मंगलवार, 9 सितंबर 2014

चूड़ी कारखाने पर पुलिस का छापा, 49 बच्चे मिले



जयपुर। राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती में मंगलवार को पुलिस ने चूड़ी कारखाने पर छापा मारकर करीब 49 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया।




पुलिस ने इस मामले मे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। कारखानों में काम करने वाले अधिकतर बच्चे बिहार और झारखंड बताए जा रहे हैं।

49 Child Laborers freed by jaipur police

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मुक्त कराए गए इन नाबालिग बालकों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर चाईल्ड हेल्प लाईन में भिजवाया है। इस सबंध में बलात बालश्रम करवाने वाले 7 चूडी कारखाना मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।




उन्होंने बताया कि इन कारखाना मालिको द्वारा बालकों को बिहार से लाकर बन्द कमरे में बच्चों की इच्छा के विरूद्व सुबह 7 बजे से देर रात्रि तक चूड़ी बनवाने का काम करवाया जाता था।




सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अजीत सिंह के नेतृत्व में मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी दुर्गेष चन्द एवं नवरंग सिंह की सूचना पर मानव तस्करी एवं बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए नाबालिग बच्चों को छुड़वाया गया।




आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। वहीं स्थानीय प्रशासन की सहायत से मुक्त करवाए गए बच्चों को उनके परिजनों के पास भेजने की कवायद शुरू कर दी है। - 

राजस्थान विधानसभा सत्र 15 सितंबर से होगी शुरू



जयपुर। राज्य विधानसभा का तीसरा सत्र 15 सितंबर से आयोजित होगा।
assembly session to begins from 15 september

यह सत्र राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग के गठन के लिए लाए गए संविधान संशोधन विधेयक पर अनुमोदन के लिए बुलाया गया है।


सत्र के दौरान होने विधायी कार्य के लिए विधानसभा सचिवालय ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है।


न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक अनुमोदन के लिए राजस्थान आ गया है,


खबर में यह भी कहा था कि राजस्थान सहित भाजपानीत राज्यों की सरकारें इस विधेयक के अनुमोदन के लिए विशेष्ा सत्र बुला सकती हैं। - 

राजस्थान के माधव हाडा समेत 14 को भारतेंदु पुरस्कार

नई दिल्ली। राजस्थान के लेखक माधव हाडा, वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त श्रीधर, आकाशवाणी की पूर्व उप महानिदेशक विजया लक्ष्मी सिन्हा और बिंदिया की संपादक गीताश्री समेत 14 लोगों को मंगलवार को भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। madhav hada including 14 other gets bhartendu Harishchandra award
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सीरी फोर्ट सभागार में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में इन लेखकों और पत्रकारों को वर्ष 2011 और 2012 के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित किया।

जावडेकर ने पत्रकारिता एवं जनसंचार वर्ग में 75 हजार रूपए का पहला पुरस्कार 2011 के लिए श्रीधर को उनकी पुस्तक पहला संपादकीय के लिए दिया जबकि 2012 के लिए पहला पुरस्कार विजया लक्ष्मी सिन्हा को उनकी पुस्तक मैंने आवाज को देखा है के लिए दिया गया।

टीवी पत्रकार हरीश चंद्र बर्णवाल को उनकी पुस्तक टेलीविजन की भाषा के लिए वर्ष 2011 के लिए 50 हजार रूपए का दूसरा पुरस्कार दिया गया जबकि 2012 के लिए यह पुरस्कार राजस्थान के लेखक माधव हाडा को उनकी पुस्तक सीढिया चढ़ता मीडिया के लिए दिया गया।

वर्ष 2011 में पत्रकारिता एवं जनसंचार वर्ग का 40 हजार रूपए का तीसरा पुरस्कार संतोष कुमार निर्मल को उनकी पुस्तक फिल्में और प्रचार: तब से अब तक के लिए दिया गया जबकि सुरेश कुमार को आनलाइन मीडिया पुस्तक के लिए 2012 के इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। - 

दर्दनाक: नौकरानी से एक दिन में हुआ दो बार गैंगरेप


bengalore maid gangraped twice in a day

बेंगलुरू। एक नौकरानी अपने पति के लिए खाना लेकर उसके काम वाली जगह पर जा रही थी, लेकिन उसे पता नहीं था कि वह जिन लोगों पर भरोसा करने वाली है वे ही उसकी अस्मत को तार-तार कर देंगे।

जिन दो सुरक्षाकर्मियों ने उसे धोखे से एक कमरे में ले जाकर रेप किया, वे वहां से फरार हो गए। लेकिन कुछ देर बाद दो और दरिंदे आ गए। उन्होंने उसे घर छोड़ने का भरोसा दिया लेकिन वे भी हैवानिसत पर उतर आए।

वे दोनों दरिंदे उसे घसीट कर अपने साथ ले गए और उससे गैंगरेप किया। एक ही घंटे में उस महिला के साथ दो बार गैंगरेप किया गया। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बेंगलुरू की है।

पहले धोखा देकर हुआ गैंगरेप
30 वर्षीय महिला का पति एक निर्माणाधीन भवन में मजदूर है। महिला उसके लिए खाना लेकर जा रही थी। बीच रास्ते में वाचमैन सुनील विनोद और जगदीश मिल गए। वे दोनों उसे एक निर्माणाधीन भवन में ले गए और बोले कि उसका पति यहीं पर काम कर रहा है।

पीडिता ने बताया कि सुनील ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। फिर वहां जगदीश भी आ गया। दोनों ने उससे रेप किया और वहां से फरार हो गए।

फिर मदद के नाम पर गैंगरेप
उसने बताया कि जैसे तैसे वह कमरे बाहर निकल कर घर जाने लगी तभी होटल में खाना बनाने वाला माधव और इलेक्ट्रिशियन गणेश वहां आ गए। उन्होंने उसे घर छोड़ने की बात कही। लेकिन वे दोनों उसे घसीट कर दूसरे भवन में ले गए और उसका बलात्कार किया।

यह मामला रविवार को सामने आया जब उसका पति घर आया। तब उसने पति से सारी घटना बताई। इस पर वह तत्काल राममूर्तिनगर थाने गया और चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने उन चारों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पीडिता और आरोपियों का पुलिस ने मेडिकल जांच कराया है।

"हाफिज सईद का सिर काट लाओ, 5 करोड़ का इनाम पाओ"

लखनऊ। शिया मुसलमानों के बीच काम करने वाले संगठन आल इंडिया हुसैनी फंड ने आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमलों का मास्टरमांइड हाफिज सईद का सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ रूपए इनाम देने की घोषणा की है। 5 cr bounty on five terror heads including hafiz saeed
संगठन के महासचिव सैयद हसन मेंहदी ने बताया इसके लिए बाकायदा पोस्टर जारी किया गया है। शिया बाहुल्य क्षेत्र पुराने लखनऊ में लगे पोस्टरों के मुताबिक, संगठन ने हाफिज सईद के साथ ही आतंकी मुल्ला उमर, आईएसआईएस के अबू बर्क बगदादी और सैयद सलाउद्दीन के सिर पर भी पांच करोड़ रूपए का इनाम रखा है।

दूसरी ओर शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने इस घोष्ाणा से अपने को किनारे कर लिया है। मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि वह लड़का अखबार में आने के लिए ऎसी घोष्ाणाएं कर रहा है। उसे बताना चाहिए कि यदि कोई इन आतंकियों का सिर कलम कर दे तो वह पांच करोड़ रूपए कहां से लाएगा।

हुसैनी फंड का अपनी घोषणा के पीछे तर्क है कि इन आतंकियों ने इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में आतंकवाद फैलाया है। औरतों-बच्चों का कत्ले आम किया है। साथ ही धर्मस्थलों और इमामबाड़ों को ध्वस्त किया है, इन्हे सजा तो मिलनी ही चाहिए।

मेंहदी ने कहा कि मुल्ला उमर दुनिया को अमन और शांति का पैगाम देने वाले देश के खिलाफ वीडियो जारी कर धमकी दे रहा है। इस्लाम के नाम पर जो संगठन दुनिया मे दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। -  

"हाफिज सईद का सिर काट लाओ, 5 करोड़ का इनाम पाओ"

लखनऊ। शिया मुसलमानों के बीच काम करने वाले संगठन आल इंडिया हुसैनी फंड ने आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमलों का मास्टरमांइड हाफिज सईद का सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ रूपए इनाम देने की घोषणा की है। 5 cr bounty on five terror heads including hafiz saeed
संगठन के महासचिव सैयद हसन मेंहदी ने बताया इसके लिए बाकायदा पोस्टर जारी किया गया है। शिया बाहुल्य क्षेत्र पुराने लखनऊ में लगे पोस्टरों के मुताबिक, संगठन ने हाफिज सईद के साथ ही आतंकी मुल्ला उमर, आईएसआईएस के अबू बर्क बगदादी और सैयद सलाउद्दीन के सिर पर भी पांच करोड़ रूपए का इनाम रखा है।

दूसरी ओर शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने इस घोष्ाणा से अपने को किनारे कर लिया है। मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि वह लड़का अखबार में आने के लिए ऎसी घोष्ाणाएं कर रहा है। उसे बताना चाहिए कि यदि कोई इन आतंकियों का सिर कलम कर दे तो वह पांच करोड़ रूपए कहां से लाएगा।

हुसैनी फंड का अपनी घोषणा के पीछे तर्क है कि इन आतंकियों ने इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में आतंकवाद फैलाया है। औरतों-बच्चों का कत्ले आम किया है। साथ ही धर्मस्थलों और इमामबाड़ों को ध्वस्त किया है, इन्हे सजा तो मिलनी ही चाहिए।

मेंहदी ने कहा कि मुल्ला उमर दुनिया को अमन और शांति का पैगाम देने वाले देश के खिलाफ वीडियो जारी कर धमकी दे रहा है। इस्लाम के नाम पर जो संगठन दुनिया मे दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। -  

जिस्मफरोशी के धंधे में फिर धरी गई एक्ट्रेस

गुंटूर। अमीर बनने की अंधी ख्वाहिश में अभिनेत्रियां अपनी कला को ताक पर रख कर अपना जिस्म बेचने लगी हैं।south indian actress divya shri arrested in prostitution in guntur
अदाकारी की तारीफ करने वालों का अभी कुछ दिन पहले ही सेक्स रैकेट में गिरफ्तार हुई तेलुगू एक्ट्रेस श्वेता बसु ने दिल तोड़ा था। अब एक और अभिनेत्री को जिस्मफरोशी के धंधे में गिरफ्तार किया गया है।

इस बार अभिनेत्री के साथ कुछ मॉडल्स को भी गिरफ्तार किया गया है। हम बात कर रहे हैं दक्षिण भारतीय अभिनेत्री दिव्या श्री की।

पुलिस ने दिव्या श्री को आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को दिव्या श्री के गलत कारोबार के बारे में इल्म पहले से ही था।

पुख्ता खबर मिलने पर पुलिस ने दिव्या पर नजर टेढ़ी कर दी। दिव्या के हर एक कदम पर नजर रखे हुई पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई।

पुलिस को सूचना मिली कि दिव्या गुंटूर में सेक्स रैकेट चला रही है। पुलिस ने वहां स्थित एक फ्लैट में छापा मारा और दिव्या समेत अन्य आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया।

दिव्या के अलावा पुलिस ने मौके से कुछ और अभिनेत्रियों और मॉडल को भी इस धंधे में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है।

इस सेक्स रैकेट को चलाने में एक अभिनेता भी मदद कर रहा था, ऎसी खबर भी पुलिस को मिली है। पुलिस इस सेक्स रैकेट की जांच को पिछले दिनों गिरफ्तार की गई श्वेता बसु के रैकेट सो भी जोड़कर देखेगी।

पुलिस को शक है कि कहीं हैदराबाद में सेक्स रैकेट चलाने वाला शख्स भी इस रैकेट में शामिल हो सकता है। वैसे फिल्मी दुनिया में सेक्स रैकेट के लगातार दो बड़े खुलासों के सन्नाटा सा पसरा हुआ है।

लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो रहा है कि उनका चहेता या चहेती अभिनेत्री या अभिनेता कहीं सेक्स रैकेट में तो शामिल नहीं है। -

आज प्रतिप्रदा श्राद्ध: जानें शुभ समय और पूजन विधि

आधुनिकता की दौड़ में युवा पीड़ी के अधिकतर लोगों को यह ज्ञान नहीं है कि श्राद्ध किस तरह से किया जाता है तथा युवा वर्ग श्राद्ध से जुडी शास्त्रीय विधि से भी अनिभिज्ञ हैं। तो हम अपने पाठकों को यह बता दें के पितृत्व की संतुष्टि और अपने कल्याण हेतु श्राद्ध परम आवश्यक माना गया है। शास्त्रों में ऐसा वर्णित है की श्राद्ध करने वाले की दीर्धायु प्राप्त होती है। पितृ कृपा स्वरुप श्राद्ध कर्ता को श्रेष्ठ संतान देते हैं। घर-परिवार में धन-धान्य में वृद्धि होती है। शारीरिक बल, पौरुष और सुंदरता में वृद्धि होती है तथा सांसारिक जीवन में सुख-समृद्धि हासिल होती है।

 सूक्ष्म जीवात्मा पूजन: शास्त्र स्कंदपुराण के अनुसार पितृ और देव योनि एक समान होती हैं। देवगण और पितृगण दोनों ही दूर से कही हुई बातें सुन लेते हैं। दूर की पूजा भी ग्रहण कर लेते हैं और दूर से की गई स्तुति से भी संतुष्ट हो जाते हैं। देवगण और पितृगण दोनों ही गंध तथा रस तर्पण से तृप्त होते हैं। जिस प्रकार मनुष्यों का आहार अन्न है, उसी भांति पितृगण का आहार अन्न का सार तत्व है। जैसे गोशाला में गाय का बछड़ा अपनी बिछड़ी हुई मां को किसी न किसी भांति ढूंढ़ ही लेता है, उसी भांति मंत्रोच्चारण द्वारा दी हुई आहुतियों का द्रव्य को पितृगण किसी न किसी प्रकार प्राप्त कर ही लेते हैं।

प्रतिपदा श्राद्ध का ज्योतिषीय मत: आज मंगलवार दिनांक 09.09.14 के दिन प्रतिप्रदा का श्राद्ध मनाया जाएगा। महूर्त अनुसार प्रतिपदा तिथि मंगलवार दिनांक 09.09.14 को प्रातः 07 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ होकर बुधवार दिनांक 10.09.14 अपरान सूर्योदय पूर्व 03 बजकर 37 मिनट तक रहेगी। ध्यान दिया जाए के पितृपक्ष में इस वर्ष पप्रतिप्रदा तिथि का क्षय हुआ है। अतः श्राद्ध मात्र अभिजीत महूर्त में ही किया जा सकता है। आज सूर्यौदय प्रातः 06 बजकर 06 मिनट पर होगा तथा सूर्यास्त शाम 06 बजकर 29 मिनट पर होगा। दिनमान 12 घंटे और 23 मिनट का है रहेगा। अतः अभिजीत महूर्त का समय मध्यान के समय दोपहर 11 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।

कैसे करें प्रतिप्रदा श्राद्ध कर्म: मंगलवार दिनांक 09.09.14 को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र विद्धमान रहेगा। अतः श्राद्धकर्ता को चाहिए की वो पितृगण के निमित सरसों के तेल का दीपक जलाएं। लाल-पीले मिश्रित फूल अर्पित करें। सुघंधित धूप अर्पित करें। लाल चंदन अर्पित करें। पूड़ीयों के साथ बेसन के हलवे का भोग लगाएं। उसके बाद ब्राहमणों के पांव धोकर उनका सत्कार करकर उन्हें पूड़ीयों, बेसन के हलवे तथा सात्विक सब्ज़ी का भोजन करवाएं तथा वस्त्र पात्र और उचित दक्शिबा देकर उनका आशीर्वाद लें।

सोमवार, 8 सितंबर 2014

केयर्न इंडिया द्वारा सरकारी ख़ज़ाने में 35 हज़ार करोड़ रूपये का योगदान

राजस्थान के तेल भंडारों ने उत्पादन के पांच साल पूर्ण किये
केयर्न इंडिया द्वारा सरकारी ख़ज़ाने में 35 हज़ार करोड़ रूपये का योगदान 

केयर्न इंडिया द्वारा संचालित बाड़मेर के तेल भंडारों ने उत्पादन के पांच वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवधि में यहाँ से उत्पादित हाइड्रोकार्बन उत्पादों पर टैक्स और प्रॉफिट पेट्रोलियम के रूप में सरकार को 35 हज़ार करोड़ का योगदान मिला है।
केयर्न ने बाड़मेर में स्थित भारत के सबसे बड़े ज़मीनी तेल भंडार मंगला से 29 अगस्त 2009 को पेट्रोलियम उत्पादन शुरू किया और गत पांच वर्षो से यहाँ अनवरत उत्पादन जारी रहा। जानकारी के मुताबिक इस अवधि के दौरान मंगला तथा बाड़मेर बेसिन के अन्य तेल क्षेत्रों ने सरकारी ख़ज़ाने में लगभग पैंतीस हज़ार करोड़ रुपए का योगदान दिया है जो कि विभिन्न करों तथा प्रॉफिट पेट्रोलियम के रूप में हुआ है।
यहाँ से हुए तेल उत्पादन ने गत वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक भारत के तेल आयत बिल में एक लाख उन्नीस हज़ार करोड़ (लगभग 22 अरब डॉलर) की कटौती की है। भारत जैसे देश के लिए, जहाँ हम अपनी तेल ज़रूरतों का 80 प्रतिशत आयातित तेल से पूरा करते हैं, बाड़मेर के तेल भंडार घरेलू तेल उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत उत्पादित कर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
राष्ट्र के राजस्व में योगदान के अलावा मंगला की खोज और उत्पादन ने इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक परिदृश्य को भी बदल डाला है। काम वर्षा और अकाल से प्रभावित फसलों के क्षेत्र में आज आर्थिक विकास और बदलाव सहज ही महसूस किया जा सकता है। स्थानीय समुदाय ने भी उद्यमिता के सहज स्वभाव के चलते इसमें अपना योगदान दिया है। सन 2003 तक दो छोटे होटल वाला बाड़मेर शहर आज छोटे बड़े 18 होटल सहित स्वागत को तैयार है।
2009 में शुरुआत से अब तक राजस्थान के थार रेगिस्तान में स्थित इन विश्वस्तरीय तेल भंडारों से कुल 24 करोड़ बैरल तेल उत्पादित किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक इस ब्लॉक में हुयी 36 तेल खोजों के साथ ही उल्लेखनीय गैस भंडारों की उपस्थिति भी ज्ञात हुयी है। एक आंकलन के अनुसार इस ब्लॉक में एक से तीन खरब घन फ़ीट गैस उपस्थित है जिसमें से आधी से अधिक उत्पादित की जा सकती है।
वर्तमान में केयर्न रागेश्वरी डीप गैस फील्ड से लगभग 80 से 90 लाख घन फ़ीट गैस प्रतिदिन उत्पादित कर रहा है। इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक दुगुने से अधिक बढ़ाते हुए लगभग 2.2 करोड़ घन फ़ीट प्रतिदिन करने और वित्तीय वर्ष 2016 तक इसको 9 करोड़ घन फ़ीट प्रतिदिन के स्तर पर ले जाने की योजना है।

एक और इमराना: ससुर को पति और पति को बेटा कबूल करने की मजबूरी? -

लखनऊ। यह उस बदनसीब महिला की कहानी है जो इंसाफ के लिए न केवल अपने ससुर के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है बल्कि उसे उन लोगों से भी जंग लड़नी पड़ रही है जो उसे ससुर को पति और पति को बेटा मानने के लिए मजबूर कर रहे हैं। Father in law raped, Clerics order her `to treat her husband as her son`
कोख में पल रहे बच्चे को मारने के लिए मजबूर

हम बात कर रहे हैं यूपी के मुजफ्फरनगर में ससुर के हाथों ज्यादती की शिकार हुई 28 वर्षीय मुस्लिम महिला की,जो इंसाफ के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। पीडिता गर्भ में पल रहे सात माह के बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती। बच्चा ससुर से है इसलिए वह गर्भपात करवाना चाहती है,इसके लिए उसने जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा से अनुमति मांगी लेकिन उसकी गुहार पर कोई विचार नहीं किया गया। यही नहीं पीडिता ने रेप के आरोपी ससुर को गिरफ्तार करवाने के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मीडिया में मामला उछला तो नसीहत देने पहुंचे मौलवी

मीडिया में मामला सामने आया तो मौलाना और मौलवी शरीया कानून का हवाला देकर महिला पर पति को बेटा कबूल करने की नसीहत देने के आगे आ गए। जमीयत उलेमा ए हिंद के मौलाना मोहम्मद नजर ने रेप के आरोपी ससुर के खिलाफ तो कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन शरीया कानून का हवाला देते हुए कहा कि महिला के गर्भ में पल रहा बच्चा उसके पति का भाई है। पति को उसे तलाक देना चाहिए,भले ही उसका पिता उसकी पत्नी को कामुक दृष्टि से देखता हो।

पीडिता ने कहा,मेरा सबसे बुरा डर सच होने वाला है

पीडिता ने मुजफ्फरनगर में मीडिया से बातचीत में कहा,मेरा सबसे बुरा डर सच होने वाला है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने मेरी अर्जी प्राप्त कर ली है। पुलिस ने अभी तक मेरे ससुर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है। दूसरी ओर मेरे पति ने कहा है कि वह मुझे तलाक दे देगा। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शर्मा ने कहा,गर्भपात के मसले पर राय के लिए मैंने पीडिता की अर्जी चीफ मेडिकल ऑफिसर को फॉरवर्ड कर दी है।

रेप के आरोपी ससुर को सबके सामने मारा जाए

ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर का आरोप है कि सरकार और मौलवी महिला विरोधी हैं। पीडिता को परेशान करने की कोशिश की जा रही है। यह बलात्कार का मामला है। ससुर को गिरफ्तार करना चाहिए और सभी के सामने उसको मार डालना चाहिए। ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड को भंग कर देना चाहिए क्योंकि यह महिलाओं को न्याय दिलाने में विफल रहा है। मैंने कुछ मौलवियों को यह कहते हुए सुना है कि पीडिता के पति को बेटे के रूप में ट्रीट किया जाना चाहिए,क्योंकि महिला के ससुर से संबंध थे। वे शरीया को गलत रूप में पेश कर रहे हैं। इस्लामिक कानून के मुताबिक निकाह वह होता है जिसमें काजी के सामने महिला और पुरूष एक दूसरे को बीवी और शौहर के रूप में कबूल करते हैं। लेकिन ये मौलवी यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी महिला से बलात्कार कर उसे अपनी बीवी बनाया जा सकता है। यह न केवल बकवास है बल्कि रेपिस्ट का समर्थन करने के चलते यह आपराधिक कार्य है।

यह है मामला

पीडिता का पति पिछले दो साल से दुबई में काम कर रहा है। इसका फायदा उठाते हुए ससुर 2013 से बंदूक की नोंक पर उससे बलात्कार करता रहा। ससुर ने बहू पर यौन हमले का वीडियो भी बना लिया। आरोपी ससुर ने बहू को धमकी दी कि अगर अपना मुंह खोला तो वीडियो सार्वजनिक कर देगा। जब पीडिता ने अपने पति को ससुर की करतूत के बारे में बताया तो पति ने साथ देने की बजाय उस पर ही झूठे आरोप लगाने की तोहमत मढ़ दी। यही नहीं ससुर ने अपनी बहू को जान से मारने की धमकी भी दी इसलिए वह इतने दिनों तक चुप रही। थक हारकर महिला ने अपने पीहर वालों को पूरी कहानी बताई। मां-बाप ने अपनी लाड़ली को कानूनी जंग लड़ने के लिए कहा,इसके बाद पीडिता मीडिया के सामने आई। -  

पाकिस्तान बॉर्डर पर बाढ़ का कहर: LoC पर 40 किमी लंबी बाड़ को कई जगहों पर नुकसान

जम्‍मू/श्रीनगर. बाढ़ के कहर ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बाड़ (फेंसिंग) को नुकसान पहुंचाया है। इस बारे में सूचना मिलते ही सुरक्षा बल उसे दुरुस्त करने की कोशिश में जुट गए हैं। सेना का कहना है कि अखनूर सेक्टर में करीब 40 किलोमीटर लंबी एलओसी पर बनी बाड़ को कई जगहों पर नुकसान पहुंचा है। सेना ने बाढ़ का फायदा उठाकर सीमा पार से आतंकियों के इस पार आने की आशंका से इनकार नहीं किया है। इस बीच, राज्य में मोबाइल सेवाएं तकरीबन ठप हैं। कुछ जगहों पर एयरसेल की सेवाएं चल रही हैं। वहीं, कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं बहाल होने में 6-7 दिनों का समय लगेगा। रेलवे के एडीजी (पीआर) अनिल सक्सेना ने जानकारी दी है कि रेलवे हालात की समीक्षा कर रहा है। 
 पाकिस्तान बॉर्डर पर बाढ़ का कहर: LoC पर 40 किमी लंबी बाड़ को कई जगहों पर नुकसान
जम्‍मू-कश्‍मीर में बाढ़ से मची भीषण तबाही और 200 से ज्‍यादा मौतों के बीच सेना पुरजोर तरीके से राहत और बचाव कार्य में लगी है। विमान और हेलिकॉप्‍टरों की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है। गृह मंत्रालय ने मदद के लिए 150 से ज्‍यादा बोटें भी भेजी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राज्‍य का दौरा कर इसे राष्‍ट्रीय आपदा घोषित कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर, बाढ़ से मची भारी तबाही से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर में सैन्य बलों द्वारा छेड़े गए राज्य में अब तक के सबसे बड़े राहत अभियान के बीच सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने लोगों को आश्वस्त किया है कि सेना मुसीबत में फंसे अंतिम व्यक्ति तक को बचाने तक जी-जान से जुटी रहेगी। सेना प्रमुख ने टि्वटर पर अपनी टिप्पणी में कहा, "आखिरी शख्स को सुरक्षित निकाले बिना सेना बैरक में नहीं लौटेगी।" 


अगले 24 घंटों में सुधर जाएगा मौसम, वैष्णो देवी यात्रा भी शुरू
उधर, श्रीनगर के कई हिस्‍सों में 12 फीट तक पानी जमा है। दक्षिण कश्मीर में फंसे राज्य के तीन मंत्रियों का भी कोई अता-पता नहीं है। करीब सात दिनों की लगातार बारिश के बाद राज्‍य की स्थिति में अब सुधार आ रहा है। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में मौसम बेहतर होने की उम्‍मीद जताई है। उधर, सोमवार को वैष्‍णो देवी यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।

राहत का काम हुआ तेज
राहत कार्य के लिए सेना ने 200 कॉलम (प्रत्येक में 75 से 100 कर्मी) तैनात किए हैं। वायुसेना 23 विमानों और 26 हेलिकॉप्‍टरों की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने और मदद पहुंचाने के काम में लगी है। मदद के लिए श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, हालात की समीक्षा और राहत कार्य में समन्‍वय के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक टीम भी भेजी है। अब तक बाढ़ प्रभावित विभिन्‍न इलाकों से 13 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। 4000 से ज्यादा लोगों को प्राथमिक सहायता मुहैया कराई गई है। श्रीनगर-सोपोर हाईवे पर हैगांव में करीब 200 कमांडो राहत कार्य में जुटे हैं। गोताखारों की और टीमें दिल्ली, मुंबई और विशाखापत्तनम से बुलाई गई हैं।

वैष्णो देवी यात्रा शुरू
मौसम में सुधार आने के बाद सोमवार सुबह वैष्‍णो देवी यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया। यात्रा पिछले चार दिन से बंद थी। फिलहाल, श्रद्धालु कटरा से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पैदल ही तय कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि मौसम साफ रहा तो जल्‍द ही हेलिकॉप्‍टर सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।

घाटी के हालात खराब
जम्‍मू में जलप्रलय के बाद राहत की खबर है, लेकिन कश्‍मीर में हालात अभी भी काफी खराब हैं। श्रीनगर का सिविल सेक्रेटेरिएट और ऐतिहासिक लाल चौक पानी में डूबे हुए हैं। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भी कई जगहों पर भूस्‍खलन हुआ है और पानी भरा है। प्रशासन जेसीबी की मदद से फंसी गाड़ियों को निकालने की कोशिश कर रहा है। श्रीनगर में सड़कें जलमग्‍न हैं और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है। श्रीनगर की डल झील के बीच खड़े हाउसबोट भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। झेलम नदी उफान पर है और पानी के तेज बहाव में हाउसबोट के बहने की आशंका से हाउसबोट मालिक चिंतित हैं। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम और पुलवामा में हालात और भी ज्यादा खराब हैं।

NDRF ने अब तक 5183 लोगों को बचाया- 
अब तक राज्य के विभिन्न हिस्सों से एनडीआरएफ ने 5183 लोगों को बचाया है। एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने जम्मू में बाढ़ की स्थिति को गंभीर बनाते हुए कहा कि हमने अपना बचाव अभियान तेज कर दिया है। 

थलसेना ने पूरी ताकत झोंकी
जनरल के बयान को जमीन पर अंजाम देते हुए सेना ने अपने तमाम संसाधन आपरेशन सहायता में झोंक दिए हैं और अभी तक 22 हजार लोगों को मुसीबत से निकाल लिया है। वहीं, सेना ने अपनी अपनी 205 टुकड़ियों को इस अभियान में लगा रखा है। सेना ने बाढ़ प्रभावितों को 4000 कंबल और 90 तंबू वितरित किए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 23000 लीटर पीने का पानी और 600 किलोग्राम बिस्किट भी वितरित किए गए हैं।

नौसेना ने मरीन कमांडो लगाए
नौसेना ने भी अपने उन मरीन कमांडो को राहत अभियान में जुटा दिया, जिन्होंने श्रीनगर-सोपोर राजमार्ग पर हैगांव में बाढ़ में फंसे करीब 200 लोगों को बचाया। नौसेना के कमांडो भी इसके बाद श्रीनगर में पंथा चौक के करीब बचाव कार्य में जुट गए हैं। नौसेना की गोताखोर टीमों को नई दिल्ली, मुंबई और विशाखापत्तनम में तैयार रखा गया है। दिल्ली में भी एक मेडिकल टीम जम्मू-कश्मीर जाने के लिए तैयार है।

वायुसेना ने 1245 को निकाला
भारतीय वायुसेना के विमानों और हेलिकाप्टरों ने अब तक 1245 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला है। इन विमानों और हेलिकॉप्टरों ने अब तक 140 उड़ानें संचालित की हैं और 155 टन राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचाई है। कुल मिलाकर 45 विमानों और हेलिकॉप्टरों को इस अभियान में लगाया गया है। राहत और बचाव में सहयोग के लिए सोमवार को इंजीनियर टास्क फोर्स को नई दिल्ली से जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है। यह टीम अपने साथ नावें और जीवनरक्षक उपकरण लेकर जा रही है। जम्मू-कश्मीर में राहत एवं बचाव अभियान की प्रगति पर एकीकृत रक्षा मुख्यालय लगातार नजर रखे हुए है। 

विषकन्याएं" जिन्होंने जासूसी के लिए अपना सबकुछ लुटा दिया -


Top 10 female spies in the world

गजब की सुंदरता, मनमोहक अदा से शक्तिशाली पुरूषों का किया शिकार :- अमूमन माना जाता है कि जासूसी का काम पुरूष ही कर सकते हैं। यह मानना लाजमी भी है क्योंकि जासूसी में जो रिस्क और मुश्किलें हैं, उनका सामना करने के लिए ना केवल तेज दिमाग चाहिए बल्कि खतरों से निपटने का कलेजा भी चाहिए। पर अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जासूसी में महिलाओं ने भी यादगार कारनामे किए हैं। इन महिला जासूसों में ऎसी महिलाओं को ज्यादा सफलता मिली जो खुबसूरती के मामले में किसी हॉट एक्ट्रेस से कम नहीं थी। इनमें से ही एक नाम जो सबसे ऊपर आता है वह है माता हरी का। माता हरी की सुंदरता और मनमोहक अदा से कोई भी पुरूष आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाया। इसकी गजब की सुंदरता से महिलाएं भी ईष्र्या करती थीं। माता हरी हॉट डांस के लिए जानी जाती थी। बताया जाता है कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान उसने जर्मनी के लिए जासूसी की थी। अपने हॉट और अर्घ-नग्न डांस के चलते माता हरी को यूरोप के कई शहरों में बुलाया गया और वहां उसने सेना के उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों और शक्तिशाली राजनेताओं को अपना मुरीद बना लिया। प्रथम विश्व युद्ध के पहले माता हरी को एक सामान्य नृत्य कलाकार और खुले विचारों की महिला ही माना जाता था, लेकिन जैसे ही युद्ध शुरू हुआ, उसे खतरनाक सम्मोहन करने वाली कामुक महिला के रूप में देखा जाने लगा। विश्व युद्ध शुरू होते ही फ्रांस ने उसे जर्मनी का जासूस समझा वहीं दूसरी ओर जर्मनी उसे फ्रांस का जासूस समझने लगा। ऎसा भी माना जाता है कि वह दोनों देशों को बेवकूफ बनाकर दोनों से पैसा कमा रही थी। हालांकि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों ने सबसे पहले सबूत जुटाकर उसे बेनकाब कर दिया। माता हरी को कोड नेम एच-21 के नाम से जाना जाता था। 1917 में उसे जर्मनी का जासूस घोषित कर गिरफ्तार कर लिया गया। आखिरकार उसे 15 सितंबर 1917 को मार दिया गया। उस समय वह 41 वर्ष की थी। - Top 10 female spies in the world
ये सेलिब्रिटी भी निकली जासूस :- नाम तो सुना ही होगा। जी हां, यह सेलिब्रिटी है अना चैपमैन। रूस की यह पॉपुलर सेलिब्रिटी खुबसूरत होने के साथ ही हाई-प्रोफाइल लोगों को रिझाने में माहिर है। बताया जाता है कि यह 28 वर्षीय सुंदरी अमरीका मे रहकर रूस के लिए जासूसी का काम कर रही थी। इसका सेलिब्रिटी स्टेट्स भी इसके काम में सहायक बना। अगर अमरीकी खुफिया एजेंसियां भी इसके रूप-सौंदर्य और सेलिब्रिटी होने पर यकीन रखती, तो शायद इसे कभी पकड़ा नहीं जा सकता था। अमरीकी अटार्नी जनरल ने बिना अनुमति विदेशी सरकार के लिए एजेंट का काम करने के आरोप में 27 जून 2010 को अना चैपमैन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दोनों देशों ने 8 जुलाई 2010 को एक-दूसरे के जासूसों को छोड़ने का फैसला किया और अना वापस रूस आ गई। .... - 
Top 10 female spies in the world
3. कोर्ट के मुख्य आदमियों को पटाने के लिए भर्ती कि सुंदर महिलाएं :- फ्रांस की चार्लओटे डी सउवे को जासूस बनने का मौका यूं ही नहीं मिला। चार्लओटे की सुंदरता और शातिर दिमाग ने उसे कुख्यात जासूसी ग्रुप में आने का मौका दिया। सिर्फ महिलाओं के इस जासूसी ग्रुप का काम नवेरे राज्य की कोर्ट के अति-महत्वपूर्ण व्यक्तियों को रिझाना, अपने प्रेम जाल में फांसना और उनसे खुफिया जानकारी लेना था। ये सारी जानकारी राज्य की राजमाता को दी जाती थी। 1575 में कैथरीन डी मेडिसी ने अपने पुत्र हैनरी तृतीय की हत्या कर दी और चार्लओटे को राजा के छोटे पुत्र फ्रांनकोईस को प्रेमजाल में फंसाने का आदेश दिया। फ्रांनकोईस एलेनकोन नामक जगह का प्रमुख था। चार्लओटे ने ऎसा ही किया और फ्रांनकोईस को ना केवल अपने प्यार में पागल बना दिया बल्कि उसकी पत्नी भी बन गई। इससे राजा के दोनों भाई एक दूसरे के दुश्मन बन गए। बताया जाता है कि चार्लओटे सुंदर होने के साथ ही चालक भी थी। उसने राजा के दोनों पुत्रों से संबंध बनाए और जानबूझकर ऎसे काम करती थी कि दोनों को एक-दूसरे से जलन होने लगी। चार्लओटे के चक्कर में दोनों राजकुमार अपने मूल काम को छोड़ इस महिला के कारण आपस में लड़ते रहे। ... - 
Top 10 female spies in the world

4. घेरा डाल कर बैठे अधिकारी को किया आकर्षित :- इजाबेला मरी ब्वॉयड को बैलै ब्वॉयड और क्लियोपेट्रा ऑफ द सिसेजन के नाम से भी जाना जाता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि क्लियोपेट्रा की तरह ही वह सुंदर और पुरूषों को रिझाने में माहिर थी। बताया जाता है कि 4 जुलाई 1861 में सैनिकों ने उसके घर के बाहर दूसरे का झंडा देखा। सैनिकों ने उस झंडे को फाड़कर नीचे पटक दिया। इससे इजाबेला को इतना गुस्सा आया कि उसने एक सैनिक को उसी समय गोली मार दी। जांच बिठाई गई और उसके घर के बाहर सैन्य अधिकारियों को निगरानी के लिए तैनात कर दिया गया। हालांकि इस मौके का भी उसने फायदा उठाया और निगरानी कर रहे एक सैन्य अधिकारी को अपनी सुंदरता के जाल में फंसा लिया। इस अधिकारी से उसने खुफिया जानकारियां जुटाई और अपने आकाओं अपने नौकर के जरिए भिजवाई। ... Top 10 female spies in the world

5. पति की ही की जासूसी :- अमरीकी क्रांति के दौरान ब्रिटिश आर्मी के जनरल थॉमस गागे की पत्नी मार्गेट कैम्बले के बारे में कहा जाता है कि उसने पति की ही जासूसी की। इतिहासकारों के मुताबिक मार्गेट की अमरीकी क्रांति के प्रति सहानूभूति थी और इसी के चलते उसने जोसफ वारेन को अपने सैनिक अधिकारी पति के बारे में खुफिया जानकारियां सौंपी। बताया जाता है कि मार्गेट के पति जनरल थॉमस गागे को इसकी जानकारी मिल गई थी और उसने मार्गेट को इंग्लैंड भेज दिया। ... -  

हरियाणा के सीएम पद के लिए सुषमा को प्रोजेक्ट करेगी भाजपा! -

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के मुख्मयंत्री पद के लिए केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट कर सकती है। हालांकि अभी तक भाजपा ने अपने किसी भी नेता का इस पद के लिए चयन नहीं किया है। प्रदेश के स्थानीय नेता भी सुषमा स्वराज के समर्थन में दिख रहे हैं। स्थानीय नेताओं की माने तो पार्टी में अंदर खाते स्वराज को प्रोजेक्ट करने की चर्चा चल रही है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा से एक भाजपा सासंद का मानना है कि पार्टी सुषमा को सीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों में से सुषमा बेहतर विकल्प होंगी। BJP may projects Sushma Swaraj as Haryana CM
साथ ही भाजपा सांसद का कहना है कि प्रदेश में सीएम पद के उम्मीदवार बनने की लाइन में पार्टी के 500 नेता हैं, पार्टी अभी सोच रही है कि किसे प्रदेश के सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाए, जिसकी वजह से अभी तक पार्टी ने कोई घोषणा नहीं की है। कई स्थानीय नेताओं का कहना है कि पार्टी सुषमा स्वराज को पीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर सकती है। लेकिन देखना यह होगा कि केंद्रीय सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालने के बाद सुषमा स्वराज राज्य की राजनीति में रूचि दिखाएंगी या नहीं। पार्टी नेताओं का कहना है कि सुषमा स्वराज को उम्मीदवार बनाना पार्टी के लिए अच्छा रहेगा। इससे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में खुशी होगी। लेकिन आखिरी फैसला पार्टी की केंद्रीय कमांड को लेना होगा।

सुषमा स्वराज से जुड़े सूत्रों की माने तो केंद्र की राजनीति में 25 साल तक सक्रिय रहने के बाद सुषमा की सीएम पद में कोई रूचि नहीं हैं। इसी तरह पार्टी के अन्य नेता भी महसूस कर रहे हैं कि केंद्र की बड़ी जिम्मेदारियां संभालने के बाद क्या वे हरियाणा की राजनीति में सक्रिय होंगी। पार्टी के एक नेता का कहना है कि अगर उन्हें प्रदेश के सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट किया जाता है तो इस लाइन में लगे अन्य उम्मीदवार भी उनकी वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए कोई विरोध नहीं करेंगे। प्रदेश के कई नेताओं का मानना है कि चुनाव से पहले पार्टी किसी को भी सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट नहीं करेगी, क्योंकि पार्टी अगर ऎसा करती है तो पार्टी में गुटबंधी हो सकती है।

सुषमा स्वराज 25 साल की उम्र में 1977 में भारत की सबसे युवा राज्य कैबिनेट मंत्री बनी थीं। हरियाणा की देवीलाल सरकार में उन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। 1975 में जनता पार्टी मूवमेंट से जुड़ने के बाद उन्होंने आपातकाल के खिलाफ कई कैम्पेन किए थे। हरियाणा के पलवल से संबंध रखने वाली स्वराज भारत के चार राज्यों से 11 बार सीधे चुनाव लड़ चुकी हैं। 1996 में वे दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं थी। -  

foto...बाड़मेर झूमते-गाते भक्तों ने गणपति को दी विदाई





बाड़मेर झूमते-गाते भक्तों ने गणपति को दी विदाई

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर :- गणेश चतुर्थी के उत्सव में डूबे शहरवासियों ने आज गणपति को दी विदाई। बाड़मेर शहर में सोमवार को विभिन्न समितियों ने गणपति को विदाई दी। 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयघोष से जसदेर तालाब का तट गुंजायमान रहा। सोमवार को दिनभर वहां लगभग दो सौ मूर्तियों का विसर्जन हुआ। उधर, गणपति पंडालों पर भजन
लहरियों पर श्रद्धालु थिरकते रहे। इससे पूर्व, भव्य शोभायात्रा के साथ रथ में विराजकर गणेश महाराज जसदेर धाम पहुंचे। शोभायात्रा गणेश मंडप से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई जसदेर तालाब के तट पर पहुंची। इस दौरान बच्चों की टोली जहां डांडिया नृत्य प्रस्तुत करते हुए चल रही थी, वहीं भगवान के विभिन्न रूपों में सजे बच्चे मनमोहक छटा बिखेर रहे थे। आज बाड़मेर में गणपति विसर्जन हुआ। गणपति को अंतिम विदाई देने के लिए भारी तादाद में लोग सड़कों पर निकलेंगे। इसे लेकर बाड़मेर पुलिस ने खास तैयारी की है। बाड़मेर की सड़कों पर जगह-जगह सुरक्षाबल के जवान तैनात किए जा रहे हैं।आज बाड़मेर में सोन नाड़ी,जसदेर तालाब सहित कोई तालाबों में गणपति विसर्जन हुआ।

बाड़मेर एन आर एच एम में करोड़ों की हेराफेरी ,सी बी आई जांच की मांग

बाड़मेर  एन आर एच एम में करोड़ों की हेराफेरी ,सी बी आई जांच की मांग 
सरकार ने बंद की प्लेसमेंट संस्थाए।स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ झाला। करोडो की हेराफेरी

निरस्त प्लेसमेंट को करोडो का काम देने की तयारी में चिकित्सा विभाग बाड़मेर

बाड़मेर बाड़मेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लम्बे समय से चल रहे भरष्टाचार के चलते न केवल सरकारी नियम ताक पर रखे जा रहे हे बल्कि सरकार द्वारा निरस्त की गयी प्लेसमेंट संस्था को मिली भगत से करोडो रुपयो का काम आवंटित किया गया। हैं जिसमे स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के अनुबंधित कार्मिको की खुली मिली भगत शामिल हे।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत दिनों जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के माध्यम से प्लेसमेंट संस्थाओ से निविदाए मांगी गयी। इसी विभाग में गत तीन सालो से अधिकारियो और कार्मिको की मिलीभगत से एक ऐसी संस्था को काम नियम ताक में रख कर दिया जा रहा था जिसका पंजीयन रोजगार सेवा निदेशालय द्वारा 2010 में निरस्त किया जा चूका। हैं चूँकि राज्य सरकार के आदेश के पश्चात नई रोजगार एजेंसियों का पंजीयन और पुरानी एजेंसियों नवीनीकरण पिछले डेढ़ साल से बंद हे। ऐसे में फिल वक्त कोई रोजगार एजेंसी वैध नहीं ,हैं। मगर इन आर एच एम बाड़मेर के अधिकारियो और कार्मिको की मिलीभगत से एक ऐसी एजेंसी को काम गत तीन साल से दिया हैं जिसका पंजीयन २०१० में समाप्त हो चूका हे। इस एजेंसी ने रोजगार निदेशालय द्वारा जारी पंजीयन प्रमाण पात्र में कूटरचना के तहत पंजीयन वर्ष अवधि बढाकर २०१८ कर फर्जी और काटछांट वाला प्रमाण पात्र पेश कर धोखाधड़ी से कार्मिको और अधिकारियो मिलीभगत से कार्य आवंटन करा लिया ,जबकि राज्य में मौजूदा समय में कोई रोजगार सेवा एजेंसी कार्यरत नहीं। इसी संस्था को विभागीय भरष्ट कार्मिको ने दो साल पूर्व लाखो रुपयो का कार्य बिना किसी निविदा के नियमो की धज्जिया उड़ा कर दिया गया। इस संस्था से इन आर एच एम के कार्मिको और अनुबंधित अधिकारी की भागीदारी हे जिसके कारन एक ही एजेंसी को सारे नियम ताक में रख कार्य आवंटित किया जा रहा हे।


गत तीन साल के इन आर एच एम कार्यो का भौतिक सत्यापन के साथ उच्च स्तरीय जाँच कराई जाए तो सारी पोल खुल के सामने आ जाएगी ,इस आशय का एक पात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिख पुरे कार्यकाल के सी बी आई जाँच की मांग संगठनो द्वारा की गयी हैं। 


रोजगार सेवा निदेशालय के अधिकारियो ने स्पष्ट किया हे की राज्य सरकार की प्लेसमेंट की नै पॉलिसी आने के बाद रोजगार एजेंसियों के पंजीकरण का कार्य नए सिरे से किया जायेगा ,तब तक राज्य की समस्त रोजगार सेवा एजेंसिया निरस्त कर दी गयी हे जिसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर दर्ज हे।