सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

जालोर सकारात्मकता से ही सृजन संभव - डाॅ. सोनी

जालोर सकारात्मकता से ही सृजन संभव - डाॅ. सोनी

जालोर 19 अक्टूम्बर - शिकायत व दोषारोपण किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैं सृजन व समाधान तो आगे बढकर सकारात्मकता के साथ कार्य करने से ही संभव हैं व स्काउट-गाइड इस सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं। यह एक प्रतीकात्मक आंदोलन न होकर वास्तविक संगठन हैं जिसका कार्य जमीन पर दिखना चाहिए।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की बैठक लेते हुए यह बात कही। उन्होंने जिले में स्काउट व गाइड के काम में तेजी लाने के लिए नवम्बर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार करने के लिए अधिकारी निशु कंवर को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 29 अक्टूम्बर को पूरे जिले के विद्यालयों में स्काउट-गाइड स्व-प्रेरणा से सफाई कार्य कर एक उदाहरण पेश करेंगे। उन्होंने जिले के 250 विद्यालयों में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाये जाने वाले 2500 रूपये के उपयोग करने के निर्देश भी दिये जिससे पर्यावरण रक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सकंे। निकट भविष्य में मीठडी, बागरा, आहोर व मालवाडा में होने वाले स्काउट शिविरों में स्वयं के निरीक्षण के लिए आने की बात भी उन्होंने बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जो अध्यापक स्काउट-गाइड की नियमानुसार जिम्मेदारी लेने से आनाकानी करेंगे उनके खिलाफ प्रशासन भविष्य में सख्त कार्यवाही करेगा।
बैठक में स्काउट सीईओ निशु कंवर, एडीओ प्रभुदान चारण, चांदराई एडीसी मोहनलाल, आहोर एडीसी जालिम सहित स्काउट गाइड के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें