्य में सख्त कार्यवाही करेगा।
बैठक में स्काउट सीईओ निशु कंवर, एडीओ प्रभुदान चारण, चांदराई एडीसी मोहनलाल, आहोर एडीसी जालिम सहित स्काउट गाइड के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

जालोर विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न



जालोर विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 19 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन विभाग की साप्ताहिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने सांचैर क्षेत्रा में बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में तथा पाडावी (रानीवाडा) व बालवाडा में पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जिससे जनता को किसी भी प्रकार की पानी की समस्या का सामना न करना पडे वही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सियाणा के रायपुरिया में जीएसएस चालू करने के निर्देश दिये। बैठक मंे सामान्य चिकित्सालय में डेंगू के लिए एलिजा टेस्ट व मरीजों की सुविधा के लिए वार्मर व कूल लगाये जाने की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई।

जिला कलक्टर ने चितलवाना में पर्याप्त आधारभूत ढांचे के अभाव में चल रहे 28 विद्यालयों को भूमि व अन्य आधारभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में पिछले 5 वर्षो में 33 व्याख्याता सेवानिवृत हो चुके हैं जिनमें से 20 व्याख्याताओं को सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार शिक्षण व्यवस्था से पुनः जोडा गया हैं। डाॅ. सोनी ने शिक्षा विभाग को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सम्बन्धित सूचना को अपलोड करने व पालनहार योजना से लाभान्वित बच्चों की सूचना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। प्रदूषण को रोकने व पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने के लिए परिवहन विभाग को पाबन्द किया साथ ही रोडवेज व परिवहन विभाग को ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिये जो अभी तक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से नहीं जुड पाये हैं ताकि उनके लिए परिवहन की व्यवस्था की जा सकें। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर व सामान्य चिकित्सालय में सरस पाॅर्लर के लिए जगह उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश भी दिये।

डाॅ. सोनी ने अधिकारियों को कहा कि वे समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों को गंभीरता से लेते हुए उन पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करें जिससे जनता को सीधी व शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। बैठक में काॅलेज शिक्षा से किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनको कोई प्रतिनिधि इस बैठक में अवश्य मौजूद रहे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि नरेगा में अब तक जिले में 22 हजार लोगों को मजदूरी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिसे शीघ्र ही बढाकर 40 हजार के लक्ष्य तक पहुंचा दिया जायेगा।

इसी बैठक की निरन्तरता में 20 सूत्राी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक भी डाॅ. सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पेयजल, सबके लिए आवास, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, जाॅब कार्ड व अनुसूचित जाति से सम्बन्धित विविधि विषयों पर विचार-विमर्श यिका गया। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप वन संरक्षक एल.परमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें 

अवैध नल कनेक्शन हटेंगे पुलिस इमदाद के साथ
'
अजमेर 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने विभिन्न स्थानों पर अवैध जल कनेक्शनों को पुलिस इमदाद के साथ हटाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
डाॅ मलिक ने पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में अवैध जल कनेक्शनों को हटाने में पुलिस विभाग के द्वारा पर्याप्त संख्या में सहयोग लेने के लिए कहा। उन्होंने कुम्हारिया, नीमेड़ा, राममलिया एवं जेतपुरा के अवैध कनेक्शन धारकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कनेक्शन हटाने तथा संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विधायक एवं सांसद स्थानीय विकास निधि के द्वारा होने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा समय पर तकनीकी स्वीकृति भेजने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले में प्राकृतिक प्रकोप से नष्ट फसलों में हुए खराबे का सटीक आकलन करने तथा काश्तकारों को उचित मुआवजा दिए जाने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की। अजमेर शहर में सीवरेज लाईन के मीसिंग लिंक के कार्य में तेजी लाकर इसे समय पर पूर्ण करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नगर निगम को रोड़ कटिंग्स से पूर्व अधिकृत रूप से स्वीकृत लेने के लिए भी पाबन्द किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा उपस्थित थे।


शहर के 50 वार्डो में फोगिंग पूर्ण अजमेर 19 अक्टूबर। अजमेर शहर के 60 वार्डों में से 50 वार्डों में डेंगू के मच्छर को भगाने के लिए फोगिंग का कार्य पूर्ण किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने बताया कि अजमेर शहर के 60 मे से 50 वार्डों में डेंगू के मच्छर को भगाने के लिए फोगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 10 वार्डों में फोगिंग जारी है। जिनमें लाखन कोटडी, होली दड़ा, पूरानी मण्डी एवं शीशाखान तथा इनके आस-पास के क्षेत्रा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 फोगिंग मशीने कार्यरत है। अजमेर जिले में 11 अक्टूबर के पश्चात जिले में डेंगू का कोई नया केस रिकाॅर्ड नहीं हुआ है।


पुष्कर मेला समन्वय उपसमिति की बैठक सम्पन्नअजमेर 19 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में पुष्कर मेला सलाहकार समिति की समन्वय उपसमिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुष्कर को जोड़ने वाली समस्त सड़कों की मरम्मत करने के बारे में बताया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मेला क्षेत्रा में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी और विद्युत विभाग ने विभिन्न स्थानों पर झुलते हुए बिजली के तारों को दुरूस्त कर दिया है। पशुओं के पीने के पानी की खैलियों की मरम्मत उपरान्त पानी भरने तथा घाटों पर जंजीर, रस्सी तथा टयूब की व्यस्था करने के लिए संबंधित विभागों को कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार, उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।


शिक्षा मंत्राी प्रो. देवनानी का कार्यक्रम
अजमेर 19 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल 20 अक्टूबर को उदयपुर तथा सांयकाल भीलवाड़ा के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि को अजमेर पहुंचेंगे। 21 व 22 अक्टूबर को अजमेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रात्रि को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


पैंशनर्स को पैंशन भुगतान
अजमेर 19 अक्टूबर। वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता, विशेष योग्यजन पेंशनर्स जिनका भामाशाह कार्ड योजना में पंजीयन पश्चात सीडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है, की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान उनके सीबीएस युक्त बैंक खाते के माध्यम से किया गया है।
जिन पेंशनर्स के बैंक खाता सीडिंग का कार्य अभी पूर्ण नही हुआ है अथवा जिन पेंशनर्स ने भामाशाह योजना में पंजीयन नहीं करवाया है, की माह अगस्त व सितम्बर 2015 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान परम्परागत तरीके से मनीअॅार्डर्स आदि द्वारा भिजवाया गया है। किसी भी पेंशनर को पेंशन से वंछित नहीं रखा जायेगा।


हृदयानुभूति की कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर 19 अक्टूबर। हार्टफूलनेस आॅरगेनाईजेशन के तत्वावधान में जाजू स्कूल आॅफ नर्सिंग में तीन दिवसीय हृदयानुभूति कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें प्राणाहुति के माध्यम से ध्यान तथा शिथिलीकरण की प्रक्रिया की अनुभूति की गई।



हार्टफूलनेस आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना ने कार्यशाला में हृदयानुभूति को हृदय से जीना बताया और कहा कि अपने हृदय से जुड़कर हम अपने उच्चतम से स्थिरता एवं शक्ति प्राप्त कर अपनी आंतरिक समझ द्वारा अपने जीवन को उचित दिशा प्रदान करते है। हम अपने जीवन की चुनौतियों को साहस के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार होते है। हृदय के साथ रहते हुए हमें वह बनना है जो वास्तव में हमें बनना चाहिए। हृदयानुभूति राजयोग का एक परिष्कृत एवं सरल ध्यान करने की पद्धति है जो वर्तमान जीवनशैली एवं पारिवारिक जीवन के अनुकूल है। ध्यान द्वारा स्व को समझने की योग्यता प्राचीन यौगिक विधि प्राणाहुति के द्वारा आती है। यह पद्धति विश्व के 100 से अधिक देशों में ध्यान के अभ्यास के लिए प्रयोग में लायी जा रही है।
आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक अंकुल तिलक गहलोत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारा जीवन भावनाओं और उत्तेजनाओं से प्रवाहित रहता है। जिनसे प्रभावित होकर हम हृदय से प्रेरणा प्राप्त करते है। हृदय पर ध्यान द्वारा मानव मन और हृदय के मध्य उत्तम समन्वय स्थापित हो जाता है। कार्यशाला में शिथिलीकरण और ध्यान के पश्चात नर्सिंग प्रथम वर्ष के प्रफुल्लित संभागीयों ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय दिन बताया। नर्सिंग संस्थान के प्रधानाचार्य एस.एस.राॅय ने बताया कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर सस्थान में होते रहने चाहिए इनकी नई पीढ़ी को महत्ती आवश्यकता है।

बाड़मेर।108 एम्बुलेंस कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन।

बाड़मेर।108 एम्बुलेंस कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन।

सोमवार को स्थानीय महावीर पार्क में बाड़मेर जिले के समस्त 108 एम्बुलेंस कर्मियो की मीटिंग 10 बजे रखी गई जिसमे निम्न समस्याओ के बारे में चर्चा की गई उसके बाद समस्त स्टाफ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।


* पहले से कार्यरत 108 कर्मियो को यथावत रखा जाये।

* जीवीके ईएमआरआई कंपनी से दो माह का बकाया

वेतन एवं सिक्युरिटी राशि का भुगतान किया जाये।

* पूर्व की भांति वेतन एवं राज्य सरकार की नविन

गाइड लाइन अनुसार ही वेतन दिलवाने।

* पूर्व की भांति एन.जी.ओ. के माध्यम से ई.एस.आई. पी.एफ. की कटौती की जा रही थी उसको पुनः नये अनुबंध में शामिल किया जाये।