सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में नकबजनी को 02 आरोपी गिरफतार



पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में नकबजनी को 02 आरोपी गिरफतार



जैसलमेर  प्रार्थी शम्भुनाथ पुत्र भगवाननाथ निवासी गफुर भटठा जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं गडीसर तालाब के बाहर वाले चौराहे पर केबीन लगा कर मजदूरी करता हूूं। रात्रि को पास के बगीचे मेें एक कमरे में अपनी केबीन का सामान रखकर ताला लगा कर जाता हंू। दिनांक 05.10.2013 को मैने अपनी केबीन व कमरे को सुबह देखा तो उसका ताला टुटा हुआ था व सामान देखा तो एक बडा गैस सलेण्डर, पानी की एक मोटर व लोहे के बाट कोर्इ चोर चुरा कर ले गया है। मैरे द्वारा पता करने पर विनोद उर्फ हनिया, राकेश उर्फ सेठी, शैलेष हरीजन व भोजराज ने उक्त चोरी कर सामान चांदनी को बेचा है। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू की गर्इ। दौराने अनुसंधान नेरश कुमार हैड कानि. मय गठित विशेष टीम द्वारा मुलिजम विनोद उर्फ हनिया पुत्र किशोर कुमार जाति वालिमकी निवासी कल्लू की हटटों गाधी कालोनी जैसलमेर व चांदनी उर्फ नाजनीन पुत्री हाजी संजय खान मुसलमान निवासी गफुर भटठा जैसलमेर को गिरफतार कर उसके कब्जा से पानी की मोटर बरामद कर मुलिजमान को पेश अदालत किया गया। वारदात में शरीक अन्य मुलिजमान की सरगर्मी से विशेेष गठित टीम द्वारा तलाश जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें