राजियासर(श्रीगंगानगर)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जोधपुर टीम ने शुक्रवार शाम राजियासर में रेलवे के जेईएन (जूनियर इंजीनियर) लोकेश कुमार को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जेईएन के सरकारी आवास की तलाशी लेकर कागजात जब्त किए गए हैं और राजियासर रेलवे स्टेशन स्थित उसके कार्यालय के रिकॉर्ड की भी जांच की है।
राजियासर क्षेत्र के गांव बिरधवाल निवासी किसान पे्रमपाल पुत्र बृजलाल छीम्पा की मोकलसर की रोही में बीकानेर रेलखण्ड से सटी कृçष्ा भूमि है। वह अतिरिक्त मिट्टी हटाकर भूमि समतल कर रहा था। इस दौरान उसने रेलवे पटरी के साथ स्थित कुछ गड्ढे पाटने के लिए रेलवे जेईएन लोकेश से सम्पर्क किया। जेईएन ने पहले तो मिट्टी डालने से इनकार कर दिया। फिर इस कार्य की एवज में पांच हजार रूपए मांगे। जेईएन ने उससे एक हजार रूपए तत्काल ले लिए और शेष चार हजार रूपए शुक्रवार को देना तय हुआ।
इस बीच पे्रमपाल ने जोधपुर स्थित सीबीआई टीम से सम्पर्क कर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत कर दी। सीबीआई ने शिकायत का सत्यापन करवाया और निरीक्षक एनसी नवल के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम को शुक्रवार सुबह यहां भेजा। प्रेमपाल को विशेष्ा रसायन लगे चार हजार रूपए जेईएन के पास भेजा। दोपहर में प्रेमपाल ने रेलवे के बी-केबिन के पास जेईएन को चार हजार रूपए दे दिए। इसी दौरान सीबीआई टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हाथ धुलवाने पर लोकेश के हाथों में लाल रंग उभर आया।
तलाशी में उसके मोटरसाइकिल पर रखे बैग से रिश्वत राशि बरामद हो गई। इसके बाद सीबीआई टीम ने राजियासर स्थित लोकेश के सरकारी आवास की तलाशी ली। वहां से एक भूखण्ड के कागजात एवं बैंक में नकदी जमा होने की जानकारी मिली। टीम ने आवास से कुछ कागजात भी जब्त किए। रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय के रिकार्ड की भी जांच की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें