सोमवार, 19 अक्तूबर 2015

वायुसेना के भर्ती कार्यक्रम में बदलाव



वायुसेना के भर्ती कार्यक्रम में बदलाव
बाड़मेर, 19 अक्टूबर। वायुसेना की भर्ती रैली 5 वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर में 30 नवंबर से 13 दिसंबर तक होगी। अभ्यर्थियों की विशाल संख्या को देखते हुए यह परीक्षा अब चार हिस्सों में ली जाएगी।

वायुसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि 5 वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर पंजीकृत आवेदनों का परीक्षण कर रहा है। शीघ्र ही सभी अभ्यर्थियों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड सिविल पोस्ट आॅफिस के जरिए भेजे जाएंगे जो उन्हें नवंबर माह तक मिल जाएंगे। उनके मुताबिक केवल वही अभ्यर्थी जिनके पास प्रोविजनल एडमिट कार्ड है उन्हें टेस्ट में बैठने दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड नहीं मिलते हैं उन्हें भर्ती रैली में आने की आवश्यकता नहीं है। प्रोविजनल एडमिट कार्ड मात्र डाक के जरिए ही भेजे जाएंगे और सीधे हाथ में देने का कोई प्रावधान नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें