सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

बाड़मेर गरबा में हुआ बवाल।।माहौल तनावपूर्ण ।।महिलाओ से बदसलूकी।।

बाड़मेर गरबा में हुआ बवाल।।माहौल तनावपूर्ण ।।महिलाओ से बदसलूकी।।



बाड़मेर बाड़मेर शहर के खतरियो का निचला वास में नारागसर के पास चल रहे गरबा में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब एक मुस्लिम बालक गरबा खेलने आ गया बालक की मोहले वालो ने अनुमति दे दी ।इसी मोहले का निवासी हे बालक।मगर एक युवक ने यह कह कर उसे बाहर निकाल दिया की मुसलमानो को गरबा नही खेलने देंगे।इसी बात पर आपसी माहौल तनावपूर्ण हो गया ।कुछ लीगों ने महिलाओ के साथ बदतमीजी कर ली।।पुलिस को सूचना दे दी गयी हैं।।मोहले के ल9ग आपसी समझाईस में जुटे हे।।शिव सेना के अध्यक्ष बसंत खत्री भी मौके पर हे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें