जयपुर। विधानसभा चुनाव के मैदान में कुल प्रत्याशियों की तस्वीर शनिवार को साफ होगी। दोनों दलों को उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों पर बागी मान जाएंगे। कांग्रेस व भाजपा के बड़ेे नेता शुक्रवार को भी बागियों को मनाने के जतन में लगे रहे। उधर, कांग्रेस बागी के रूप में लूणी से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। भाजपा ने जैसलमेर से बागी सांग सिंह भाटी, झोटवाड़ा से बागी नवरतन राजोरिया, खंडेला से बागी हनुमान सिंह आर्य को मना लिया है।
कांग्रेस ने बागियों को बैठाने के लिए सांसदों को सक्रिय किया है। सीएम अशोक गहलोत के निवास से मामले पर नजर रखी जा रही है। इस बीच मण्डावा से डॉ. चंद्रभान को टिकट देने के विरोध में मण्डावा और अलसीसर ब्लॉक कांग्रेस के समूचे पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ही टिकट नहीं मिलने से असंतुष्ट चल रहे नेताओं से भी मुलाकात की। इनमें विजय पूनिया, रणवीर पहलवान, अमीन पठान समेत करीब दस नेता शामिल हैं।
कांग्रेस ने बागियों को बैठाने के लिए सांसदों को सक्रिय किया है। सीएम अशोक गहलोत के निवास से मामले पर नजर रखी जा रही है। इस बीच मण्डावा से डॉ. चंद्रभान को टिकट देने के विरोध में मण्डावा और अलसीसर ब्लॉक कांग्रेस के समूचे पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ही टिकट नहीं मिलने से असंतुष्ट चल रहे नेताओं से भी मुलाकात की। इनमें विजय पूनिया, रणवीर पहलवान, अमीन पठान समेत करीब दस नेता शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें