जैसलमेर में पुलिस शहीद दिवस।।।शहीदों को शरादांजलि
जैसलमेर पुलिस शहीद दिवस होने पर शहीदो को श्रृद्धांजली देने हेतु पुलिस लार्इन जैसलमेर में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर हेमन्त शर्मा की उपसिथति में शहीद दिवस के उपलक्ष पर वर्ष 2013-14 में पुलिस एवं अद्र्धसैनिक बल में शहीद हुए जवानो को रार्इफलो की फायरिंग कर श्रृद्धांजली अर्पित की गर्इ। पुलिस अधीक्षक द्वारा परैड का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्प चक्र चढाकर शहीदो को श्रृद्धांजली अर्पीत की गर्इ। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं शहीदो के नामो का वाचन किया गया। उक्त कार्यक्रम के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक के अलावा कृष्णचंद यादव अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, सोहनराम वृताधिकारी वृत जैसलमेर, वेदप्रकाश आर.पी.एस. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, शिवलाल प्रभारी अपराध शाखा, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा, तथा रणवीरसिंह हवलदार मेजर पुलिस लार्इन जैसलमेर तथा पुलिस का मुख्यालय पर सिथत समस्त जाब्ता उपसिथत रहा। इनके अलावा पुलिस विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी भी उपसिथत रहे तथा समस्त उपसिथत जाब्ते द्वारा शहीदों को श्रृद्धांजली दी गर्इ। शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लार्इन मैदान में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पौधारोपण किया गया तथा इस उपलक्ष पर जिला पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 11 पुलिस कर्मी चंद्रभान, र्इमरोज, कुलदीप, उगमसिंह, राजेश, सुनिल, राजेन्द्र, जोगाराम, मालाराम, मुकेश एवं तवरसिंह द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णचंद यादव उपसिथत रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें