सोमवार, 19 अक्टूबर 2015

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की आज की खबरें 

अवैध नल कनेक्शन हटेंगे पुलिस इमदाद के साथ
'
अजमेर 19 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने विभिन्न स्थानों पर अवैध जल कनेक्शनों को पुलिस इमदाद के साथ हटाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
डाॅ मलिक ने पानी, बिजली एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में अवैध जल कनेक्शनों को हटाने में पुलिस विभाग के द्वारा पर्याप्त संख्या में सहयोग लेने के लिए कहा। उन्होंने कुम्हारिया, नीमेड़ा, राममलिया एवं जेतपुरा के अवैध कनेक्शन धारकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कनेक्शन हटाने तथा संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विधायक एवं सांसद स्थानीय विकास निधि के द्वारा होने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा समय पर तकनीकी स्वीकृति भेजने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले में प्राकृतिक प्रकोप से नष्ट फसलों में हुए खराबे का सटीक आकलन करने तथा काश्तकारों को उचित मुआवजा दिए जाने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की। अजमेर शहर में सीवरेज लाईन के मीसिंग लिंक के कार्य में तेजी लाकर इसे समय पर पूर्ण करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं नगर निगम को रोड़ कटिंग्स से पूर्व अधिकृत रूप से स्वीकृत लेने के लिए भी पाबन्द किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेड़ा, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा उपस्थित थे।


शहर के 50 वार्डो में फोगिंग पूर्ण अजमेर 19 अक्टूबर। अजमेर शहर के 60 वार्डों में से 50 वार्डों में डेंगू के मच्छर को भगाने के लिए फोगिंग का कार्य पूर्ण किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने बताया कि अजमेर शहर के 60 मे से 50 वार्डों में डेंगू के मच्छर को भगाने के लिए फोगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 10 वार्डों में फोगिंग जारी है। जिनमें लाखन कोटडी, होली दड़ा, पूरानी मण्डी एवं शीशाखान तथा इनके आस-पास के क्षेत्रा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 फोगिंग मशीने कार्यरत है। अजमेर जिले में 11 अक्टूबर के पश्चात जिले में डेंगू का कोई नया केस रिकाॅर्ड नहीं हुआ है।


पुष्कर मेला समन्वय उपसमिति की बैठक सम्पन्नअजमेर 19 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में पुष्कर मेला सलाहकार समिति की समन्वय उपसमिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुष्कर को जोड़ने वाली समस्त सड़कों की मरम्मत करने के बारे में बताया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मेला क्षेत्रा में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी और विद्युत विभाग ने विभिन्न स्थानों पर झुलते हुए बिजली के तारों को दुरूस्त कर दिया है। पशुओं के पीने के पानी की खैलियों की मरम्मत उपरान्त पानी भरने तथा घाटों पर जंजीर, रस्सी तथा टयूब की व्यस्था करने के लिए संबंधित विभागों को कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार, उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।


शिक्षा मंत्राी प्रो. देवनानी का कार्यक्रम
अजमेर 19 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी कल 20 अक्टूबर को उदयपुर तथा सांयकाल भीलवाड़ा के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि को अजमेर पहुंचेंगे। 21 व 22 अक्टूबर को अजमेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रात्रि को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


पैंशनर्स को पैंशन भुगतान
अजमेर 19 अक्टूबर। वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता, विशेष योग्यजन पेंशनर्स जिनका भामाशाह कार्ड योजना में पंजीयन पश्चात सीडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है, की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान उनके सीबीएस युक्त बैंक खाते के माध्यम से किया गया है।
जिन पेंशनर्स के बैंक खाता सीडिंग का कार्य अभी पूर्ण नही हुआ है अथवा जिन पेंशनर्स ने भामाशाह योजना में पंजीयन नहीं करवाया है, की माह अगस्त व सितम्बर 2015 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान परम्परागत तरीके से मनीअॅार्डर्स आदि द्वारा भिजवाया गया है। किसी भी पेंशनर को पेंशन से वंछित नहीं रखा जायेगा।


हृदयानुभूति की कार्यशाला सम्पन्न
अजमेर 19 अक्टूबर। हार्टफूलनेस आॅरगेनाईजेशन के तत्वावधान में जाजू स्कूल आॅफ नर्सिंग में तीन दिवसीय हृदयानुभूति कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें प्राणाहुति के माध्यम से ध्यान तथा शिथिलीकरण की प्रक्रिया की अनुभूति की गई।



हार्टफूलनेस आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक डाॅ. विकास सक्सेना ने कार्यशाला में हृदयानुभूति को हृदय से जीना बताया और कहा कि अपने हृदय से जुड़कर हम अपने उच्चतम से स्थिरता एवं शक्ति प्राप्त कर अपनी आंतरिक समझ द्वारा अपने जीवन को उचित दिशा प्रदान करते है। हम अपने जीवन की चुनौतियों को साहस के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार होते है। हृदय के साथ रहते हुए हमें वह बनना है जो वास्तव में हमें बनना चाहिए। हृदयानुभूति राजयोग का एक परिष्कृत एवं सरल ध्यान करने की पद्धति है जो वर्तमान जीवनशैली एवं पारिवारिक जीवन के अनुकूल है। ध्यान द्वारा स्व को समझने की योग्यता प्राचीन यौगिक विधि प्राणाहुति के द्वारा आती है। यह पद्धति विश्व के 100 से अधिक देशों में ध्यान के अभ्यास के लिए प्रयोग में लायी जा रही है।
आॅरगेनाईजेशन के प्रशिक्षक अंकुल तिलक गहलोत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारा जीवन भावनाओं और उत्तेजनाओं से प्रवाहित रहता है। जिनसे प्रभावित होकर हम हृदय से प्रेरणा प्राप्त करते है। हृदय पर ध्यान द्वारा मानव मन और हृदय के मध्य उत्तम समन्वय स्थापित हो जाता है। कार्यशाला में शिथिलीकरण और ध्यान के पश्चात नर्सिंग प्रथम वर्ष के प्रफुल्लित संभागीयों ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय दिन बताया। नर्सिंग संस्थान के प्रधानाचार्य एस.एस.राॅय ने बताया कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर सस्थान में होते रहने चाहिए इनकी नई पीढ़ी को महत्ती आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें