सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

मध्यप्रदेश के युवाआंे ने देखी पश्चिमी सरहद

मध्यप्रदेश के युवाआंे ने देखी पश्चिमी सरहद

मां तुझे प्रणाम के तहत मध्यप्रदेश के नीमच से युवाआंे का दल ने मुनाबाव मंे रेलवे स्टेशन एवं पश्चिमी सीमा का अवलोकन किया।
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत मध्यप्रदेश से आए युवाआंे के दल ने सोमवार को मुनाबाव स्थित अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, भारत-पाक सीमा, कांफ्रेस हाल का अवलोकन किया। इस दौरान उनको सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारांे के बारे मंे भी प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी गई।
मध्यप्रदेश के नीमच जिले से आए युवाआंे के दल को सीमा सुरक्षा बल 107 वाहिनी के कमाडेंट रोहिताश्व कुमार मीणा, इंस्पेक्टर रणवीरसिंह, बी.एस.राणा ने मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, थार एक्सप्रेस की आवाजाही, सीमा सुरक्षा बल की गतिविधियांे, चैकसी तथा भारत-पाक के मध्य होने वाले फ्लैग मीटिंग के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान युवाआंे ने सरहद एवं सीमा सुरक्षा बल से संबंधित सवाल पूछे। खेल अधिकारी मुकेश पेटवाड़ा की अगुवाई मंे आए युवाआंे के दल ने पश्चिमी सरहद पर तारबंदी, रेलवे फाटक एवं सीमा सुरक्षा बल की सीमा चैकियांे को नजदीक से देखा। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल की ओर से युवाआंे को सीमा सुरक्षा बल की कार्य प्रणाली से अवगत कराने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी मंे अत्याधुनिक हथियारांे इंसास, एलएमजी, ब्रेटा, नाइट विजन, बाइनाकूलर, मोर्टार प्रदर्शित करने के साथ इनके बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें