मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

लालगढ़ स्टेशन पर आग, मची अफरातफरी

लालगढ़ स्टेशन पर आग, मची अफरातफरी

बीकानेर। लालगढ रेलवे स्टेशन पर पीडब्ल्यूआई के बाड़े में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग जाने से पुराने स्लीपर व कबाड़ का नीलामी योग्य सामान जलकर राख हो गया। आग किस वजह से लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। दमकलों ने दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी ने अपने स्तर पर आग लगने के कारण की जांच शुरू की है, जबकि रेल प्रशासन जांच टीम गठित करेगा। गहन आबादी का इलाका रामपुरा पास में होने के कारण आग लगते ही अफरातफरी मच गई।

पुलिस नियंत्रण कक्ष को इस हादसे की तत्काल सूचना दी गई। राजकीय रेलवे पुलिस के हेडकांस्टेबल रामसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और नागरिकों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया।

स्टेशन के बाहर पीडब्ल्यूआई के बाड़े में लकड़ी के स्लीपर व पुराना नाकारा सामान पड़ा था। इसमें दोपहर डेढ बजे अचानकआग लगी। इससे राहगीर इधर-उधर भागने लगे। चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। जानकारी के अनुसार इस बाड़े का सामान नीलाम किया जाना था।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार कोई पौने दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलों ने आग को काबू में किया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें