सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें 

31 दिसम्बर तक केबल आॅपरेटर को लगाने होंगे सेटअप बाॅक्स

जालोर 19 अक्टूम्बर - जालोर, भीनमाल व सांचैर के शहरी क्षेत्रा में केबल चलाने वाले सभी आॅपरेटर्स को 31 दिसम्बर तक प्रत्येक घर में सेटअप बाॅक्स लगाना अनिवार्य होगा।
केन्द्र सरकार से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि ऐसा न करने वाले केबल आॅपरेटर के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस विषय पर जयपुर में आयोजित कार्यशाला को सम्मिलित हुए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने बताया कि आन्ध्रप्रदेश व महाराष्ट्र में इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया हैं व जिले में केबल आॅपरेटर्स को इसमें आने वाली बाधा में प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद पहुंचाई जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि इस कार्य में प्रगति की समीक्षा बैठक 16 व 30 नवम्बर तथा 15 व 28 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। बैठक में राठौड केबल जालोर, राजगढ केबल भीनमाल व सोनी केबल सांचैर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
---000---
12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 से

जालोर 19 अक्टूम्बर - जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 अक्टूम्बर सेे जिला उद्योग केन्द्र में आयोजित किया जायेगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 26 अक्टूम्बर से 12 दिवसीय गैर आवासीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं का उद्योग स्थापित करने के इच्छुक युवक-युवतियों को उद्यमियों के रूप में तैयार करना हैं। इस कार्यक्रम में उद्यम कैसे स्थापित किया जावे, कौनसा उद्यम स्थापित किया जाये, वित्तीय सहायक कैसे प्राप्त करें और परियोजना रिपोर्ट विभिन्न सहायता सुविधाएंे, मशीनरी एवं संयंत्रा, कार्मिक सरकारी नियम एवं अन्य प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त विषयों के बारे में वस्तुपूरक विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जिन युवक-युवतियों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किये थे वे 26 अक्टूम्बर को जिला उद्योग केन्द्र में दोपहर 12 बजे उपस्थित रहकर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेवे।
---000---
विधायक 20 प्रतिशत राशि राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत पर व्यय कर सकेंगे


जालोर 19 अक्टूम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार विधायक द्वारा विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत वार्षिक आवंटन की 20 प्रतिशत राशि तक के कार्य सामुदायिक उपयोग की राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत व नवीनीकरण करवाने में प्रस्तावित किये जा सकेंगे।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम परिपत्रा के अनुसार विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी दिशा-निर्देशों में प्रावधान संख्या 25 के तहत विधायक द्वारा उनके वार्षिक आवंटन की 20 प्रतिशत राशि तक के कार्य सामुदायिक उपयोग की राजकीय परिसम्पतियों के मरम्मत व नवीनीकरण करवाने के प्रस्तावित किये जा सकेंगे।
---000---
अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडेंगे

जालोर 19 अक्टूम्बर - जोधपुर संभाग में 22 से 29 अक्टूम्बर तक मुख्यमंत्राी कीे प्रस्तावित यात्रा को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के उनकी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडने के आदेश जारी किए हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जोधपुर संभाग में मुख्यमंत्राी की 22 से 29 अक्टूम्बर तक कीे प्रस्तावित यात्रा को मध्यनजर रखते हुए जिले के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे तथा अधिकारी अधीनस्थ स्टाफ का भी अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे।
---000---
शिविर में अनुपस्थित रहने पर 7 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिसजालोर 19 अक्टूम्बर - राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्ट्रार अपडेशन कार्यक्रम (एनपीआर) के आयोजित प्रशिक्षण में 7 कार्मिकों के अनुपस्थि रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
जिला रजिस्ट्रार (सिविल रजिस्ट्रेशन) एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टाªर अपडेशन कार्यक्रम के तहत गत दिनों स्थानीय अटल सेवा केन्द्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 7 कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर कार्य के प्रति लापरवाही एव उदासीनता के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
----000----

जालोर 19 अक्टूम्बर - कृषि विभाग द्वारा जिले में पर्याप्त मानसूनी वर्षा की स्थिति एवं रबी सीजन में फसलों की बुवाई को देखते हुए कृषकों को समय पर उर्वरकों की उपलब्धता के प्रयास किये जा रहे हैं।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक वी.आर.सोलंकी ने बताया कि जिले में रबी सीजन के दौरान कुल 34 हजार 500 मैट्रिक टन यूरिया की मांग आंकलित की गई हैं। अक्टूम्बर माह के दौरान 9 हजार मैट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता की जा चुकी हैं। जिला प्रशासन व कृषि विभाग के सकारात्मक प्रयासों व समन्वय से इस बार जालोर जिले में रैक पाॅइन्ट की शुरूआत की गई हैं जिससे यूरिया व अन्य उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में चम्बल फर्टिलाइजर्स कम्पनी द्वारा 1850.60 मैट्रिक टन नीम काॅटेड यूरिया, एन.एफ. एल. द्वारा 1400 मैट्रिक टन यूरिया इफकों को 4350 मैट्रिक टन यूरिया, इन्डियन पोटाश लिमिटेड का 1286 मैट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया प्राप्त हो चुका हैं आगामी माह में भी रेलवे रैक एवं सडक मार्ग से उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के प्रयास जारी हैं। कृषकों को यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आ सकें इसके लिए विभाग प्रयासरत व कटिबद्ध है। उन्होंने कृषकों को सलाह दी हैं कि नीम काॅटेड यूरिया उपयोग में लेवे जिससे यूरिया में उपलब्ध नत्राजन तत्व का क्षरण रोका का सकें।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें