चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सांसद लालू प्रसाद यादव को एक और झटका लगा है, लालू यादव की संसद सदस्यता रद्द हो गई है. वहीं इसी मामले में सजा पाए जेडीयू सांसद जगदीश शर्मा की भी संसद सदस्यता भी रद्द हो गई है.
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नेता रशीद मसूद की राज्यसभा की सदस्यता सोमवार को समाप्त कर दी गई. उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए जाने के कारण ऐसा किया गया.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 जुलाई को इस संबंध में दिए गए एक फैसले के बाद मसूद अयोग्य घोषित किए गए राज्यसभा के पहले सदस्य हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, किसी राजनेता को दो वर्ष से अधिक की सजा वाले अपराध के तहत दोषी पाए जाने पर उसकी संसद सदस्यता तत्काल समाप्त हो जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें