मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

यौन शोषण के मामले में कांग्रेसी विधायक आंजना को झटका

यौन शोषण के मामले में कांग्रेसी विधायक आंजना को झटका

जोधपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक महिला के साथ यौन शोषण के मामले में कांग्रेसी विधायक उदयलाल आंजना की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना कर दिया है। न्यायालय की न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाना उचित नहीं माना तथा कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत अर्जी पेश की जा सकती है जिस पर सुनवाई हो सकती है।

आंजना के अधिवकता फरजंद अली ने एक याचिका पेश कर आंजना की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुहार की थी। इस मामले की अगली सुनवाई दस दिसंबर तय की गई है। इस मामले में सीआईडी, सीबी का जांच अधिकारी दयाल चन्दसागर भी न्यायालय में हाजिर होकर मामले की तह तक जाने के लिए जांच के लिए और समय मांगा।

इस पर न्यायालय ने 10 दिसंबर तक का समय देते हुए अगली सुनवाई तय की है। न्यायालय ने जांच अधिकारी को जांच जारी रखने एवं मामलें में चालान पेश करने से पूर्व न्यायालय को सूचित करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ जिले की निम्बाहेडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक आंजना के खिलाफ गत दिनों नागौर जिले की एक महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था, जिसकी जांच सीआईडी सीबी कर रही है।

लालगढ़ स्टेशन पर आग, मची अफरातफरी

लालगढ़ स्टेशन पर आग, मची अफरातफरी

बीकानेर। लालगढ रेलवे स्टेशन पर पीडब्ल्यूआई के बाड़े में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग जाने से पुराने स्लीपर व कबाड़ का नीलामी योग्य सामान जलकर राख हो गया। आग किस वजह से लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। दमकलों ने दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी ने अपने स्तर पर आग लगने के कारण की जांच शुरू की है, जबकि रेल प्रशासन जांच टीम गठित करेगा। गहन आबादी का इलाका रामपुरा पास में होने के कारण आग लगते ही अफरातफरी मच गई।

पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस हादसे की तत्काल सूचना दी गई। राजकीय रेलवे पुलिस के हेडकांस्टेबल रामसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और नागरिकों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया।

स्टेशन के बाहर पीडब्ल्यूआई के बाड़े में लकड़ी के स्लीपर व पुराना नाकारा सामान पड़ा था। इसमें दोपहर डेढ बजे अचानकआग लगी। इससे राहगीर इधर-उधर भागने लगे। चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। जानकारी के अनुसार इस बाड़े का सामान नीलाम किया जाना था।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार कोई पौने दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलों ने आग को काबू में किया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।

भाई-बहन का रिश्ता तार-तार, किया दुष्कर्म

भाई-बहन का रिश्ता तार-तार, किया दुष्कर्म

जोबनेर। एक कलयुगी भाई ने बहन-भाई के रिश्ते को फिर से तार-तार कर दिया। आरोपी अपनी तेरह साल की नाबालिग बहन को डरा-धमका कर बलात्कार करता रहा। इतना ही नहीं किशोरी के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। मामला उजागर होने पर किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में सोमवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका मुआयना कर पीडिता के बयान ले लिए हैं। पुलिस ने बताया कि इस बारे में बबेरवालो की ढाणी सैकण्ड निवासी पीडिता के पिता ने अपनी पुत्री के साथ थाने में उपस्थित होकर वही के निवासी 32 वर्षीय भैरूराम उर्फ भैरू पुत्र नन्दाराम कुमावत के विरूद्ध अपनी पुत्री के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है।

पीडिता के माता-पिता मजदूर हैं। दोनो सुबह मजदूरी के लिए चले जाते थे। पीडिता सातवी कक्षा की छात्रा है। जब वह विद्यालय से घर आती तो आरोपी उसे घर में अकेली देख कर घुस जाता और उसे डरा धमकाकर बलात्कार करता था। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था।

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र सियासत के डोर राजपूतो के पास गाजी फ़क़ीर के पास नहीं


जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र चुनाव पूर्व सर्वे रिपोर्ट 


राजपूतो के बीच घमाशान होने के प्रबल आसार 

सियासत के डोर राजपूतो के पास गाजी फ़क़ीर के पास नहीं

- दुनिया के सबसे बड़े विधानसभा चुनाव क्षेत्र के रूप में जैसलमेर की छठा निराली है।गोवा, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, दिल्ली, अंडमान-निकोबार, दादर, नगर हवेली और लक्षद्वीप वगैरह से भी बड़ा है यह विधानसभा चुनाव क्षेत्र।


इसका क्षेत्रफल 28 हजार 875 वर्ग किलोमीटर है, जिसका करीब साढ़े चार सौ किलोमीटर भाग भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा है।जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में राजपूतो का दबदबा रहा हें। अब तक हुए तेरह विधानसभा चुनावो में ग्यारह राजपूत उम्मीदवार विधायक बने एक एक बार ब्राहमण और मेघवाल जाती से विधायक बने। राजपूत बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस चार बार तो भाजपा तीन बार चुनाव जीती चार बार निर्दलीय ,एक एक बार जनता पार्टी ,जनता दल और स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार जीते।

जातिगत समीकरण। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में राजपूत बाहुल्य तीन क्षेत्र खडाल ,सोढाण और बसिया हें जन्हा उनसितर हज़ार राजपूत बसते हें वाही 37 हज़ार सिन्धी मुस्लिम ,छबीस हज़ार अनुसूचित जाती ,तेरह हज़ार अनुसूचित जन जाती बीस हज़ार रवाना राजपूत और हजुरी,तेरह हज़ार अनुसूचित जनजाति ,अन्य बड़े समाजो में ब्राहमण ,माली ,शामिल हें। इस बार करीब बीस हज़ार नए युवा मतदाता जुड़े हें। मुस्लिम और अनुसूचित जाती कांग्रेस के साथ रहे हें वाही राजपूत भाजपा के हें ,गैर कांग्रेसी विचारधारा के राजपूत इस सीट से जीते हें। कुछ राजपूत कांग्रेस में भी हें।


गत चुनाव। । गत चुनावों में भाजपा के छोटू सिंह भाटी और कांग्रेस की श्रीमती सुनीता भाटी के बीच मुकाबला था मगर कांग्रेस के बागी गोवर्धन कल्ला ,रेशमाराम ,भाजपा के किशन सिंह भाटी भी मैदान में थे ,जिसके कारन भाजपा यह सीट निकलने में कामयाब हुई


इस बार विधानसभा चुनावो में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना हें कांग्रेस के दावेदारों की फेहरिस्त में सुनीता भाटी के आलावा रुपाराम धनदे ,उम्मेद सिंह तंवर ,दिनेश्पल सिंह ,अशोक तंवर ,जनक सिंह ने भी दावेदारी कर राखी हें ,संभावना बलवंती हें की पुराने प्रतिद्वंदियों सुनीता बहती और छोटू सिंह के बीच मुकाबला होना तय हें। शहरी क्षेत्र के मतदाताओं पर परिणाम निर्भर हें जो शहर के अधिक से अधिक मत लेगा विजय उसी की होगी। कांग्रेस के इस फरमान के बाद की बाहरी प्रत्यासी को मैदान उतरा जायेगा के बाद सुनीता पर फिर तलवार लटक सकती हें। हालांकि वो पिछला चुनाव जैसलमेर से लड़ी थी। साले मोहम्मद विधायक पोकरण भी बाहरी प्रत्यासी हें। वो खुद जैसलमेर हें।

वर्तमान विधायक। गत पांच सालो में वर्तमान विधायक छोटू सिंह हर मोर्चे पर सक्रीय रहे ,विकास के काम ज्यादा नहीं हुए क्यूंकि सत्ता उनके विरोधी दल की हें फिर भी उन्होंने सक्रियता दिखाई लोगो की समस्याओ के समाधान के लिए उनके साथ खड़े नज़र आये। विधायक कोष की राशी का भी उन्होंने पूरा उपयोग जन हित में किया ,उन पर भेदभाव या भरष्टाचार का कोई आरोप नहीं हें। साफ़ छवि के कारन उन्हें पार्टी दुबारा मौका दे सकती हें हालांकि पूर्व विधायक संघ सिंह उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हें ,सांग सिंह भी पांच सालो तक किसानो की समस्याओ के निदान के लिए उनके साथ तत्परता से खड़े रहे।

गाजी फ़क़ीर का हौवा। ज़ब जब चुनाव आते हें अल्पसंख्यक धर्म गुरु फक्लिर को रहनुमा बताकर जैसलमेर की राजनीती उनके इशारे पर चलने की बात कही जाती हें मगर पिछले तरह चुनावो में गाजी फ़क़ीर का एक मात्र उम्मीदवार मुल्तानाराम बारुपाल ही जीत पाए ,गाजी का भाई भी विधानसभा चुनाव लड़ा मगर सफल नहीं हुआ ,एक बार भी जैसलमेर से अल्पसंख्यक विधायन नहीं बना। गाजी फ़क़ीर के वोटो की राजनीती इस बार कितना सारा दिखाएगी यह समय के गर्भ में हें ,फ़क़ीर परिवार और सुनीता भाटी के बीच राजनीती मतभेद जग जाहिर हें ऐसे में फ़क़ीर के अनुयायी सुनीता भाटी के साथ खड़े रहेंगे पर संशय बरकरार हें। गत चुनावो में कांग्रेस के उम्मीदवार की हार का कारन फ़क़ीर परिवार था।

गाजी परिवार की रणनीति। । गाजी फ़क़ीर परिवार मुस्लिम मेघवाल गठजोड़ को फिर आजमाने के लिए प्रयासरत हें इसके लिए उन्होंने रुपाराम धनदे को चुना हें ,फ़क़ीर परिवार उन्हें टिकट दिलाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हें। इसमे वो सफल होते नज़र आ रहे थे मगर सुनीता भाटी ने आलाकमान को स्पष्ट कहा की वो चुनावो में निष्क्रिय रहेगी ,सुनीता बहती का दबदबा अछ ख़ासा हें। पार्टी ने रुपाराम की जीत की जिम्मेदारी पोकरण विधायक साले मोहम्मद को लेने को कहा तो वो पीछे खिसक गए। गाजी फ़क़ीर परिवार पिछले चार माह से विवादों में घिरा हें। पुलिस द्वारा गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट खोलने ,विधायक साले मोहम्मद पर पाक जासूस को पनाह देने ,और छोटे पुत्र पर भर्ष्टाचार के आरोप लगने से फ़क़ीर परिवार की राजनितिक पायदान निचे गिरी हें। जैसलमेर शहर में फ़क़ीर परिवार समर्थको का दबदबा हें। सरकारी विभागों में इनके हसक्षेप के कारण अन्य समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हें।

भाजपा और कांग्रेस के पास अपनी प्रतिष्ठा बचने के अवसर हें इस बार। कांग्रेस हमेशा राजपूत उम्मीदवारों के सहारे ही चुनाव जीती हें एक बार ब्राहमण उम्मीदवार गोर्धन कल्ला चुनाव जीते।

राजपरिवार का दखल। । राजपरिवार का जैसलमेर की राजनीती में कोई विशेष दखल नहीं हें। लम्बे समय तक जैसलमेर की राजनीती राजपरिवार के इर्द गिर्द घुमि बाद में लगातार हारो के कारन इनका मोहभंग हो गया। सीधे तौर पर राजघराने के सदस्य स्वर्गीय चंद्रवीर सिंह की पत्नी श्रीमती रेणुका भाटी भाजपा के साथ जुडी हें सक्रीय भी हें। मगर अब चुनावो में राजपरिवार के दबदबे जैसी बात नहीं हें।


भितरघात। …. भीतरघात का डर दोनों दलों को सता रहा हें। सांग सिंह भाटी सशक्त दावेदार हें उन्हें टिकट नहीं मिलती तो उनका रुख भाजपा का कांग्रेस में सुनीता भाटी के उम्मीदवार होने की स्थति में गाजी फक्लिर परिवार पर निगाहें रहेगी। जैसलमेर के उभरते राजनितिक सितारे सुनीता भाटी को जीता कर अपने राजनितिक भविष्य पर ग्रहण लगेंगे ऐसा नहीं लगता।

भाई पर अपहरण के आरोप पर बोले रामदेव, गांधी खानदान मुझे सेक्स रैकेट में भी फंसवा सकता है



अपने भाई पर अपहरण के आरोप में दर्ज मामले से भड़के योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि गांधी खानदान के कहने पर पुलिस उन्हें और उनके परिवार को अपराधी साबित करने पर तुली है. बाबा बोले कि जिसके अपहरण की बात हो रही है, वह चोर था और योगपीठ की पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया. बाबा ने यह भी कहा कि यह सरकार और खानदार कल को मुझे ड्रग और सेक्स रैकेट में भी फंसा सकता है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को खरी खरी सुनाइए. पढ़िए उनके बोल वचन...
‘ये सरकार और भी नीच हरकत कर सकती है. इनकी साजिश है कि योग पीठ में कहीं भी प्रफेशनल लोगों से ड्रग रखवा दो. फिर देखते हैं बाबा को बचाने कौन आता है.बाबा की छवि खंडित करो. जो सेक्स रैकेट चलाने वाले लोग हैं, उन्हें भी पतंजलि योग पीठ में घुसाओ. गिरफ्तार करो और फिर कहो कि बाबा सेक्स रैकेट चलाता है. लोकतंत्र का मजाक बना दिया. एक खानदान का बंधक बन गया, जो वो चाहेंगे, वही होगा.’

जो पकड़ा गया वो चोर था

अपरहण के आरोप पर ये है बाबा की सफाई. ‘कल का मामला बस इतना है कि एक व्यक्ति 25-30 लाख की चोरी करता है, दोबारा चोरी करता पकड़ा जाता है, उसके बाद उसको पूछताछ के लिए पीठ की सुरक्षा में लगे लोग बात करते हैं और पतंजलि योगपीठ के बाहर पुलिस उसको गिरफ्तार करती है. आरोप ये लगाया जाता है कि उसका अपहरण कर लिया, वो भी स्वामी रामदेव के भाई ने. ये इतनी बेशर्मी, इतनी बौखलाहट, इतनी नीचता. और मैं कहूंगा कि गिरने की भी एक हद होती है.
भाई मैं तो किसी आकाश से पैदा नहीं हुआ. परिवार में पैदा हुआ. मेरे परिवार के लोगों का उसके साथ नाम जोड़ दिया. पुलिस के एसएसपी कह रहे हैं कि पतंजलि योग पीठ के बाहर से गिरफ्तार किया, तो अपहरण कैसे हुआ.लेकिन नहीं पूरे देश में सनसनी फैला दी कि बाबा रामदेव अपराधी है, उसका खानदान अपराधी है.

जिस दिन गलत होऊंगा, हाथ नहीं जोड़ूंगा

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा बोले कि ‘जन्म से लेकर आज तक साथ बैठा हूं. कह रहा हूं, जिस दिन गलत साबित होऊं, कोई साथ न दे. कभी हाथ नहीं जोड़ूंगा कि मेरा साथ दीजिए, सही हूं.मगर सरकार तो सही को गलत साबित करने पर तुली है.कभी लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट बता गिरफ्तार किया जाता है. पूरी दुनिया में छवि बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. खबर आती है. बाबा रामदेव का भाई फरार, पुलिस कर रही गिरफ्तार, उसने कर लिया अपहरण. अरे चोर को पकड़ने के बजाय जिस संस्थान में चोरी की, उसे ही अपराधी बना दिया जाए. ये कौन सा न्याय है, कौन सा लोकतंत्र है.’

चारा घोटाले के दोषी लालू यादव और जगदीश शर्मा की संसद सस्‍यता रद्द



चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और आरजेडी सांसद लालू प्रसाद यादव को एक और झटका लगा है, लालू यादव की संसद सदस्‍यता रद्द हो गई है. वहीं इसी मामले में सजा पाए जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा की भी संसद सदस्‍यता भी रद्द हो गई है.
लालू प्रसाद यादव
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नेता रशीद मसूद की राज्यसभा की सदस्यता सोमवार को समाप्त कर दी गई. उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए जाने के कारण ऐसा किया गया.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 जुलाई को इस संबंध में दिए गए एक फैसले के बाद मसूद अयोग्य घोषित किए गए राज्यसभा के पहले सदस्य हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, किसी राजनेता को दो वर्ष से अधिक की सजा वाले अपराध के तहत दोषी पाए जाने पर उसकी संसद सदस्यता तत्काल समाप्त हो जाएगी.


मुंबई फिर दागदार : फिल्मों में बैंकग्राउंड डांसर ब्रिटिश महिला के साथ छेड़छाड़



मुंबई। मुंबई में छेड़छाड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मायानगरी में एक बार फिर ब्रिटिश महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ओशीवारा इलाके में हुई इस घटना की पीड़िता फिल्मों में बैंकग्राउंड डांसर है। महिला ऑटो में सवार हो एक फोटो स्टूडियो जा रही थी।






ओशीवारा पहुंचकर जब वो ऑटो से उतरी तो पुलिस के मुताबिक, गौरव गुप्ता नाम के युवक ने उससे छेड़छाड़ की। महिला चिल्लाई तो आसपास के लोगों ने गौरव गुप्ता को पकड़ लिया। वहां से उस वक्त पुलिस भी गुजर रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना हुई हो। इसससे पहले भी देश में अलग-अलग स्थानों पर मनचले इस तरह की हरकतों को अंजाम देते हैं। अभी हाल ही घटना में विदेशी युवतियों से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने आगरा में पांच छात्रों को गिरफ्तार किया था। ये पांचों छात्र दिल्ली के रहने वाले थे।पांचों युवक 13 अमेरिकी युवतियों के एक दल और उनके शिक्षकों की पर्यटक बस का पीछा करते हुए दिल्ली से आगरा पहुंचे थे। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस से छात्रों को गिरफ्तार किया था। पर्यटन संचालक ने छात्रों पर युवतियों से छेड़छाड़ और भद्दे इशारे करने का आरोप लगाया था।

रिहाना को अमीरात की मस्जिद में नहीं दिया गया प्रवेश

दुबई। मुसलमानों के दुनिया के सबसे बड़े इबादत स्थानों में से एक शेख जायद शाही मस्जिद के बाहर फोटो खिंचवा रहीं पॉप स्टार रिहाना को मस्जिद में प्रवेश नहीं दिया गया।
रिहाना को अमीरात की मस्जिद में नहीं दिया गया प्रवेश
अधिकारियों के अनुसार बारबाडोस की इस पॉप सिंगर के मस्जिद में प्रवेश करने से पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां गैर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित नहीं है। यह मस्जिद संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में पर्यटकों का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है।
रिहाना को अमीरात की मस्जिद में नहीं दिया गया प्रवेश

रिहाना (25) ने शनिवार को अबु धाबी में अपना कार्यक्रम पेश किया था। रिहाना ने इंस्टाग्राम पर मस्जिद के बाहर की अपनी फोटोज पोस्ट कीं। हालांकि जो फोटोज रिहाना ने ऑनलाइन पोस्ट की हैं उनमें उन्होंने सिर पर स्कार्फ पहना हुआ है लेकिन लगता है यह केवल "सांकेतिक" ही हो। एक पिक्चर में वे पीठ के बल लेटी हैं वहीं एक अन्य में वे हाथों को छाती पर रखें जमीन पर बैठी हुई हैं।


मस्जिद की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है - गायिका बिना अपने परिचय व प्रबंधन को पूर्व सूचना के मस्जिद आई थी। शालीनता के विपरित पोज में फोटो खिंचवाने के बाद रिहाना को मस्जिद में प्रवेश से पहले ही उन्हें जाने के लिए कह दिया गया।

ट्रक-मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो की मौत

ट्रक-मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो की मौत 




बाड़मेर. सोमवार रात्रि में करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर खेतसिंह प्याऊ के नजदीक ट्रक-मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने से मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर जाम को खुलवाया।

सदर थानाधिकारी ओमप्रकाश उज्ज्वल ने बताया कि सोमवार रात करीब नो बजे खेतसिंह की प्याऊ के पास मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार गणपत पुत्र दमाराम जाट(20) निवासी लीलसर हाल निवासी सदर थाने के निकट शास्त्रीनगर व दिनेश पुत्र रामलाल विश्नोई निवासी ऊपरला हाल निवासी विष्णु कॉलोनी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और शव मुख्य मार्ग पर पड़े रहने से मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने शव को मुख्य मार्ग से हटाने के बाद जाम खुलवाया। वहीं दोनों मृतकों के शवों को राजकीय चिकित्सालय लाने पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

मंगलम बिल्डर और किसान आमने-सामने

आचार संहिता की आड़ में कब्जे का खेल
मंगलम बिल्डर और किसान आमने-सामने
अजमेर रोड़ स्थित महापुरा गांव में करोड़ों की है जमीन
जयपुर। चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता की आढ़ में भूमाफियाओं का कुनबा इन दिनों अपने नापाक इरादों को अंजाम देने का काम कर रहा है। राज्य सरकार के तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद राजधानी में भूमाफियाओं की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। किसानों को मोटी कीमत पर उनकी बेशकीमती जमीनों का सौदा करने का सब्जबाग दिखाकर उन्हें लूटने का एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है भांकरोटा इलाके के महापुरा गाँव में। यहाँ अपनी ही जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए खौफजदा किसान पुलिस और प्रशासन से किसी तरह के इन्साफ से नाउम्मीद होकर अब खुद ही जमीन की रक्षा में जुटे हैं। यहां घर में चूल्हा चैकी संभालने वाली
ग्रामीण महिलाएं इन दिनों हाथों में लाठियां संभाल रही है। मामला गाँव की पौने 14 बीघा जमीन के बेचान से जुडा है। दरअसल, गाँव के ही चार भाइयों की इस संयुक्त बेशकीमती जमीन का सौदा आगरा निवासी सुखदेवी जाटव से एक करोड़ 25 लाख रूपए में तय हुआ था। यहीं पर दूसरे पक्ष ने किसानों की निरक्षरता का फायदा उठा लिया। आरोप है कि जमीन खरीदने वाले सुखदेवी जाटव पक्ष ने जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद भी उन्हें जमीन बेचने के बदले रकम नहीं दी। इतना ही नहीं, किसानों के साथ हुए धोखेबाजी के इस खेल में जमीन खरीदने वाले सुखदेवी जाटव ने इस जमीन को मंगलम बिल्डर को बेच डाला। अब मंगलम ग्रुप ने यहां मंगलम ग्रांट सिटी के नाम से प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है और दिन रात यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पीड़ित किसान रामप्रकाष ने बताया कि मंगलम बिल्डर कंपनी के गुर्गे जमीन पर मालिकाना हक का हवाला देते हुए उन्हें यहाँ से खदेड़ने का भय दिखाते हैं। बेशकीमती जमीन के सौदे में हुई धोखेबाजी के बाद अब किसानों ने मंगलम बिल्डर्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देने पर अड़ गए हैं। तो जमीन की सुरक्षा में किसान और उनके परिवारजन दिन रात जमीन की रखवाली में तैनात रहने को मजबूर हो गए हैं। हालाँकि किसानों ने भूमाफियाओं की इस कारगुजारी का पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। लेकिन उन्हें पुलिस तंत्र से सुरक्षा की आस कम ही दिखाई दे रही है। लिहाजा वो खुद जमीन की रखवाली के लिए मैदान पर डट गए हैं। किसान रामधन और रामेष्वर का कहना है कि पुश्तैनी जमीन को बिना कीमत दिए वे किसी को कब्जाने नहीं देंगे। उनका कहना है कि वो जान दे देंगे लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं देंगे।

फेसबुक स्टेटस अपडेट करने में दिक्कत

फेसबुक स्टेटस अपडेट करने में दिक्कत

जयपुर। अगर फेसबुक के इस्तेमाल में आपको समस्या आ रही है तो आप अकेले नहीं है। दुनिया भर में पिछले कई घंटो से फेसबुक अपने यूजर को परेशान कर रहा है। यूजर अपने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या सिर्फ भारत ही नहीं कई देशों में आई है।

किसी प्रकार का स्टेटस अपडेट करने या कोई फोटो अपलोड करने पर "एरर" का मैसेज आ रहा है। इसके साथ ही कोई भी यूजर ना किसी पोस्ट को लाइक कर पा रहा है और ना ही किसी पोस्ट पर कमेंट कर पा रहे है। इसके साथ-साथ चैट और मैसेज सर्विस भी यूजर को कभी-कभी धोखा दे जा रही है।

यह समस्या फेसबुक के यूजर को सोमवार की सुबह से ही हो रही है।

स्टेटस अपडेड करने पर एरर के रूप में "आपके स्टेटस को अपडेट करने में समस्या आ रही है, कुछ देर बाद कोशिश करें।"

फेसबुक पर इस तरह की समस्या पहले भी आ चुकी हैं लेकिन ऎसा पहली बार हुआ है कि दुनिया भर के यूजर एक साथ प्रभावित हुए हों।

फेसबुक पर इस समस्या के आने के बाद लोग टि्वटर का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है कि "फेसबुक में आई खराबी से या तो लोगों के पास काम करने का समय बढ़ जाएगा या फिर लोग हर घड़ी ये देखने में व्यस्त हो गाएंगे कि फेसबुक काम कर रहा है या नहीं।"

फेसबुक ने फिलहाल इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

5 लाख महिलाएं करती हैं यह वर्जित काम



दुनिया में एक देश ऎसा है जहां हर साल 5 लाख महिलाएं ऎसा काम करती है जो वहां वर्जित है। लेकिन फिर भी वो मजबूरन ऎसा करती है कि खुद उनका मन भी गवाही देने से कतराता है...

दुनिया के नक्शे पर अर्जेन्टीना ऎसा देश है जहां गर्भपात प्रतिबंधित है, लेकिन फिर भी हर साल वहां करीब 5,00,000 महिलाएं बच्चा गिराने को मजबूर होती हैं। महिलाओं की यह मजबूरी तीन फोटोग्राफर्स की एक चित्र प्रदर्शनी में अलग-अलग किन्तु साफ दिखाई देती है। इन्हीं में से एक फोटो है"तस्वीर 11 हफ्ते, 23 घंटे, 59 मिनट",जिसमें एक महिला कैमिला ने अपनी गर्दन पर टैटू बनवाया है और उसमें लिखा है, निजी आजादी के लिए।

गर्भपात में हर साल 100 की मौत

अर्जेन्टीना के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गर्भपात के कारण पैदा हुई जटिलताओं और रक्तस्त्राव के कारण हर साल 60 से 80 हजार महिलाएं अस्पताल में भर्ती होती हैं। इनमें से 100 अंदरूनी चोटों या गलत तरीके से किए गए गर्भपात के कारण मर जाती हैं। यह देश के गरीब इलाकों में सामान्य है।

महज 70 हजार रूपये में काम

अवैध गर्भपात का धंधा फल फूल रहा है. डॉक्टर इसके लिए कम से कम 10,000 पेसो यानी करीब 65 से 75 हजार रूपये की मांग करते हैं। गर्भपात को कानूनी बनाने के लिए अभियान चला रहे डॉक्टर कार्दोसो ने भी गर्भपात करवाए हैं. और उन्होंने मरीजों की आय के हिसाब से उनसे फीस ली।

महिलाओं की उन्हीं को मदद

अर्जेन्टीना का महिला संघ ला रेवुएल्टा मांग करता है, "टेक योर रोजरीस आउट ऑफ आर ओवरीज"। कैथोलिक देश में यह एनजीओ गर्भपात को वैध करने की मांग कर रहा है। यह संघ महिलाओं को दवाओं का इस्तेमाल कर गर्भपात की सलाह देता है।

जयपुर में देह व्यापार करते 23 गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के निकट एक गांव में चल रहे वेश्यावृति के अड्डे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। वेश्यावृति अड्डे से 12 युवतियों और 11 युवकों को दबोचा गया। इसके अलावा तीन महिलाओं को दलाली के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। देह व्यापार का ये गोरख धंधा जयपुर के टीलावाला गांव में चल रहा था। जयपुर में देह व्यापार करते 23 गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) डॉ. कर्नल बहादुर सिंह कपूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीलावाला में नट जाति की महिलाओं के वेश्यावृति के अड्डे पर रविवार शाम दबिश दी। दबिश में 12 लड़कियों और 11 युवकों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया किगिरफ्तार युवतियों की उम्र 19 से 26 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मौके से तीन महिला दलालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि टीलावाला गांव में वेश्यावृति का बड़ा अड्डा चल रहा है।

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में नकबजनी को 02 आरोपी गिरफतार



पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में नकबजनी को 02 आरोपी गिरफतार



जैसलमेर  प्रार्थी शम्भुनाथ पुत्र भगवाननाथ निवासी गफुर भटठा जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं गडीसर तालाब के बाहर वाले चौराहे पर केबीन लगा कर मजदूरी करता हूूं। रात्रि को पास के बगीचे मेें एक कमरे में अपनी केबीन का सामान रखकर ताला लगा कर जाता हंू। दिनांक 05.10.2013 को मैने अपनी केबीन व कमरे को सुबह देखा तो उसका ताला टुटा हुआ था व सामान देखा तो एक बडा गैस सलेण्डर, पानी की एक मोटर व लोहे के बाट कोर्इ चोर चुरा कर ले गया है। मैरे द्वारा पता करने पर विनोद उर्फ हनिया, राकेश उर्फ सेठी, शैलेष हरीजन व भोजराज ने उक्त चोरी कर सामान चांदनी को बेचा है। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू की गर्इ। दौराने अनुसंधान नेरश कुमार हैड कानि. मय गठित विशेष टीम द्वारा मुलिजम विनोद उर्फ हनिया पुत्र किशोर कुमार जाति वालिमकी निवासी कल्लू की हटटों गाधी कालोनी जैसलमेर व चांदनी उर्फ नाजनीन पुत्री हाजी संजय खान मुसलमान निवासी गफुर भटठा जैसलमेर को गिरफतार कर उसके कब्जा से पानी की मोटर बरामद कर मुलिजमान को पेश अदालत किया गया। वारदात में शरीक अन्य मुलिजमान की सरगर्मी से विशेेष गठित टीम द्वारा तलाश जारी है। 

जैसलमेर में पुलिस शहीद दिवस।।।शहीदों को शरादांजलि



जैसलमेर में पुलिस शहीद दिवस।।।शहीदों को शरादांजलि




जैसलमेर पुलिस शहीद दिवस होने पर शहीदो को श्रृद्धांजली देने हेतु पुलिस लार्इन जैसलमेर में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर हेमन्त शर्मा की उपसिथति में शहीद दिवस के उपलक्ष पर वर्ष 2013-14 में पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बल में शहीद हुए जवानो को रार्इफलो की फायरिंग कर श्रृद्धांजली अर्पित की गर्इ। पुलिस अधीक्षक द्वारा परैड का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्प चक्र चढाकर शहीदो को श्रृद्धांजली अर्पीत की गर्इ। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं शहीदो के नामो का वाचन किया गया। उक्त कार्यक्रम के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक के अलावा कृष्णचंद यादव अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, सोहनराम वृताधिकारी वृत जैसलमेर, वेदप्रकाश आर.पी.एस. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, शिवलाल प्रभारी अपराध शाखा, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा, तथा रणवीरसिंह हवलदार मेजर पुलिस लार्इन जैसलमेर तथा पुलिस का मुख्यालय पर सिथत समस्त जाब्ता उपसिथत रहा। इनके अलावा पुलिस विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी भी उपसिथत रहे तथा समस्त उपसिथत जाब्ते द्वारा शहीदों को श्रृद्धांजली दी गर्इ। शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लार्इन मैदान में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पौधारोपण किया गया तथा इस उपलक्ष पर जिला पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 11 पुलिस कर्मी चंद्रभान, र्इमरोज, कुलदीप, उगमसिंह, राजेश, सुनिल, राजेन्द्र, जोगाराम, मालाराम, मुकेश एवं तवरसिंह द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णचंद यादव उपसिथत रहे।