सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

बाड़मेर सिटी कोतवाली की बड़ी कार्यवाही।एक किलो अफीम और दौ सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद।एक गिरफ्तार।।



बाड़मेर सिटी कोतवाली की बड़ी कार्यवाही।एक किलो अफीम और दौ सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद।एक गिरफ्तार।।




बाड़मेर सिटी कोतवाली को आज बड़ी कामयाबी मिली जब दौरान ए तलाशी चोहटन चोराहे पर तलाशी के दौरान एक जने से एक किलो अफीम और दौ सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद किया।कोतवाल बुद्धाराम विश्नोई ने बताया की सघन जाँच के दौरान चोहटन से आ रही एक मोटर सायकिल सवार को रुकवाने का प्रयास किया तो भागने लगा।पुलिस दल ने पीछा कर उसे पकड़ा तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो अफीम और दौ सौ ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ।युवक की पहचान रेखाराम पुत्र नंगारं निवासी रामदेरिया के रूप में हुई।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें