मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

रिहाना को अमीरात की मस्जिद में नहीं दिया गया प्रवेश

दुबई। मुसलमानों के दुनिया के सबसे बड़े इबादत स्थानों में से एक शेख जायद शाही मस्जिद के बाहर फोटो खिंचवा रहीं पॉप स्टार रिहाना को मस्जिद में प्रवेश नहीं दिया गया।
रिहाना को अमीरात की मस्जिद में नहीं दिया गया प्रवेश
अधिकारियों के अनुसार बारबाडोस की इस पॉप सिंगर के मस्जिद में प्रवेश करने से पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां गैर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित नहीं है। यह मस्जिद संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में पर्यटकों का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है।
रिहाना को अमीरात की मस्जिद में नहीं दिया गया प्रवेश

रिहाना (25) ने शनिवार को अबु धाबी में अपना कार्यक्रम पेश किया था। रिहाना ने इंस्टाग्राम पर मस्जिद के बाहर की अपनी फोटोज पोस्ट कीं। हालांकि जो फोटोज रिहाना ने ऑनलाइन पोस्ट की हैं उनमें उन्होंने सिर पर स्कार्फ पहना हुआ है लेकिन लगता है यह केवल "सांकेतिक" ही हो। एक पिक्चर में वे पीठ के बल लेटी हैं वहीं एक अन्य में वे हाथों को छाती पर रखें जमीन पर बैठी हुई हैं।


मस्जिद की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है - गायिका बिना अपने परिचय व प्रबंधन को पूर्व सूचना के मस्जिद आई थी। शालीनता के विपरित पोज में फोटो खिंचवाने के बाद रिहाना को मस्जिद में प्रवेश से पहले ही उन्हें जाने के लिए कह दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें