सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

दीवारांे पर प्रदर्शित होगी मनरेगा कार्याें की जानकारी



दीवारांे पर प्रदर्शित होगी मनरेगा कार्याें की जानकारी
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए जारी किए निर्देश

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए विकास कार्याें की जानकारी ग्रामीणांे को उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत भवन एवं अन्य सरकारी कार्यालयांे की दीवारांे पर प्रदर्शित की जाएगी। इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलने के साथ आमजन नियोजित होने वाले श्रमिकांे एवं कार्याें के बारे मंे विस्तार से जान सकेगा। इस संबंध आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पूर्व में दीवारों पर केवल महात्मा गांधी नरेगा योजना में काम करने वाले परिवारों के जोब कार्ड नंबर लिखे जाते थे। पंचायत समितियों को भेजे गए नए परिपत्र में ग्राम पंचायतों के बाहर मनरेगा कार्यों की जानकारी लोगों को सहज उपलब्ध कराने के लिए अब पूरी जानकारी पंचायत भवन की दीवार पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत महात्मा गांधी नरेगा कार्यों की जानकारी के साथ ही उसमें उपयोग ली जाने वाली रेत, सीमेंट पत्थर आदि किस भाव से कहां से खरीद की गई है सहित समस्त जानकारी दीवार पर लिखना अनिवार्य होगा। इससे पंचायतों में पारदर्शिता की नई शुरुआत होगी।

श्रमिक भुगतान भी होगा अंकितः महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत किस ग्राम पंचायत में, किस श्रमिक को, कितना भुगतान किया गया है, इसकी जानकारी ग्राम पंचायत की दीवारों पर लिखी जाएगी। श्रमिक को दिए गए भुगतान का ब्यौरा तीन वर्षों का दर्शाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें