सोमवार, 21 अक्तूबर 2013

फेसबुक स्टेटस अपडेट करने में दिक्कत

फेसबुक स्टेटस अपडेट करने में दिक्कत

जयपुर। अगर फेसबुक के इस्तेमाल में आपको समस्या आ रही है तो आप अकेले नहीं है। दुनिया भर में पिछले कई घंटो से फेसबुक अपने यूजर को परेशान कर रहा है। यूजर अपने फेसबुक पर स्टेटस अपडेट नहीं कर पा रहे हैं। यह समस्या सिर्फ भारत ही नहीं कई देशों में आई है।

किसी प्रकार का स्टेटस अपडेट करने या कोई फोटो अपलोड करने पर "एरर" का मैसेज आ रहा है। इसके साथ ही कोई भी यूजर ना किसी पोस्ट को लाइक कर पा रहा है और ना ही किसी पोस्ट पर कमेंट कर पा रहे है। इसके साथ-साथ चैट और मैसेज सर्विस भी यूजर को कभी-कभी धोखा दे जा रही है।

यह समस्या फेसबुक के यूजर को सोमवार की सुबह से ही हो रही है।

स्टेटस अपडेड करने पर एरर के रूप में "आपके स्टेटस को अपडेट करने में समस्या आ रही है, कुछ देर बाद कोशिश करें।"

फेसबुक पर इस तरह की समस्या पहले भी आ चुकी हैं लेकिन ऎसा पहली बार हुआ है कि दुनिया भर के यूजर एक साथ प्रभावित हुए हों।

फेसबुक पर इस समस्या के आने के बाद लोग टि्वटर का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा है कि "फेसबुक में आई खराबी से या तो लोगों के पास काम करने का समय बढ़ जाएगा या फिर लोग हर घड़ी ये देखने में व्यस्त हो गाएंगे कि फेसबुक काम कर रहा है या नहीं।"

फेसबुक ने फिलहाल इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें