सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

बाड़मेर।108 एम्बुलेंस कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन।

बाड़मेर।108 एम्बुलेंस कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन।

सोमवार को स्थानीय महावीर पार्क में बाड़मेर जिले के समस्त 108 एम्बुलेंस कर्मियो की मीटिंग 10 बजे रखी गई जिसमे निम्न समस्याओ के बारे में चर्चा की गई उसके बाद समस्त स्टाफ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।


* पहले से कार्यरत 108 कर्मियो को यथावत रखा जाये।

* जीवीके ईएमआरआई कंपनी से दो माह का बकाया

वेतन एवं सिक्युरिटी राशि का भुगतान किया जाये।

* पूर्व की भांति वेतन एवं राज्य सरकार की नविन

गाइड लाइन अनुसार ही वेतन दिलवाने।

* पूर्व की भांति एन.जी.ओ. के माध्यम से ई.एस.आई. पी.एफ. की कटौती की जा रही थी उसको पुनः नये अनुबंध में शामिल किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें