सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

जालोर विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न



जालोर विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 19 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन विभाग की साप्ताहिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में डाॅ. सोनी ने सांचैर क्षेत्रा में बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में तथा पाडावी (रानीवाडा) व बालवाडा में पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जिससे जनता को किसी भी प्रकार की पानी की समस्या का सामना न करना पडे वही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सियाणा के रायपुरिया में जीएसएस चालू करने के निर्देश दिये। बैठक मंे सामान्य चिकित्सालय में डेंगू के लिए एलिजा टेस्ट व मरीजों की सुविधा के लिए वार्मर व कूल लगाये जाने की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई।

जिला कलक्टर ने चितलवाना में पर्याप्त आधारभूत ढांचे के अभाव में चल रहे 28 विद्यालयों को भूमि व अन्य आधारभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में पिछले 5 वर्षो में 33 व्याख्याता सेवानिवृत हो चुके हैं जिनमें से 20 व्याख्याताओं को सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार शिक्षण व्यवस्था से पुनः जोडा गया हैं। डाॅ. सोनी ने शिक्षा विभाग को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सम्बन्धित सूचना को अपलोड करने व पालनहार योजना से लाभान्वित बच्चों की सूचना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। प्रदूषण को रोकने व पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने के लिए परिवहन विभाग को पाबन्द किया साथ ही रोडवेज व परिवहन विभाग को ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिये जो अभी तक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से नहीं जुड पाये हैं ताकि उनके लिए परिवहन की व्यवस्था की जा सकें। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर व सामान्य चिकित्सालय में सरस पाॅर्लर के लिए जगह उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश भी दिये।

डाॅ. सोनी ने अधिकारियों को कहा कि वे समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरों को गंभीरता से लेते हुए उन पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करें जिससे जनता को सीधी व शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके। बैठक में काॅलेज शिक्षा से किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनको कोई प्रतिनिधि इस बैठक में अवश्य मौजूद रहे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि नरेगा में अब तक जिले में 22 हजार लोगों को मजदूरी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिसे शीघ्र ही बढाकर 40 हजार के लक्ष्य तक पहुंचा दिया जायेगा।

इसी बैठक की निरन्तरता में 20 सूत्राी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक भी डाॅ. सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पेयजल, सबके लिए आवास, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, जाॅब कार्ड व अनुसूचित जाति से सम्बन्धित विविधि विषयों पर विचार-विमर्श यिका गया। बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप वन संरक्षक एल.परमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें