शनिवार, 16 नवंबर 2013

अब चीनी दंपती दो बच्चे पैदा कर सकेंगे

पेइचिंग। चीन लंबे समय से चली आ रही अपनी "वन चाइल्ड" की नीति में ढील देने जा रहा है। अब अगर दंपती में से कोई भी अपने माता-पिता की इकलौती संतान होगा तो उसे दो बच्चे पैदा करने की इजाजत होगी।
चीन के राष्ट्रपति और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के महासचिव शी चिनफिंग की अध्यक्षता में हाल ही में हुई पूर्ण बैठक में तीन दशक पुरानी एक बच्चे की नीति में बदलाव को मंजूरी दी गई।

नए नियमन के तहत करोड़ों ऎसी दंपत्तियों को दो बच्चे पैदा करने की आजादी होगी जो 70 के दशक से सख्ती से लागू परिवार नियोजन नीति के तहत जन्मे हैं और उनका कोई सगा भाई-बहन नहीं है।

चीन में 1970 के दशक के अंत में जनसंख्या की अंधाधुंध वृद्धि को रोकने के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण की नीति को लागू किया गया था।

सीपीसी की केंद्रीय समिति की नौ नवंबर से 12 नंवबर के बीच हुई 18 बैठकों में इन फैसलों को मंजूरी दी गई। अब चीन इस नई नीति को सरकारी मूल नीति के साथ लागू करेगा।

पिछले साल की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में करीब 18.5 करोड़ लोगों की उम्र 60 से अधिक है जो आबादी का 13.7 प्रतिशत है. वर्ष 2015 में यह संख्या बढ़कर 22.1 करोड़ पर पहुंचने की संभावना है।

35 साल की शादीशुदा से बलात्कार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक 35 साल की महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला से नजदीकियां बढ़ाई और फिर दुराचार को अंजाम दिया। इस घटना के बाद कई महीनों तक वह शादी का झांसा देकर देह शोषण करता रहा। पीडिता ने इस बाबत इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया है।
पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह शादी समारोह में पूड़ी बेलने का कार्य करती है। पिछले दस साल से आरोपी से जान पहचान थी। आरोपी तभी से लगातार शादी का झांसा देकर देह शोष्ाण करता रहा। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर इस्माइल खान ने बताया कि अभी जांच की नहीं है। पूछताछ व बयान के बाद पता चलेगा मामले में कितनी सच्चाई है।

पुष्कर सरोवर में संतों ने किया शाही स्नान

अजमेर। कार्तिक चर्तुदशी पर शनिवार को विश्व विख्यात पुष्कर स्थित पवित्र सरोवर में संतों के सामूहिक रूप से शाही स्नान के साथ ही चौथा पंचतीर्थ महास्नान शुरू हो गया।
हल्की ठंड के बीच सवेरे सात बजे सेन भक्ति पीठ के संस्थापक सेनाचार्य अचलानंद एवं स्वामी प्रेमदास के सानिध्य में बैडबाजों के साथ रामधुनी गाते हुए कस्बे के मंदिर एंव मठ के संत महंत गुरूद्वारे से सप्तऋषि घाट पहुंचे।

जहां मंत्रोच्चार के साथ संतों ने ब्रह्मघाट पर पहुंच पूजा अर्चना कर शाही स्नान किया। शाही स्नान के बाद संत परिक्रमा करते हुये शोभायात्रा के रूप मेंगऊ घाट, वराह घाट होते हुए गंतव्य की ओर रवाना हुए। कार्तिक चर्तुदशी पर स्नान के लिये बीती रात ही भारी संख्या में श्रद्धालु पुष्कर पहुंच गये और भोर होते ही सरोवर में डुबकियां लगाना शुरू कर दी।

जिला प्रशासन ने पंचतीर्थ स्नान के मद्देनजर घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। इसके तहत पुलिस के जवानों के साथ ही स्काउट एवं गाइड को भी लगाया गया है। जिला प्रशासन ने कल कार्तिक पूर्णिमा के दौरान कस्बे में व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष व्यवस्था की है।

सचिन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न"



नई दिल्ली। भारत सरकार ने सचिन तेंदुलकर को बड़ा तोहफा दिया है।

सचिन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न" देने का ऎलान किया गया है।

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सचिन के संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से अधिसूचना जारी कर बताया कि सचिन को भारत रत्न दिया जाएगा।

सचिन के अलावा प्रोफेसर सीएनआर राव को भी "भारत रत्न" दिया जाएगा। एक लंबे अर्से से सचिन तेंदुलकर को "भारत रत्न" दिए जाने की मांग उठ रही थी।

सचिन को भारत रत्न देने के लिए "भारत रत्न" देने के नियमों में बदलाव किया गया है। इससे पहले केवल कला, साहित्य, संस्कृति और राजनीति जैसे क्षेत्रों में भारत रत्न दिया जाता रहा है।

"भारत रत्न" पाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले खिलाड़ी हैं। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भी भारत रत्न दिए जाने की मांग की जा रही है। सचिन ने भारत रत्न का सम्मान अपनी मां को समर्पित किया है।

सचिन चौथे ऎसे भारतीय होंगे, जिन्हें जीते जी यह सम्मान मिलने जा रहा है। सचिन से पहले यह सम्मान लता मंगेशकर, एपीजे अब्दुल कलाम और अमर्त्य सेन को उनके जीवित रहते मिल चुका है।

कुछ ही दिन पहले सचिन की फैन स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने मास्टर ब्लास्टर को "भारत रत्न" देने की मांग की थी।

लता ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सचिन ने दुनिया के सामने भारत का मान बढ़ाया है। जितने कम समय में सचिन ने इस मुकाम को हासिल किया है शायद ही कोई यह मुकाम प्राप्त कर सकेगा।

अलविदा सचिन: आखिरी मैच में बड़ी जीत

मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए ऎतिहासिक मैच में जीत के तोहफे के साथ क्रिकेट के "भगवान" सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया। टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी टीम इंडिया का प्रदर्शन मास्टर ब्लास्टर की मौजूदगी में उत्साह से लबरेज रहा और लंच ब्रेक से पहले पूरी वेस्टइंडीज टीम को पैवेलियन लौटा दिया। Sachin Tendulkar
वेस्टइंडीज महज 187 रन जोड़ पाई और भारत ने मैच पारी और 126 रनों से जीत लिया। इंडीज के बल्लेबाजों को छकाने वाले गेंदबाजों में प्रज्ञान ओझा और अश्विन के साथ खुद सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए।


फिरकी गेंदबाजों ने बरपाया कहर
मैच के तीसरे दिन इंडीज बल्लेबाज प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन की फिरकी से नहीं बच पाए। इंडीज का 9वां विकेट अश्विन ने शिलिंगफोर्ड(08) को पगबाधा आउट कर गिराया। इससे पहले 8वां विकेट सैमी के रूप में गिरा। सैमी को 1 रन के निजी स्कोर पर ओझा ने पगबाधा आउट किया। इससे पहले ओझा के लगातार तीन लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद 7वां विकेट(चंद्रपॉल) आर अश्विन ने चटका। 41 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे चंद्रपॉल को अश्विन ने पगबाधा आउट किया। इससे पूर्व सैमअल्स(11) और क्रिस गेल(35) को ओझा ने जहां विकेट के पीछे धोनी के हाथों आउट करवाया वहीं देवनारायण(0) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। मैच का आखिरी विकेट(ग्रेबियल) मोहम्मद शमी ने चटका।


धोनी ने लपके दो विकेट
कप्तान धोनी ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रज्ञान ओझा की गेंद पर सैमुअल्स और क्रिस गेल के कैच लपके। सैमुअल्स 11 रन और गेल 35 रन बनाकर आउट हुए।

उल्लेखनीय है कि पहली पारी में 313 रनों से पिछड़ चुकी कैरेबियाई टीम ने तीसरे दिन 43 रनों से आगे खेलना शुरू किया था।


विदाई मैच डे-2: सचिन की 74 रनों की शानदार पारी

मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से सचिन के नाम रहा। मास्टर ब्लास्टर ने शानदार 74 रनों की पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी की बदौलत सचिन ने यह साबित कर दिया है कि वह करियर में अब तक चैम्पियन थे, चैम्पियन बने रहे और एक चैम्पियन की ही तरह मैदान से विदा हो रहे हैं।


विदाई मैच डे-1 : इंडीज को 182 पर समेटा,सचिन रहे नाबाद

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन (45 रन पर तीन विकेट) और प्रज्ञान ओझा (40 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को पहली पारी में मात्र 182 रनों पर लुढका दिया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने सचिन (नाबाद 38) और पुजारा (नाबाद 34) की शानदार 80 रनों की साझेदारी की बदौलत 157 रन बनाए थे।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

जयपुर। विधानसभा चुनाव के मैदान में कुल प्रत्याशियों की तस्वीर शनिवार को साफ होगी। दोनों दलों को उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों पर बागी मान जाएंगे। कांग्रेस व भाजपा के बड़ेे नेता शुक्रवार को भी बागियों को मनाने के जतन में लगे रहे। उधर, कांग्रेस बागी के रूप में लूणी से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने जैसलमेर से बागी सांग सिंह भाटी, झोटवाड़ा से बागी नवरतन राजोरिया, खंडेला से बागी हनुमान सिंह आर्य को मना लिया है।

कांग्रेस ने बागियों को बैठाने के लिए सांसदों को सक्रिय किया है। सीएम अशोक गहलोत के निवास से मामले पर नजर रखी जा रही है। इस बीच मण्डावा से डॉ. चंद्रभान को टिकट देने के विरोध में मण्डावा और अलसीसर ब्लॉक कांग्रेस के समूचे पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ही टिकट नहीं मिलने से असंतुष्ट चल रहे नेताओं से भी मुलाकात की। इनमें विजय पूनिया, रणवीर पहलवान, अमीन पठान समेत करीब दस नेता शामिल हैं।

वह चाह कर भी नहीं कर सकती सेक्स

लंदन। जैकी बेक एक खूबसूरत लड़की हैं, उन्हें हंसना-हंसाना बेहद पसंद है और वह काफी चुलबुली हैं। लेकिन 17 वर्षीय जेकी की वैजाइना (योनी) नहीं है। यह बात उन्हें पैदा होने 17 साल बाद पता चली है। यह दुर्लभ बीमारी प्रजनन सिस्टम पर असर डालती है। इस सिंड्रोम से पीडित महिला के शरीर में गर्भाशय, गर्भाशय ग्रीवा और वैजाइना द्वार नहीं होता।
जांच में खुलासा हुआ कि जहां उनका वैजाइना होना चाहिए, वहां सिर्फ एक छिद्र है। इसका मतलब यह कि वह सेक्स नहीं कर सकती और न ही वह किसी बच्चे को जन्म दे सकती है। इंग्लैंड में रहने वाली मिस बेक ने स्वीकार किया कि जब पहली बार उन्हें इस बारे में पता चला, तो वह पागल जैसा महसूस कर रही थीं।

एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जेकी ने कहा कि मैंने कभी भी खुद को दूसरी महिलाओं से अलग नहीं समझा था। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे शरीर में वैजाइना नहीं है।

वह कहती हैं कि मुझे यकीन था कि डॉक्टरों को कोई गलतफहमी हुई है, लेकिन जब उन्होंने बताया कि मेरी माहवारी शुरू नहीं होने की वजह यही है तो मुझे उनपर यकीन हुआ। मैं कभी भी बच्चे पैदा नहीं कर पाऊंगी और शायद बिना सर्जरी के सेक्स भी न कर पाऊं।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में 5,000 में एक महिला एमआरकेएच से पीडित है। अधिकतर को इसके बारे में तब तक मालूम नहीं होता, जब तक कि उनकी माहवारी शुरू होने की उम्र नहीं आती। कुछ महिलाओं को संभोग करने के दौरान इसका पता चलता है। इलाज के लिए जेकी को लंदन के क्वीन शेर्लोट एंड चेलेसा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां इस कंडीशन का संभव इलाज किया जाता है।

जेकी ने कहा कि मेरी इस समस्या से डॉक्टर भी दुखी हैं। मुझे नहीं मालूम था कि प्रजनन, गर्भवती होना और माहवारी आना इतना जरूरी होता है। इन सबकी अब मेरी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं रह गई है। मुझे काफी गुस्सा भी आता है और ऎसा लगता है कि मैं एक अधूरी महिला हूं।

अब तक जेकी ने कभी भी किसी पुरूष के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश नहीं की थी। इसलिए उन्हें इस समस्या के बारे में पता नहीं चला। जब जेकी ने शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया तब उन्हें अपने शरीर में किसी गड़बड़ी का अहसास हुआ।

अवैध संबंधों के शक में बाप बना हैवान

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जहर दे दिया जिससे बच्चों की मौत हो गई तथा पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कानास माजरा गांव में पत्नी के किसी अन्य से अवैध सम्बन्धों के शक के कारण पति ने अपने तीन बच्चों तथा पत्नी को जहरीला पदार्थ खिला दिया। जहरीला पदार्थ खिलाने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

गांव-ढ़ाणी पहुंचेगी मतदान जागरूकता साईकिल रैली



गांव-ढ़ाणी पहुंचेगी मतदान जागरूकता साईकिल रैली


बाड़मेर। निर्वाचन विभाग (स्वीप), नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से मतदान जागरूकता प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के चवा, रावतसर, कुड़ला सहित कई गांव-ढ़ाणी प्रचार अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्रों ने अपने क्षेत्र की गांव-ढ़ाणी पहुंचकर मतदाताओं एवं अपने अभिभावको को मतदान के प्रति जागरूक किया।


इस दौरान राउमावि रावतसर स्कूल में प्रचार गोष्ठी का आयोजन रावतसर के प्रधानाध्यापक डालूराम चैधरी, तिलोकाराम, दलपतसिंह, बीएलओ हिमथाराम एवं बीएलओ विशनाराम के सानिध्य में किया गया। इसी कड़ी मे चवा में प्रधानाचार्य गोपालदास सोनी, व्याख्याता दिलीप भूत, जितेन्द्र जोशी एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रायमलराम में संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने संगोष्ठी में स्कूली छात्रों को अपने अभिभावको को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक लाने की शपथ दिलाई गई।


साईकिल रैली आयोजितः
मतदान प्रचार अभियान के दौरान राउमावि रावतसर मंे साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसको प्रधानाचार्य डालूराम चैधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। करीब डेढ दर्जन छात्रों की यह साईकिल रैली दर्जनों गांव-ढ़ाणियों मंे पहुंचकर ग्रामीणोें को मतदान के लिए जागरूक करेगी। इसके साथ ही यह बच्चे गांवों के मतदान के लिए महिलाओं एवं पुरूषो को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए आने का न्यौता देगे।


साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए प्रधानाचार्य डालूराम चैधरी ने साईकिल रैली में शामिल बच्चो को समझाया कि एक-एक मत कीमती हैं। एक मत जहां व्यक्ति की जीत-हार तय करता हैं वहीं एक-एक मत ही सरकार को बनाता हैं। इसलिए सभी को अपने मत की कीमत समझनी होगी तभी लोकतंत्र का सही मायने में लोगो को मतलब समझ में आएगा।

टायर फटने से वाहन पलटा, दो की मौत

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। हादसा पिकअप गाड़ी का टायर पलटने के कारण हुआ। घायलों को जैसलमेर के राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। टायर फटने से वाहन पलटा, दो की मौत
जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के थईयात गांव मे शुक्रवार सुबह नौ बजे के लगभग जैसलमेर मार्ग पर पिकअप गाड़ी का टायर फट गया। इसके चलते गाड़ी पलट गई। असड़क हादसे मे दो जनो की मौत हो गई, वहीं तीन जने घायल हो गए। वाहन पटलने व घायलो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग घायलो को जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में ले गए। वहां चिकित्सको ने दो जनो को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे मे घायल तीन जनो का जवाहर अस्पताल मे उपचार चल रहा है।

सेक्स के लिए फिटनेस जरूरी

सेक्स और व्यायाम एक दूसरे के पूरक हैं जहां अच्छी क्रिया पूरे शरीर के लिए अच्छे व्यायाम के रूप में समझा जा सकता है वहीं इसका विपरीत भी सही है। यह सच है कि शरीरिक रूप से फिट रहने से आपके सेक्स जीवन का मजे ले सकते है।
कई लोग मानते हैं कि व्यायाम केवल युवा लोगों के लिए ही होते है और अधेड़ आयु में पहुंचने पर फिटनेस के नियमों पर ध्यान देना छोड़ देते हैं। यह पूरी तरह गलत है व्यायाम हर उम्र के लोगों के लिए होता है लेकिन उम्र के मुताबिक इसकी गति को बदलना होता है। सेक्स का आनंद लेने के लिए खुद को फिट बनाए रखना होगा।

व्यायाम करने से आपका स्टेमिना और स्फूर्ति बढ़ता है जिसकी सेक्स के दौरान समान रूप से जरूरत होती है। व्यायाम करने से आपके सेक्सुअल अनुभव को लम्बा बनाता है क्योंकि आप में ज्यादा देर तक टिके रहने की शक्ति बढ़ जाती है।

आपको भरपूर सेक्स जीवन जीने के लिए शरीर के चमकदार गठीलेपन,तराशी हुई मांसपेशियों आदि की जरूरत नहीं है। स्वस्थ और फिट शरीर से सेक्स का ज्यादा से ज्यादा आनंद लेने के काबिल बना सकता है। अपने शरीर को लेकर गुड फील का अहसास आपको सेक्स जीवन में झलकता है।

वृद्धा की हत्या कर घर में ही फूंका शव



कोटा। गुमानपुरा थाना क्षेत्र के गोरधनपुरा में गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक वृद्धा रमेशी बाई सेन की हत्या कर दी। अभियुक्तों ने सबूत मिटाने के लिए शव को घर में ही आग के हवाले कर दिया। तड़के करीब 3 बजे मकान से धुआं देख जब मोहल्लेवासी जगे तो घटना का खुलासा हुआ।




सूचना पर पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या हत्या व हत्या के सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। घटना के बारे में मोहल्ले वालों का कहना है कि तड़के करीब 3 बजे रमेशी बाई सेन के मकान से धुआं निकलता दिखा और पट्टी टूटने की आवाज आई। सबसे पहले आग को पड़ोसी रामचंद्र ने देखा। फिर मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया। पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हालांकि उस वक्त तक ही अंदर लकड़ी के पलंग पर सो रही महिला पूरी तरह जल चुकी थी और छत से टूटकर पटि्टयां उस पर गिरी हुई थी।




पड़ोसी रामचंद्र ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे उसने धुआं देखा। फिर पट्टी टूटने की आवाज आई तो वह अपने घर से उठकर बाहर आने लगे, लेकिन उनके घर की कुंदी बाहर से लगी हुई थी। मकान की कुंदी अंदर से भी खुल जाती है, ऎसे में वे बाहर निकल पाए। रमेशी बाई के मकान की भी कुंदी बाहर से लगी हुई थी। ऎसे में पूरे मामले में यही बात सबसे अहम है कि आखिर कुंदियां किसने लगाई?




पुलिस मोहल्ले वालों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है कि वृद्धा की हत्या किसने और क्यों की।

रेलवे जेईएन रिश्वत लेते गिरफ्ततार


राजियासर(श्रीगंगानगर)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जोधपुर टीम ने शुक्रवार शाम राजियासर में रेलवे के जेईएन (जूनियर इंजीनियर) लोकेश कुमार को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जेईएन के सरकारी आवास की तलाशी लेकर कागजात जब्त किए गए हैं और राजियासर रेलवे स्टेशन स्थित उसके कार्यालय के रिकॉर्ड की भी जांच की है।

राजियासर क्षेत्र के गांव बिरधवाल निवासी किसान पे्रमपाल पुत्र बृजलाल छीम्पा की मोकलसर की रोही में बीकानेर रेलखण्ड से सटी कृçष्ा भूमि है। वह अतिरिक्त मिट्टी हटाकर भूमि समतल कर रहा था। इस दौरान उसने रेलवे पटरी के साथ स्थित कुछ गड्ढे पाटने के लिए रेलवे जेईएन लोकेश से सम्पर्क किया। जेईएन ने पहले तो मिट्टी डालने से इनकार कर दिया। फिर इस कार्य की एवज में पांच हजार रूपए मांगे। जेईएन ने उससे एक हजार रूपए तत्काल ले लिए और शेष चार हजार रूपए शुक्रवार को देना तय हुआ।

इस बीच पे्रमपाल ने जोधपुर स्थित सीबीआई टीम से सम्पर्क कर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत कर दी। सीबीआई ने शिकायत का सत्यापन करवाया और निरीक्षक एनसी नवल के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम को शुक्रवार सुबह यहां भेजा। प्रेमपाल को विशेष्ा रसायन लगे चार हजार रूपए जेईएन के पास भेजा। दोपहर में प्रेमपाल ने रेलवे के बी-केबिन के पास जेईएन को चार हजार रूपए दे दिए। इसी दौरान सीबीआई टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हाथ धुलवाने पर लोकेश के हाथों में लाल रंग उभर आया।

तलाशी में उसके मोटरसाइकिल पर रखे बैग से रिश्वत राशि बरामद हो गई। इसके बाद सीबीआई टीम ने राजियासर स्थित लोकेश के सरकारी आवास की तलाशी ली। वहां से एक भूखण्ड के कागजात एवं बैंक में नकदी जमा होने की जानकारी मिली। टीम ने आवास से कुछ कागजात भी जब्त किए। रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय के रिकार्ड की भी जांच की गई है।



हुसैन की सहादद में ताजिये को चुमकर सजदा

हुसैन की सहादद में ताजिये को चुमकर सजदा 


बाड़मेर मोहरर्म के मातमी पर्व पर ढोल-ताशो की गुंज व थाली की झकांर के बीच शहर में निकाला ताजिया । या अल्ली या हुसैन के नारे लगाकर हजारो मौमीन भाईयो,बहनो,बालको नें हजरत ईमाम अली साहब के नवाजे हसन और हुसैन की सहादद में ताजिये को चुमकर सजदा किया । सैकड़ो की संख्या मे ताजिया के निचे से होकर हिन्दु व मुस्लिम निकले ताकी उनकी पिड़ा दुर हो जाये । शहर के गांधी चौक से रवाना होकर पुरानी सब्जी मंडी के पास ताजिये को ठहराव देकर आपसी भाईचारे की रस्म अदा की। जिसमे उपखण्ड अधिकारी राकेश शर्मा सहीत कई लोग मौजुद रहे। हिन्दु मुस्लिम भाईचारे के तहत आपसी गले लगकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। वही अखाड़े के माध्यम से कई करतब दिखाये जिसमे लाठीयो चलाना तलवार बाजी सहित कई हैंरत अगेंज कारनामे दिखाएं । शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा ।

तीन लोगों संग हर हफ्ते सेक्स कर बनी सबसे "कामुक" छात्रा

लंदन। कम्प्यूटर सांइस की इस 20 वर्षीय छात्रा ने सेक्स करने के मामले में मेनका तथा रम्भा जैसी कामुक सुंदरियों को भी मात दे दी। इसने 3 लोगों के साथ लगातार हर हफ्ते सेक्स कर अनोखा कॉम्पीटीशिन जीता है।
डेलीमेल के अनुसार पिछले कई सालों से सेक्स की आदी एलिना डिसाइन नाम की इस कामुक छात्रा को "ब्रिटेंस हॉर्नेस्ट स्टूडेंट" के नाम का खिताब मिला है।

एक्सेटर यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर सांइस की इस कामुक छात्रा ने शगातुनी डॉट कॉम वेबसाइट द्वारा आयोजित किए गए इस अनोखे ऑनलाइन सेक्स कॉम्पीटीशन में हिस्सा लिया था जिसमें यह ब्रिटेन की सबसे कामुक छात्रा चुनी गई।

इस अनोखे कम्पीटीशन को जीतने वाली एलिना को पुरस्कार स्वरूप 500 पाउंड की नकद राशि, बहुत सारे कण्डोम जो कि पूरे एक साल के लिए काफी हैं, एक मोबाइल फोन तथा एक केरेट शराब मिली जिसें पाकर वह बहुत खुश हैं।

लातविया में जन्मी एलिना शुरू से ही एक कामुक लड़की रही हैं तथा एक्सेटर यूनिवर्सिटी में आइटी मेनेजमेंट की तीसरे सेमेस्टर की छात्रा है। इसका कहना है कि वह अब तक इतने सारे लोगों के साथ सेक्स कर चुकी जिनकी संख्या तथा नाम तक उसें पता नहीं।


एलिना बहुत ज्यादा सेक्स की आदी हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है वह कॉलेज के कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी या अन्य किसी भी जगह पर सेक्स करने लग जाती हैं। अगर अपने साथ सेक्स करने वाला कोई पुरूष इसें पसंद आया तो उसें उसके नाम को कोडवर्ड के तहत कॉपी में लिखकर रखती हैं।