गांव-ढ़ाणी पहुंचेगी मतदान जागरूकता साईकिल रैली
बाड़मेर। निर्वाचन विभाग (स्वीप), नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से मतदान जागरूकता प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के चवा, रावतसर, कुड़ला सहित कई गांव-ढ़ाणी प्रचार अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्रों ने अपने क्षेत्र की गांव-ढ़ाणी पहुंचकर मतदाताओं एवं अपने अभिभावको को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान राउमावि रावतसर स्कूल में प्रचार गोष्ठी का आयोजन रावतसर के प्रधानाध्यापक डालूराम चैधरी, तिलोकाराम, दलपतसिंह, बीएलओ हिमथाराम एवं बीएलओ विशनाराम के सानिध्य में किया गया। इसी कड़ी मे चवा में प्रधानाचार्य गोपालदास सोनी, व्याख्याता दिलीप भूत, जितेन्द्र जोशी एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रायमलराम में संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने संगोष्ठी में स्कूली छात्रों को अपने अभिभावको को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक लाने की शपथ दिलाई गई।
साईकिल रैली आयोजितः
मतदान प्रचार अभियान के दौरान राउमावि रावतसर मंे साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसको प्रधानाचार्य डालूराम चैधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। करीब डेढ दर्जन छात्रों की यह साईकिल रैली दर्जनों गांव-ढ़ाणियों मंे पहुंचकर ग्रामीणोें को मतदान के लिए जागरूक करेगी। इसके साथ ही यह बच्चे गांवों के मतदान के लिए महिलाओं एवं पुरूषो को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए आने का न्यौता देगे।
साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए प्रधानाचार्य डालूराम चैधरी ने साईकिल रैली में शामिल बच्चो को समझाया कि एक-एक मत कीमती हैं। एक मत जहां व्यक्ति की जीत-हार तय करता हैं वहीं एक-एक मत ही सरकार को बनाता हैं। इसलिए सभी को अपने मत की कीमत समझनी होगी तभी लोकतंत्र का सही मायने में लोगो को मतलब समझ में आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें