बाड़मेर झूमते-गाते भक्तों ने गणपति को दी विदाई
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर :- गणेश चतुर्थी के उत्सव में डूबे शहरवासियों ने आज गणपति को दी विदाई। बाड़मेर शहर में सोमवार को विभिन्न समितियों ने गणपति को विदाई दी। 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयघोष से जसदेर तालाब का तट गुंजायमान रहा। सोमवार को दिनभर वहां लगभग दो सौ मूर्तियों का विसर्जन हुआ। उधर, गणपति पंडालों पर भजन
लहरियों पर श्रद्धालु थिरकते रहे। इससे पूर्व, भव्य शोभायात्रा के साथ रथ में विराजकर गणेश महाराज जसदेर धाम पहुंचे। शोभायात्रा गणेश मंडप से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई जसदेर तालाब के तट पर पहुंची। इस दौरान बच्चों की टोली जहां डांडिया नृत्य प्रस्तुत करते हुए चल रही थी, वहीं भगवान के विभिन्न रूपों में सजे बच्चे मनमोहक छटा बिखेर रहे थे। आज बाड़मेर में गणपति विसर्जन हुआ। गणपति को अंतिम विदाई देने के लिए भारी तादाद में लोग सड़कों पर निकलेंगे। इसे लेकर बाड़मेर पुलिस ने खास तैयारी की है। बाड़मेर की सड़कों पर जगह-जगह सुरक्षाबल के जवान तैनात किए जा रहे हैं।आज बाड़मेर में सोन नाड़ी,जसदेर तालाब सहित कोई तालाबों में गणपति विसर्जन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें