पाक सीमा पर 50 करोड़ की हेरोईन तथा हथियार बरामद
अबोहर. बीएसएफ जवानों की 87 वीं बटालियन ने सोमवार तड़के फिरोजपुर सैक्टर के धर्मा चेक पोस्ट पर 50 करोड़ रुपए मूल्य की 10 किलो हेरोईन, चार विदेशी पिस्टल, सात मैगजीन, 95 राऊंड, दो पाकिस्तानी मोबाईल तथा दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद करने की सफलता हासिल की है। इस माह बीएसएफ जवानों ने लगभग 57 किलो हेरोईन पंजाब की सीमाओं से पकड़ी है। सोमवार को पकड़ी गई हेरोईन सहित बीएसएफ ने वर्ष 2015 में 258 किलो हेरोईन पकड़ी जा चुकी है। इसका अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में 1290 करोड़ रुपए कीमत बनती है। विशेष बात यह रही है कि इस माह बीएसएफ ने जितनी हेरोईन पकड़ी है, उसमें मात्र एक मामले में पंजाब पुलिस का सहयोग रहा है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटीयर के प्रमुख आईजी अनिल पालीवाल ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से हेरोईन तथा अन्य सामान भारत में फैंके जाने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर पूरे पंजाब की सीमाओं पर हाई-अल्र्ट किया हुआ था। फिरोजपुर सैक्टर के धर्मा पोस्ट पर सोमवार सुबह करीब 2 बजकर 50 मिन्ट पर जवानों को पाकिस्तान की तरफ से सुगबुगाहट महसूस हुई। इस पर जवानों ने ललकारा तो पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग शुरु कर दी। आत्म सुरक्षा के लिए भारतीय जवानों ने फायरिंग शुरु की तो तस्कर फरार हो गए। फायरिंग स्थल की जांच की गई तो वहां से एक-एक किलो के 10 पैकेट हेरोईन, चार विदेशी पिस्टल, सात मैगजीन, 95 राऊंड, दो पाकिस्तानी मोबाईल तथा दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद हुए। हेरोईन की विदेशी बाजार में 50 करोड़ रुपए कीमत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें