सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले की आज की खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले की आज की खबरें 

महानरेगा में मेटों के चयन के लिए 30 अक्टूबर तक आमंत्रित
जैसलमेर 19 अक्टुबर, । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत मेटो के चयन के लिए पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन पत्र 30 अक्टूबर तक आंमत्रित किये गयेे है। विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने बताया कि पुरूष मेट के लिए योग्यता 10वी उर्तीण एवं महिला मेट के लिए 10वी, 5वी तथा 8वी उतीर्ण होना अनिवार्य है।
--000---
जिला कलक्टर षर्मा नवंबर माह मंे चार रात्रि चैपाले कर जनसुनवाई करेंगे
जैसलमेर 19 अक्टुबर,/ ग्रामीण ़क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं को ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा माह नवंबर में चार ग्राम पंचायतों में रात्रि चैपाल करके ग्रामीणों की जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न राहत गतिविधियों एवं अन्य विकास कार्यो का भी निरिक्षण करेगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 2 नवंबर को ग्राम पंचायत पूनमनगर में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार 5 नवंबर को ग्राम पंचायत सांकडा, 16 नवंबर को ग्राम पंचायत मण्डाई तथा 20 नवंबर को ग्राम पंचायत सत्याया में रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया हैं।
--000---
दीनदयाल उपाध्याय काॅलोनी में सात दिवस में पानी आपूर्ति करावे-जिला कलक्टर षर्मामावे व दूध की सेम्पल जाॅच कराने के दिये निर्देष
पानी-बिजली की बैठक में विविध पहलों पर समीक्षा
जैसलमेर, 19 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले मेें पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करावें एवं जहा़ं पर भी पानी की समस्या हो वहां तत्काल पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होने विषेष रूप से पानी एवं बिजली के जो भी अवैध कनेक्षन है उनको सख्ताई के साथ कटाने की कार्यवाही करावे। जैसलमेर षहर के वासिन्दों द्धारा पानी आपूर्ति नहीं होने का प्रार्थना पत्र बैठक में देने पर उन्होने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे इन्टर कनेक्षन करके सात दिवस मे काॅलोनी पानी आपूर्ति करना सुनिष्चित करें इसके साथ ही पूरे षहर में जितने भी पानी के इन्टर कनेक्षन करने है उनको भी षीघ्र कराने पर जोर दिया।
सब्जी मंडी षिफ्ट कराने की कार्यवाही करें जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं सम सामयिक गतिविधयों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को हटाने की कार्यवाही के लिए जो नई जगह निष्चित की है वहा पर षीध्र ही प्लेटफार्म का कार्य करावें। उन्होने षहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के साथ ही बाडमेर रोड पर दोनो तरफ झाडियों की कटाई कराके वहां जाली की फैंसिंग कराके पौधारोपण लगाने के निर्देष दिये। साथ ही उन्होने श्री जवाहिर चिकित्सालय के गेट के आगे लोहे की चैन लगाने, चिकित्सालय के पीछे की तरफ से जो गन्दा पानी आ रहा है उसको बन्द कराने, आॅपरेषन थियेटर व ब्लड बैंक की छत की मरम्मत कराने, पानी के ओवरहेड टैक में पानी सप्लाई कराने के निर्देष दिये।
मावे व दूध की सैम्पल जाॅच करावें जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए मावे के साथ ही मिठाई व दूध की सेम्पल जाॅच खाद्य निरिक्षक के माध्यम से कराने के निर्देष दिये। उन्होने यह जाॅच सबसे पहले जैसलमेर षहर व पोकरण में कडाई के साथ कराने पर विषेष जोर दिया। उन्होने प्रमुख चिकित्सा श्री जवाहिर को दवा वितरण कैन्द्र पर अतिरिक्त कार्मिक लगाने, चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देष दिये।
सीवरेज कनेक्षन कार्यवाही करावें
जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे सीवरेज कनेक्षन के लिये नगरपरिषद से सहयोग लेकर विषेष अभियान चलावें इसके लिये पूरी कार्य योजना तैयार करके घरो से सीवरेज का कनेक्षन कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिन तीन मैन हाॅल का कार्य करना है उसको षीर्घ प्रारम्भ कराने, दुर्ग में सीवरेज कार्य में गति लाने के निर्देष दिये वहीं नीरज बस स्टेण्ड चैराह को सही कराने के निर्देष दिये।
विद्युत पोल हटावें
उन्होने अधीक्षण अभियन्ता विघुत को निर्देष दिये कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को षीघ्र विद्युत कनेक्षन से जोडने, एसबीबीजे चैराहे पर विद्युत पोल को अगले सप्ताह तक हटाकर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल लगाने की व्यवस्था करावे। उन्होने षिव रोड पर विद्युत विभाग द्धारा जो केबल डाली गई है जो उसको अन्दर की तरफ डालने के निर्देष दिये। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि विद्युत विभाग द्धारा 67 अवैध बिजली के कनेक्षन हटाये गये है एवं उनसे 40 लाख 22 हजार रूपये की राजस्व वसूली भी की गई है।
इन्टर कनेक्टिग सडको पर स्पीड बे्रकर लगावें
जिला कलक्टर ने अधीक्षण पीडब्लयूडी को निर्देष दिये कि मुख्य सडको से जिन गाॅव की इन्टर कनेक्टिग हो रही है उन सभी सडको पर स्पीड ब्रेकर लगाने की कार्यवाही करावें। उन्होने सर्किट हाउस में सभी झाडियों की सफाई कराने के साथ ही मरम्मत कार्य कराने के निर्देष दिये। उन्होने महिला थाने के बाहर जिस ठेकेदार द्धारा मिटी सडक पर डाली है उससे पेनल्टी राषि वसूलने, बीएसएफ के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देष दिये।
बैठक में घोटारू के लोगो ने नलकूप खुदवाने, रणधा के लोगो ने गाॅव में पानी की समस्या का निदान कराने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया। इस सम्बन्ध मे उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसका समाधान कराने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पषु पालन को निर्देष दिये कि वे पषु चिकित्सा केम्पो का पूर्व में ही प्रचार प्रसार करावे एवं साथ ही क्षेत्र के सरपंच एवं वार्डपंचो को भी इसकी सूचना दे ताकि अधिक से अधिक पषुपालक लाभान्वित हो। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राज सम्पर्क पोर्टल में जितने भी बकाया प्रकरण है उनको निस्तारण करने की कार्यवाही करे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने गत बैठक में पालना रिर्पोट प्रस्तुत की। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी सी एस कल्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एन आर नायक, पीएमओ, डाॅ उषा दुग्गड, संयुक्त निदेषक पषुपालन मलखान मीना, आयुक्त के साथ ही के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पेयजल लाइनो से अवैध कनेक्षन लेने वाले 12 लोगो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्जजैसलमेर, 19 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा के निर्देषो के पालना में कनिष्ठ अभियन्ता कलाउ व विजय सिंह तथा राजमथाई राकेष बेरवा, जलदाय उपखण्ड पोकरण द्धारा पेयजल विभाग की पाइप लाइनों से अवैध कनेक्षन हटाने का अभियान 15 से 17 अक्टूबर तक चलाया गया जिसमें 12 अवैध कनेक्षन हटाकर उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
अधिषाषी अभियन्ता जलदाय पोकरण दिनेष चंद पुरोहित ने बताया कि डूंगरे की ढाणी व मेघरिसर पाइप लाईन से अवैध कनेक्षन लेने पर तेजाराम, सांगाराम, श्रीमती ष्षांति देवी व सुखराम डूडियों की ढाणी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसी प्रकार धौलासर-पन्नासर पाईप लाईन से अवैध कनेक्षन लेने पर कान सिंह, सुुजान सिंह, जालम सिंह, हिम्मत सिंह, नरपत सिंह, भवर सिंह व रिनखा राम निवासी धौलासर के खिलाफ पुलिस मंे एफआईआर दर्ज करवाई गई।

---000---
स्ूचित डेंगु रोगियो के क्षेत्र में स्वास्थय विभाग द्धारा निरोधात्मक कार्यवाही की गई
जैसलमेर, 19 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा के निर्देषो के पालना में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्धारा जहाॅ डेंगु के केसेज सूचित हूये है उन क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन आर नायक ने बताया कि सूचित डेंगु रोगी सुहाना ढिब्बा पाडा के क्षेत्र में उनके नजदीक के 25 लोगो के खून की जाॅच ले गयी वहीं टाॅंकों मंे टेमोफो्रस डाली गयी वहीं 54 मकानों मे पैराथम का छिडकाव किया गया तथा 7 नालियों व गडढों मे एमएलओ डाला गया।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 31 अगस्त को सूचित हुये डेंगु रोगी अलादीन निवासी मोहनगढ जिसके नजदीक के 27 लोगो की खून की जाॅच ली गयी वही 10 सितम्बर को सूचित हुये डेंगु रोगी मोंटु निवासी गाॅधी काॅलोनी, 15 सितम्बर को सूचित हुये डेगु रोगी रसूल खान, खान मोहम्मद निवासी धनुवा, मीर मोहम्मद निवासी सियालो की बस्ती, 16 सितम्बर को सूचित हुये डेंगु रोगी फेज मोहम्मद निवासी बासनपीर, जमाल खान बम्बरो की ढाणी, 17 सितम्बर को सूचित हुये रजाक मोहम्मद निवासी कण्डे खान पिथानी की ढाणी खुईयाला, 30 सितम्बर को सूचित हुये भैरूदान निवासी सीएडी काॅलोनी, गणपत सिंह निवासी दर्जी पाडा,दीप निवासी छायण, 1 अक्टूबर को सूचित हूये नूरे खान निवासी निम्बा, सुमन लता निवासी गौडा पाडा तथा 3 अक्टूबर को सूचित हूयी डेगु रोगी निवासी सूहाना ढिब्बा पाडा के क्षे़त्र में उनके परिवार के नजदीकी ही खून की जाॅच ली गयी वही टांको में टेमोफोस डाली गयी, मकानों में पायरेथ्रम का छिडकाव किया गया वहीं पानी के खडडों मं व नालियो मे एमएलओ चिकित्सा विभाग की टीम द्धारा डाला गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें